प्रतीक्षा की घड़ियाँ खत्म हुईं, ब्लॉग के ऊपर छाए घने बादल बरस गए हैं, सोंधी खुशबू और सतरंगे इंद्रधनुष के साथ ये ब्लॉग बुलेटिन आपके सामने है । एहसासों की नदी एहसासों के समंदर से मिलने को आतुर है - लेखक और पाठक की अविस्मरणीय यात्रा शुरू हो गई है अपने साहित्यिक पड़ाव के लिए ।
शंखनाद के साथ आप सबका स्वागत है ।...
मन पाए विश्राम जहाँ
अनीता निहलानी का एक जाना माना ब्लॉग है। उनकी एक सशक्त कविता के साथ हम आज से चलनेवाली प्रतियोगिता का आरम्भ करते हैं।
कितना नीर बहा अम्बर से
कितने कुसुम उगे उपवन में,
बिना खिले ही दफन हो गयीं
कितनी मुस्कानें अंतर में !
कितनी धूप छुए बिन गुजरी
कितना गगन न आया हिस्से,
मुंदे नयन रहे कर्ण अनसुने
बुन सकते थे कितने किस्से !
कितने दिवस डाकिया लाया
कहाँ खो गये बिन बाँचे ही,
कितनी रातें सूनी बीतीं
कल के स्वप्न बिना देखे ही !
नहीं किसी की राह देखता
समय अश्व दौड़े जाता है,
कोई कान धरे न उस पर
सुमधुर गीत रचे जाता है !
कितने कुसुम उगे उपवन में,
बिना खिले ही दफन हो गयीं
कितनी मुस्कानें अंतर में !
कितनी धूप छुए बिन गुजरी
कितना गगन न आया हिस्से,
मुंदे नयन रहे कर्ण अनसुने
बुन सकते थे कितने किस्से !
कितने दिवस डाकिया लाया
कहाँ खो गये बिन बाँचे ही,
कितनी रातें सूनी बीतीं
कल के स्वप्न बिना देखे ही !
नहीं किसी की राह देखता
समय अश्व दौड़े जाता है,
कोई कान धरे न उस पर
सुमधुर गीत रचे जाता है !
30 टिप्पणियाँ:
वाह ........बढ़िया शुरुआत ..........सराहनीय प्रयास
बहुत समय बाद अनिता जी को पढ़ा । आभार इस अवसर के लिए ।
बेहतरीन बहुत बढ़िया
बहुत सुंदर
बहुत श्रेष्ठ रचना।
वाह! पुराने दिन लौटा लाया ब्लॉग बुलेटिन...प्रारम्भ शानदार कविता से।
वाह! पुराने दिन लौटा लाया ब्लॉग बुलेटिन...प्रारम्भ शानदार कविता से।
ब्लॉग बुलेटिन के इस आयोजन का आरंभ 'मन पाए विश्राम जहाँ से' होगा, इसकी तो मैंने कल्पना भी नहीं की थी, इस अनुपम सौगात के लिए बहुत बहुत आभार रश्मिप्रभाा जी !
अच्छी शुरुआत.
रश्मि जी बहुत उम्दा प्रयास है . आपको ढेरो शुभकामनाएं . अनीता जी पुरानी ब्लोगर हैं . कविता भी अच्छी है
ढेरो शुभकामनाएं....प्रारम्भ शानदार कविता से
बहुत खूब दीदी . शुभारम्भ अच्छी रचना से . अनीता जी जितनी सहृदया और संवेदनशील रचनाकार हैं उससे कहीं बड़ी पाठक हैं . वे दूसरों की रचनाएं पूरे ध्यान से पढ़तीं हैं और टिप्पणी करतीं हैं .
व्वाहहहह...
शानदार शुरुआत..
बहुत सुन्दर , संग्रहणीय रचना ।
अशेष शुभकामनाएँ
अहा! सुन्दर शुरुआत... शुभकामनाएं
मैं अनिताजी के लेख नियमित रूप से पढ़ती हूँ। जीवन के प्रति उनके व्यापक दृष्टिकोण ने मेरा मन मोह लिया है।
सुंदर।
अनीता जी को पढ़ना सदैव एक अत्यंत सुखद अनुभूति है ! बहुत सुन्दर रचना से शुभारम्भ ! हार्दिक शुभकामनाएं !
आप के चयन पर तो कभी किसी को कोई भी संदेह नहीं रहा है ... हर बार आप ब्लॉग जगत के इस सागर से अनमोल मोती चुन लाती हो |
आप की इस लगन को सादर नमन |
ब्लॉग बुलिटेन-ब्लॉग रत्न सम्मान प्रतियोगिता 2019 के सभी प्रतिभागियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं |
अनीता जी निरंतर ब्लॉग पर लिखती रहती हैं और मैं तो उनके ब्लॉग पर अक्सर जा कर प्रेरणा लेता हूँ उनकी चमत्कारी लेखनी से ... दार्शनिक पक्ष को बाखूबी अपनी लेखनी से लिखना उनका एक उज्वल पक्ष है ... बहुत शुभकामनायें ...
आप सभी का हृदय से आभार !
बेहद सराहनीय प्रयास ... और उस पर अनीता जी की बेजोड़ रचना ...अद्भुद संगम
अनंत शुभकामनाएं
🙏🏻🙏🏻 सादर
अनीता जी की कविताएँ एक सरस बहाव लिये होती हैं और इनके समस्त आलेख एक कविता का फ्लेवर लिये हुये. अध्यात्म के सुगंध से सुवासित इनकी प्रतिनिधि रचना के लिये मेरा साधुवाद! मेरी विलम्बित उपस्थिति की क्षमा याचना सहित!
बेहद सराहनीय पहल बहुत सुंदर प्रस्तुति
शानदार शुभारंभ.... सराहनीय पहल
बहुत सुंदर शुरुआत ...सुंदर रचना👌👌
वाह, जवाब नहीं। बहुत सुन्दर कविता।
आप सभी का हृदय से आभार !
एक टिप्पणी भेजें
बुलेटिन में हम ब्लॉग जगत की तमाम गतिविधियों ,लिखा पढी , कहा सुनी , कही अनकही , बहस -विमर्श , सब लेकर आए हैं , ये एक सूत्र भर है उन पोस्टों तक आपको पहुंचाने का जो बुलेटिन लगाने वाले की नज़र में आए , यदि ये आपको कमाल की पोस्टों तक ले जाता है तो हमारा श्रम सफ़ल हुआ । आने का शुक्रिया ... एक और बात आजकल गूगल पर कुछ समस्या के चलते आप की टिप्पणीयां कभी कभी तुरंत न छप कर स्पैम मे जा रही है ... तो चिंतित न हो थोड़ी देर से सही पर आप की टिप्पणी छपेगी जरूर!