Subscribe:

Ads 468x60px

कुल पेज दृश्य

क्रिसमस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
क्रिसमस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 25 दिसंबर 2017

ब्लॉग बुलेटिन - क्रिसमस डे और प्रकाश उत्सव पर्व की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएँ

सभी ब्लॉगर मित्रों को मेरा सादर नमस्कार।

क्रिसमस डे और प्रकाश उत्सव के लिए इमेज परिणाम
गुरु गोविन्द सिंह जयंती गुरु गोविन्द सिंह की याद में मनायी जाती है। गुरु गोविंद सिंह सिक्खों के दसवें व अंतिम गुरु माने जाते थे, और सिक्खों के सैनिक संगति, ख़ालसा के सृजन के लिए प्रसिद्ध थे। गुरु गोविन्द सिंह जयंती नानकशाही कैलेंडर के अनुसार मनाई जाती है।


क्रिसमस डे और प्रकाश उत्सव के लिए इमेज परिणाम
क्रिसमस अथवा बड़ा दिन ईसा मसीह के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व है। यह प्रत्येक वर्ष 25 दिसम्बर को मनाया जाता है और इस दिन लगभग संपूर्ण विश्व में अवकाश रहता है। क्रिसमस से 12 दिन के उत्सव 'क्रिसमसटाइड' की भी शुरुआत होती है। क्रिसमस शब्‍द का जन्‍म क्राईस्‍टेस माइसे अथवा क्राइस्‍टस् मास शब्‍द से हुआ है। ऐसा अनुमान है कि पहला क्रिसमस रोम में 336 ई. में मनाया गया था। यह प्रभु के पुत्र जीसस क्राइस्‍ट के जन्‍म दिन को याद करने के लिए पूरे विश्‍व में 25 दिसंबर को मनाया जाता है। यह ईसाइयों के सबसे महत्त्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। इस दिन भारत व अधिकांश अन्‍य देशों में सार्वजनिक अवकाश रहता है।



आप सभी को क्रिसमस डे और प्रकाश उत्सव पर्व की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएँ। 


~ आज की बुलेटिन कड़ियाँ ~













आज की बुलेटिन में बस इतना ही कल फिर मिलेंगे तब तक के लिए शुभरात्रि। सादर ... अभिनन्दन।। 

बुधवार, 25 दिसंबर 2013

मैरी क्रिसमस एंड हैप्पी ब्लॉगिंग टू यू




दिल्ली में सर्दी और गर्मी दोनों ही अचानक बढ गई है । राजधानी है सो कभी अपराध से , कभी किसी फ़ैसले से , तो कभी किसी सियासी उठापटक से यूं ही तापमान बदलती रहती है । लेकिन इस बीच ये उहापोह वाली स्थिति कुछ ज्यादा ही लंबी हो उठी है । ऐसे में जबकि आज ईसाई धर्म का सबसे प्रमुख त्यौहार क्रिसमस साल को फ़ेयरवेल पार्टी देने पहुंचता है  व पश्चिमी जगत में कहा जाए तो वार्षिक छुट्टियों का आगाज़ होता है आज के दिन से , आज से ही इस साले के डूबने और नए साल के उगने की उलटी गिनती शुरू हो जाती है । वर्ष २०१३ भी अब बीतने के कगार पर है , और पिछले अन्य सभी सालों की तरह ही भारी उलट पुलट के साथ ही हम नए साल में प्रवेश करने जा रहे हैं । आप सबकि क्रिसमस की बधाइयां और शुभकामनाएं और नए वर्ष के लिए भी अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं .......

आइए अब आपको कुछ चुनिंदा पोस्टों के लिंक यहां चुटीले सूत्रों के साथ दिखाते हैं , बांचिए एक एक पर पहुंच के



केजरीवाल एक बार 'OMG' जरूर देखें :
सरकार बनाने से पहले या बाद में :)


घर से माल कमाने निकले , रंग बदलते "गंदे लोग" :
गाते हुए कि अब करूंगा "गंदी बात , गंदी गंदी गंदी बात " :)


बिना दवाओं के भी कम कर सकते हैं उच्च रक्तचाप :
मन को हो न कोई क्लेश, न तन को ही होने पाए संताप

चलो अब ये सलीब भी उतार दें :
पहले किसी मसीह की गर्दन तो उधार लें

तुम न जाने किस जहां मे खो गए :
कभी हम तुम हुए कभी हम तुम ही हो गए

पगडंडी :
पर लिखी गई पोस्ट

जाने कैसा मेरा मुझसे लिज़लिज़ा नाता है :
हमें तो अंदाज़े बयां ये मन को खूब भाता है

हृदय का रिक्त है फ़िर एक कोना :
जैसे कि होकर भी नहीं है होना

अंतिम प्यार हूं :
स्पष्ट इकरार हूं

दर्द -हमदर्द :
सुर्ख और ज़र्द

तेरी राह में :
कोई स्पीडब्रेकर न आने पाए

वो सुबह  दीजीए :
फ़िर चाय पीजीए :)

वो खाली पन्ने :
फ़ौरन भर डालो :)

ड्रोन आएगा, डाक लाएगा :
पप्पू पेजर कहां जाएगा :)

कोई घर तोड रहा है तो कोई कर रहा है सरेआम अपमान :
हाय रे इंसान अब तक नादान

और अब काजल भाई का सन्नाट कार्टून ........


लेखागार