Subscribe:

Ads 468x60px

कुल पेज दृश्य

बुधवार, 25 सितंबर 2019

बिना किसी जीत हार के




कमी न तुममें थी
न मुझमें थी,
और शायद कमी तुझमें भी थी,
मुझमें भी थी ...
कटु शब्द तुमने भी कहे,
हमने भी कहे,
मेरी नज़रों से तुम गलत थे,
तुम्हारी नज़रों से हम !
बना रहा एक फासला,
न तुम झुके,
न हम - 
शिकायतें दूर भी हों तो कैसे ?
आओ, चुपचाप ही सही,
कुछ दूर साथ चलें,
मुमकिन है थकान भरे पल में,
तुम मुझे पानी दो
मैं तुम्हें ...
बिना किसी जीत-हार के,
बातों का एक सिलसिला शुरू हो जाए ।

रश्मि प्रभा 


एक ब्लॉग लिंक उठाती हूँ और उसके कुछ कमरों से गुजरती हूँ आपको साथ लेकर, शायद इसी बहाने रुके कदम,फिर चल पड़े -

    प्रदीपिका सारस्वत

इनफ़िडल




तन तंबूरा तार मन...




इसके बाद आप इन्हें पढ़िए और कहिये और लिखें 

गुरुवार, 5 सितंबर 2019

कुछ भी शाश्वत नहीं




कुछ भी शाश्वत नहीं, तो जब तक जीवन है, अपनी एक पहचान बनाइये । परिवर्तन जीवन चक्र का सत्य है, लेकिन इस सत्य में अपनी जिद, अपनी नफरत का मसालेदार तड़का लगाना उचित नहीं । क्योंकि, "ज़िन्दगी के सफ़र में गुजर जाते हैं जो मुकाम, वो फिर नहीं आते"
इस गाने की पूरी पंक्तियों पर गौर कीजिए, सोचिए और जो भी निर्णय लीजिये, उस पर अमल कीजिये । वक़्त हाथ से फिसल जाए, तब रोने का कोई औचित्य नहीं ।

 
#अमेज़न
-----------
एक दिन हम भी जल जाएंगे
जैसे जला एक पूरा जंगल
या सोचो जल गया पृथ्वी का फेफड़ा
ये आग
आपदा कम
एक हत्या का रूप ज्यादा थी
ईश्वर बचा सकते थे
सब
पर, उस दौरान वो लिबास बदल रहे थे
जून में अक्सर पहाड़ी लोग
अधूरी सुलगी बीड़ी जंगलों
में फेंकते हैं
और पैर से मसलना भूल जाते हैं
फैलती है ऐसे ही आग और
डांड बीड़ी से भी तेज सुलगते हैं
मुझे लगता है ईश्वर भी बीड़ी पीता है
उसने ही छोड़ी होगी अधूरी सुलगी
बीड़ी अमेज़न के जंगल मे,
अपने नए लिबास को निहारते हुए
आजकी कविता मेरे प्रिय गुरु विवेक श्रीवास्तव को समर्पित

होस्टल की एक खिड़की और दोस्तयोवस्की।
जब शिक्षक, शिक्षक ही नहीं अभिभावक की भी भूमिका निभाते थे।
खिड़की पर बैठे देख वार्डन डांटती थी -" किसी ने बताया नहीं क्या? लड़कियाँ खिड़की पर नहीं बैठतीं, कमर में ठंड लग जाती है"
कम गर्म पहने होस्टल से निकलो तो डेस्क पर बैठी बाबूश्का चिल्लाकर वापस कमरे में भेज देती-"ठीक से कपड़े पहनकर बाहर जाओ"
कॉलेज की कैंटीन की लाइन में कोई टीचर आगे पीछे होती तो एक प्लेट में कुछ छोटा सा देखकर कहती -" स्टूडेंट्स को ठीक से खाना चाहिए वरना पढ़ाई कैसे करोगे? और परोसने वाली को कहती इसे एक चिकन का पीस दो, पैसे मैं दूंगी"
वह दौर और वह जगह पढ़ाने की ही नहीं सिखाने की भी थी- जीवन भी, जीवन मूल्य भी और दुनियादारी भी।
उन कच्चे-पक्के दिनों में जिसने भी जो कुछ भी सिखाया, पढ़ाया, मुझे "मैं" बनाया, सबका शुक्रिया 🙏
#येउनदिनोंकीबातहै

बुधवार, 4 सितंबर 2019

समय को अर्थ दो




समय को अर्थ नहीं दोगे तो निःसंदेह, समय तुमको निरर्थक कर देगा।  अब तुम भाग्य को कोसो या जाप करवाओ  ... समय को अर्थ दोगे तभी अर्थ पाओगे।
समय चमत्कार करता है, पर ऐसा भी नहीं कि तुम कर्तव्यहीन होकर चमत्कार की आशा करोगे और समय सुन लेगा।  व्यर्थ के मोह से समय नहीं जकड़ा होता है, वह कब मिज़ाज़ बदल ले - कोई नहीं जानता।  
गणपति आसानी से विघ्न दूर करें, इसके लिए अपने ज्ञान का,संयम का द्वार खोलिये और ह्रदय,मस्तिष्क नाद कीजिये 
गणपति बप्पा मोरया 


मंगलवार, 3 सितंबर 2019

विघ्नहर्ता विघ्न हर ही लेते हैं


आज जो हम हैं, यह पहले नहीं था ! पहले हम कम शिक्षित थे तो सबकुछ प्राकृतिक था।  कोई प्रदूषण नहीं, सबकुछ सहज, सरल।  देवी-देवताओं का प्राकृतिक वजूद था।  जैसे-जैसे मनुष्य शिक्षित हुआ, कृत्रिमता का साम्राज्य छाने लगा।  पहले राजाओं में युद्ध होते थे, देव-असुरों में युद्ध होते थे, अब तो युद्ध ही युद्ध है।   ... फिर भी, सभी देवी-देवता उनके लिए धरती पर आते हैं।  अभी गौरीनंदन गणेश अपनी मूषक सवारी से आये हैं उनके लिए,जो करबद्ध खड़े हैं और कह रहे हैं, "विघ्न हमारा दूर करो तुम"
यह सुनकर गौरीनंदन विघ्न हर ही लेते हैं  ... जैसे विपदाओं से,बाधाओं से लड़कर हम बुलेटिन लेकर आ ही जाते हैं,गणपति खोई हुई खुशियाँ ले आते हैं -




लेखागार