Subscribe:

Ads 468x60px

कुल पेज दृश्य

दारा सिंह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
दारा सिंह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 12 जुलाई 2013

रुस्तम ए हिन्द स्व ॰ दारा सिंह जी की पहली बरसी - ब्लॉग बुलेटिन

प्रिय ब्लॉगर मित्रों ,
प्रणाम !

आज रुस्तम ए हिन्द स्व ॰ दारा सिंह जी की पहली बरसी है ... पिछले साल आज ही के दिन उनका लंबी बीमारी के बाद निधन हुआ था !

इंडिया के आयरन मैन
गौरतलब है कि कई दिनों तक अभिनेता महाबली दारा सिंह जी जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद गुरुवार १२ जुलाई २०१२ की सुबह 7.30 बजे दुनिया से चल बसे। वह काफी दिनों तक मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए कई दिनों तक उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा था। डाक्टरों ने बताया था कि उनके खून में ऑक्सीजन की भारी कमी थी। उनके गांव के गुरुद्वारे में उनकी सलामती की अरदास की जा रही थी। पूरे देश ने उनकी सलामती की दुआएं मांगी। रामायण में हनुमान बनकर भगवान लक्ष्मण के लिए संजीवनी बूटी लाने वाले दारा सिंह जी अपने असल जिंदगी में मौत से नहीं लड़ पाए। ताकत के इस प्रतीक को जो बीमारी हुई थी उसे क्रॉनिक इन्फ्लेमेटरी डेमीलीटेटिंग पॉलीन्यूरोपैथी के नाम से जाना जाता है। कुश्ती की दुनिया में देश विदेश में अपनी कामयाबी का लोहा मनवाने वाले दारा सिंह जी ने 1962 में हिंदी फिल्मों से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। पहलवानी से पहचान तो मिली ही थी, लेकिन रामायण सीरियल में हनुमान के किरदार ने दारा सिंह जी को हिंदुस्तान के दिलों में बसा दिया था।
अखाड़े से फिल्मी दुनिया का सफर
अखाड़े से फिल्मी दुनिया तक का सफर दारा सिंह जी के लिए काफी चुनौती भरा रहा। दारा सिंह रंधावा का जन्म 19 नवंबर 1928 को पंजाब के अमृतसर के धरमूचक गांव में बलवंत कौर और सूरत सिंह रंधावा के घर हुआ था।

जार्ज गारडियांको को हराकर बने विश्व चैंपियन
दारा सिंह जी अपने जमाने के विश्व प्रसिद्ध फ्रीस्टाइल पहलवान थे। उन्होंने 1959 में विश्व चैंपियन जार्ज गारडियांको को कोलकाता में कामनवेल्थ खेल में हराकर विश्व चैंपियनशिप का खिताब हासिल किया। साठ के दशक में पूरे भारत में उनकी फ्री स्टाइल कुश्तियों का बोलबाला रहा। दारा सिंह जी ने अपने घर से ही कुश्ती की शुरूआत की थी।
भारतीय कुश्ती को दिलाई पहचान
दारा सिंह जी और उनके छोटे भाई सरदारा सिंह ने मिलकर पहलवानी शुरू कर दी और धीरे-धीरे गांव के दंगलों से लेकर शहरों में कुश्तियां जीतकर अपने गांव का नाम रोशन करना शुरू कर दिया और भारत में अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश में जुट गए थे।
सिंगापुर से लौटकर बने चैंपियन
1947 में दारा सिंह जी सिंगापुर चले गए। वहां रहते हुए उन्होंने भारतीय स्टाइल की कुश्ती में मलेशियाई चैंपियन तरलोक सिंह को पराजित कर कुआलालंपुर में मलेशियाई कुश्ती चैंपियनशिप जीती थी। उसके बाद उनका विजयी रथ अन्य देशों की ओर चल पड़ा और एक पेशेवर पहलवान के रूप में सभी देशों में अपनी धाक जमाकर वे 1952 में भारत लौट आए। भारत आकर सन 1954 में वे भारतीय कुश्ती चैंपियन बने थे।
अपराजेय रहे दारा सिंह जी
उसके बाद उन्होंने कॉमनवेल्थ देशों का दौरा किया और विश्व चैंपियन किंगकाग को परास्त कर दिया था। दारा सिंह जी ने उन सभी देशों का एक-एक करके दौरा किया जहां फ्रीस्टाइल कुश्तियां लड़ी जाती थीं। आखिरकार अमेरिका के विश्व चैंपियन लाऊ थेज को 29 मई 1968 को पराजित कर फ्रीस्टाइल कुश्ती के विश्व चैंपियन बन गए। 1983 में उन्होंने अपराजेय पहलवान के रूप में कुश्ती से संन्यास ले लिया।
दारा सिंह जी का प्रेम
जब दारा सिंह जी ने पहलवानी के क्षेत्र में अपार लोकप्रियता प्राप्त कर ली तभी उन्हें अपनी पसंद की लड़की सुरजीत कौर मिल गई। आज दारा सिंह जी के भरे-पूरे परिवार में तीन बेटियां और दो बेटे हैं। दारा सिंह ने अपने समय की मशहूर अदाकारा मुमताज के साथ हिंदी की स्टंट फिल्मों में प्रवेश किया और कई फिल्मों में अभिनेता बने। यही नहीं कई फिल्मों में वह निर्देशक व निर्माता भी बने।
हनुमान बन बटोरी लोकप्रियता
उन्हें टीवी धारावाहिक रामायण में हनुमानजी के अभिनय से अपार लोकप्रियता मिली जिसके परिणाम स्वरूप भाजपा ने उन्हें राज्यसभा की सदस्यता भी प्रदान की। उन्होंने कई फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए थे। वर्ष 2007 में आई जब वी मेट उनकी आखिरी फिल्म थी। वर्ष 2002 में शरारत, 2001 में फर्ज, 2000 में दुल्हन हम ले जाएंगे, कल हो ना हो, 1999 में ज़ुल्मी, 1999 में दिल्लगी और इस तरह से अन्य कई फिल्में। लेकिन वर्ष 1976 में आई रामायण में जय बजरंग बली, हनुमानजी का किरदार निभाकर लाखों दिलों को जीत लिया था।


सादर आपका 
===========================

गुरुवार, 12 जुलाई 2012

नहीं रहे दारा सिंह ... ब्लॉग बुलेटिन

मित्रो आज का दिन मेरे लिए बहुत खास बन गया है ... पर दिन की शुरुआत बहुत बुरी हुई थी ... जब दारा सिंह जी के निधन का समाचार मिला | मैं हमेशा से ही उनका फैन रहा हूँ !
पिछले काफी अरसे से मैं एक बढ़िया जॉब ढूंढ रहा था ... सो आज मुझे मिल गयी ... सोमवार से जॉइन करना है ... आप सब का आशीर्वाद चाहिए होगा ! पर मेरी इस खुशी के पीछे आज एक छोटा सा दर्द भी है  ... दर्द है अब नियमित न रह पाने का ... पर भरोसा रखिए एक बार वहाँ जमते ही मैं फिर हाजिर हो जायुंगा आप सब का प्यार पाने और आप सब को नई नई पोस्टो तक ले जाने के लिए ... आज फिलहाल कुछ पोस्टें पेश है पर सिर्फ उनके लिंक ही दे पाया हूँ ... माफ कीजिएगा !

जैक एग्यूरो की कविता

Cinderella Fairy Tale

 सद्बुद्धि

 अरे...अरे...मैं गिर पड़ा.....

 बुनियाद...

 नज्म

 अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता ही नहीं, विश्वसनीयता भी ज़रूरी

 आज की हलचल में ---- रात बरसता रहा चाँद बूंद बूंद

 सना नना सायँ सायँ... पुरवा करत अठखेली...ब्लॉग4वार्ता....संध्या शर्मा

 फेरारी की सवारी : ताजगी से भरी हुई एक फिल्म
 हरियाया ये विरही सावन धीरज से श्रृंगार करो ......

 अन्धकासुर

बाबा भोलेनाथ का दर्शन

बेबसी का दर्शन

बूंद बूंद रिसती ज़िंदगी

http://lamhon-ke-jharokhe-se.blogspot.in/2012/07/blog-post_11.html
सूना पड़ा है तेरी आवाज़ का सिरा...

http://lamhon-ka-safar.blogspot.com/2012/07/blog-post.html
जीवन शास्त्र... 

http://neerajjaatji.blogspot.com/2012/07/kirti-glacier.html
Kirti Glacier कीर्ति ग्लेशियर

http://mallar.wordpress.com
जामिया मस्ज़िद (श्रीनगर)
-सावन के इस मौसम में -

बिहार के कुलपतियों की नियुक्ति में धांधली. -

अंत मे :- 
दारा सिंह (19 November 1928-12 July 2012)
रुस्तम ए हिन्द दारा सिंह जी को पूरी ब्लॉग बुलेटिन टीम और आप सब की ओर से शत शत नमन और हार्दिक विनम्र श्रद्धांजलि !

लेखागार