ब्लॉग बुलेटिन, इसकी नींव डाली थी जाने-माने ब्लॉगर अजय कुमार झा जी शिवम मिश्रा जी और देव कुमार झा जी ने, और मील के पत्थर बने इनके साथ
सलिल वर्मा जी
वाणी गीत जी
कुमारेन्द्र सिंह सेंगर जी
हर्षवर्धन श्रीवास्तव जी
और
रश्मि प्रभा यानी मैं।
रश्मि प्रभा यानी मैं।
इस टीम की हमेशा कोशिश रही है, कुछ नया करने की, जिससे अधिक से अधिक ब्लॉग,ब्लॉगर को जोड़ा जा सके, उन्हें एक साहित्यिक सम्मान दिया जा सके, जैसे -
प्रतिभाओं की कमी नहीं - एक वार्षिक अवलोकन।
शुरू में इन प्रतिभाओं की पुस्तक भी निकली थी, लेकिन जीवन की आपाधापी में बहुत लोग इससे रूबरू नहीं हो पाए, और हमें ऑनलाइन ही खुद को समेटना पड़ा।
हम ब्लॉग के दिनों को न भूले हैं, न भूलेंगे, न भूलने देंगे। यह हम सबका पहला साहित्यिक प्लेटफॉर्म है। हम सब हनुमान बन संजीवनी बूटी लाते रहें, तो तय है कि यह प्लेटफॉर्म कभी सूना नहीं होगा।
अर्धवार्षिक समय में हमने तय किया है कि हम कहानी,कविता की एक स्वस्थ प्रतियोगिता आयोजित करेंगे।
कहानी वर्ग में कहानी और लघुकथा
काव्य विधा में कविता और ग़ज़ल
उभरते ब्लॉगर में महिला व पुरूष
और
एक ब्लॉगर ऑफ दा ईयर
आप अपनी जो भी रचना शामिल करना चाहें, उसका ब्लॉग लिंक हमें भेजें, नीचे दिये ईमेल पर ...
लाइक्स, कमेंट्स का बंधन नहीं, बुलेटिन टीम चयन करेगी।
हम उसे 24 जून से 24 जुलाई तक शामिल करेंगे। अर्थात प्रतियोगिता 24 जून से 24 जुलाई तक चलेगी।
सिर्फ एक रचना अपनी या अपने परिचित की भेजें यानी ब्लॉग लिंक। पुरस्कार ब्लॉग बुलेटिन की तरफ से दिसम्बर माह में आयोजित होने वाले वार्षिक अवलोकन के समय दिए जायेंगे।
अंतिम निर्णय निर्णायक मंडल का होगा।
तो, अविलम्ब इस प्रतियोगिता में शरीक हों
~~~~~~~~~~~~~~~~~
13 टिप्पणियाँ:
अनूठा प्रयास। शुभकामनाएं।
बहुत अच्छी योजना .
प्रकाशित रचनाएं भी प्रतियोगिता के लिए स्वीकार होगीं क्या |
बेहतरीन
सार्थक एवं सराहनीय पहल ! हार्दिक शुभकामनाएं !
सार्थक और सारहनीय पहल हार्दिक शुभामनाएं
मुझे पूरी उम्मीद है कि सभी ब्लॉगर बंधु इस प्रतियोगिता में पूरे जोश के साथ हिस्सा लेंगे |
सभी को हार्दिक शुभकामनाएं |
सुन्दर बुलेटिन प्रस्तुति
सादर
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति। और आयोजन को लेकर आपके प्रयास को साधुवाद। राजीव उपाध्याय
हम क्या सहयोग कर सकते हैं जी
हमारे लायक सेवा बताएं
क्या करना है हमें
चहल-पहल बनी रहे !
कलम कथा कहती रहे !
बातचीत चलती रहे !
मेल-मिलाप बढ़ता रहे !
अच्छी शुरुआत !
एक टिप्पणी भेजें
बुलेटिन में हम ब्लॉग जगत की तमाम गतिविधियों ,लिखा पढी , कहा सुनी , कही अनकही , बहस -विमर्श , सब लेकर आए हैं , ये एक सूत्र भर है उन पोस्टों तक आपको पहुंचाने का जो बुलेटिन लगाने वाले की नज़र में आए , यदि ये आपको कमाल की पोस्टों तक ले जाता है तो हमारा श्रम सफ़ल हुआ । आने का शुक्रिया ... एक और बात आजकल गूगल पर कुछ समस्या के चलते आप की टिप्पणीयां कभी कभी तुरंत न छप कर स्पैम मे जा रही है ... तो चिंतित न हो थोड़ी देर से सही पर आप की टिप्पणी छपेगी जरूर!