प्रिय ब्लॉगर मित्रो ,
प्रणाम !
आजकल भारत के अधिकतर राज्यों में प्रचंड गर्मी का प्रकोप है इस
मौसम में डायरिया, डीसेंट्री , टाइफाइड, पीलिया और हैजा जैसे संक्रामक
रोग बच्चों को आसानी से अपनी चपेट में ले लेते है। आजकल का तापमान व
आर्द्रता इन बीमारियों के कीटाणुओं के पनपने व फैलने के लिए उपयुक्त होती
है।
गर्मी से होने वाली एक और
गंभीर समस्या है लू लग जाना यानी 'हीट स्ट्रोक'। इससे बच्चे को तेज बुखार,
उल्टी, पेशाब में कमी, चिड़चिड़ापन जैसे लक्षण हो जाते है।
- बच्चों को फिल्टर्ड और उबला पानी ही दें। ध्यान रहे, इस मौसम में होने वाले संक्रमण का मुख्य कारण गंदा पानी ही होता है।
- जहां तक हो सके, बच्चों को ताजा खाना ही खिलाएं, बासी भोजन के उपयोग से बचें।
- बाजार के कटे फल, खुले खा- पदार्थ आदि कदापि बच्चों को न दें।
- शौचालय के बाद और भोजन से पहले बच्चों को साबुन से हाथ धोने की आदत डालें।
- धूप में निकलने से पहले बच्चे का शरीर भली-भांति ढक लें। कॉटन के कपड़ों का प्रयोग करे, तेज धूप में निकलने से परहेज करे।
- बच्चे को थोड़ी-थोड़ी देर में कुछ खाने को देती रहे। साथ ही पर्याप्त मात्रा में पानी, शिकंजी, जलजीरा, पना आदि भी दें।
- ध्यान रखें कि धूप से आने के बाद बच्चा ए.सी. या कूलर के सामने ठंडे वातावरण में तुरंत न जाए। वातावरण में गर्मी-सर्दी का यही बदलाव बच्चे के लिए हानिकारक होता है।
- डायरिया आदि संक्रामक रोग या हीट स्ट्रोक होने की स्थिति में बच्चे को ओआरएस का घोल अवश्य दें और आसपास का वातावरण ठंडा रखें। अधिक परेशानी होने पर बालरोग विशेषज्ञ की सलाह लें।
अब चलते है आज की ब्लॉग बुलेटिन की ओर ...
सादर आपका
------------------------------------------------------
ब्राह्मणों के गोत्रों की जानकारी
आम जीवन का आइना है-क़र्ज़ा वसूली
कोई यूं ही नहीं बनता राज कपूर
विवाह -संस्कार
आज फिर रात भर नहीं सोए ना तुम दोनों !!
दोषी हो तुम !
♥♥♥बैसाखियाँ... ♥♥♥
गर्मी, गर्मी, गर्मी.....
बारिश का इंतज़ार
पुस्तक समीक्षा : 'अन्तर्ध्वनि' (काव्य संग्रह)
ये रिश्ते
ऐ मेंरे मन !
सावित्री
1500 वीं पोस्ट - 'द ग्रेटेस्ट' मुहम्मद अली की तीसरी पुण्यतिथि
नृत्य का धरती पर आगमन --------mangopeople
------------------------------------------------------अब आज्ञा दीजिए ...
जय हिन्द !!!
7 टिप्पणियाँ:
बढ़िया प्रस्तुति, उपयोगी जानकारी के साथ। मेरी रचना को बुलेटिन में देने हेतु अत्यंत आभार। सादर।
सुन्दर सार्थक सूत्रों से सुसज्जित आज का बुलेटिन ! मेरी रचना को सम्मिलित करने के लिए आपका हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार शिवम् जी !
बेहतरीन प्रस्तुति ,मेरी रचना को स्थान देने के लिए सहृदय धन्यवाद ,साद नमस्कार
बहुत सुंदर प्रस्तुति मेरी रचना को स्थान देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद शिवम् जी
आप सब का बहुत बहुत आभार |
ब्लॉग बुलेटिन में मेरी पोस्ट शामिल करने के लिए धन्यवाद |
शानदार लिंक्स. धन्यवाद, मेरा लिंक शामिल करने के लिये.
एक टिप्पणी भेजें
बुलेटिन में हम ब्लॉग जगत की तमाम गतिविधियों ,लिखा पढी , कहा सुनी , कही अनकही , बहस -विमर्श , सब लेकर आए हैं , ये एक सूत्र भर है उन पोस्टों तक आपको पहुंचाने का जो बुलेटिन लगाने वाले की नज़र में आए , यदि ये आपको कमाल की पोस्टों तक ले जाता है तो हमारा श्रम सफ़ल हुआ । आने का शुक्रिया ... एक और बात आजकल गूगल पर कुछ समस्या के चलते आप की टिप्पणीयां कभी कभी तुरंत न छप कर स्पैम मे जा रही है ... तो चिंतित न हो थोड़ी देर से सही पर आप की टिप्पणी छपेगी जरूर!