Subscribe:

Ads 468x60px

कुल पेज दृश्य

शनिवार, 1 दिसंबर 2018

2018 ब्लॉग बुलेटिन का अवलोकन (शुभारम्भ)

दिसम्बर आ गया, 2018 का आखिरी महीना।   .... एक वक़्त था, जब एक नहीं, दो नहीं, हज़ारों ब्लॉग थे और होता था वार्षिक अवलोकन।  अब बहुत कम ब्लॉग अपने रास्ते पर आज भी हैं, बिना किसी आशा के कि हमको पढ़नेवाला टिप्पणी कर ही जाए। 
ब्लॉग एक निजी प्रकाशित पुस्तक है, जिसका लोकार्पण हर उस दिन होता है, जब उसमें कुछ नया जुड़ता है। चलिए, अवलोकन के अंतर्गत मैं आपको उनतक ले चलती हूँ, जो राह आप भूल गए हैं, उनका पता बताने ताकि आपके पढ़ने की इच्छा बनी रहे और आपकी पसंद के अनुसार आपको कोई ब्लॉग मिल जाये। 
आरम्भ करते हैं 

देवेन्द्र पाण्डेय के ब्लॉग  मेरा फोटो


बेचैन आत्मा 

से 



 

तिनका-तिनका बटोरकर
एक अच्छा सा घंरोदा बनाने का खयाल
हर चिड़िया करती है

आँधियों में पंख फैलाकर
सूरज को
चोंच में दबा लेना चाहती है

उषा की पहली किरण
उसे उत्साहित करती है तो
दोपहर की चमक
संवेदनशील

मेरे आंगन से
अपना महल उठाते हुए
बच्चों के सुख की चिंता होती है

सुबह के गीत गाती है,
ओस में नहाती है,
धूप में कपड़े निचोड़कर
बच्चों से ठिठोली करती है

दिन ढले
अपने आप से सशंकित,
घर लौटना चाहती है

चोंच से फिसलकर
पीला सूरज
समुद्र में डूबने लगता है
उस वक़्त वह
बहुत चीखती है

रोज एक सूरज उगता,
एक डूब जाता है
सुबह शाम का यह अंतराल
उसके संघर्ष की कहानी कहता है

सूरज को चोंच में दबाने का खयाल
वह नहीं छो़ड़ पाती
अंधेरे में चोंच गड़ाना
उसे पसंद नहीं।

..................

मेरी नज़र से वर्ष की इस खास रचना के साथ आप इनके निम्न ब्लॉगों से भी मिलें, बहुत कुछ आपके एकांत को मिलेगा -
और चलते हुए चलिए इनके सहयोग से 



सुपर फास्ट ट्रेन की ए.सी. बोगी है। कहां से चली? कहां जाएगी? कुछ नहीं पता। बस इतना पता है कि लगातार चल रही है। स्टेशन आते हैं, यात्री चढ़ते/उतरते हैं, ट्रेन चलती रहती है लगातार। 



अपनी बर्थ साइड अपर है। यहां से सातों बर्थ पर बैठे यात्रियों की कारगुज़ारियों का नजारा लिया जा सकता है। सुबह के आठ बज रहे हैं। सामने के दोनों मिडिल बर्थ को गिराकर दो दो महिलाएं सामने सामने बैठी, अपने अपने मोबाइल पर कुछ लिख पढ़ रही हैं। एक छोटी बच्ची चारों के सामने कभी योगा करती है, कभी अपनी नानी के कहने पर कोई गीत गाने लगती है। मैं गहरी नींद में सोया था लेकिन बच्ची की खटर पटर से अपनी नींद उचट गई है और उंनीदी पलकों से लिखने का प्रयास कर रहा हूं। मेरे सामने के दोनो अपर और नीचे के एक साइड लोअर बर्थ पर तीन पुरुष यात्री सफेद चादर ओढ़े खर्राटे भर रह रहे हैं। 



चारों महिलाएं आपस में बातें कर रही हैं...



ये पुरुष सोते ही खर्राटे भरने लगते हैं! 

और जगते हैं तो मानते भी नहीं।

जब कुछ लिखने का मन करती हूं, खर्राटों से ध्यान भटक जाता है। /

एक बढ़िया कविता है, सुनोगी?

तीनों महिलाएं चहकने लगीं.. सुनाइए! सुनाइए न दीदी!!!



कविता का शीर्षक है.. #अनकही

वह कहता था, 
वह सुनती थी,
जारी था
कहने, सुनने का खेल
......
अरे! यह कविता तो मैंने पढ़ी है। Sharad Kokas की कविता है। 
मैंने भी पढ़ी है, वाकई बहुत अच्छी कविता है।
सदियों से महिलाओं पर हो रहे शोषण को कितने सरल शब्दों में अभिव्यक्त किया गया है!
अंत में कवि ने क्या कमाल किया है..

उसके हाथ कभी नहीं लगी वह पर्ची 
जिसमें लिखा था..कहो!
सही बात है।
फेसबुक के अपने मित्र सूची में कई अच्छे लेखक हैं न?
तुम अभी क्या पढ़ रही हो?

मैं तो #लोहेकाघर पढ़ रही हूं.. #मायरा! गिर जाओगी। चलो बैठो शांति से। हो गया योगा। ट्रेन में शीर्षासन नहीं करते।

मायरा! लोहे का घर! शरद काेकास!!! अब मेरी नींद पूरी तरह उचट चुकी थी। अचकचा कर उठ कर बैठ गया। नीचे बैठी चारों महिलाओं को आंखें फाड़ कर देखने लगा..अर्चना चावजी, वंदना अवस्थी दुबे, Rashmi Prabha दी, Usha Kiran ओह! माई गॉड! ये क्या देख रहा हूं मैं!!!

वो दाएं ऊपर बर्थ पर नाक पर चश्मा चढ़ाए, सीने में खुली किताब धरे, खर्राटे भर रहे सलिल भैय्या! बाएं Taau Rampuria!! ये नीचे किसका झोला टंगा है? इसमें तो किताबें ही किताबें रखी हैं! ये किसके मुखड़े पर मूर्खता का सौन्दर्य बिखरा पड़ा है? कहीं ये अपने अनूप शुक्ल तो नहीं! हां, हां वही हैं कितने जोरदार खर्राटे! क्या मैं ब्लॉगरों की किसी बारात में सफ़र कर रहा हूं? 

उस तरफ, रामचरित्र मानस के कथाकार DrArvind Mishra जी एक झौआ आम की टोकरी खोले किसे आम पकड़ा रहे हैं? इधर सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी जी दोनों हाथों से आम चूस कर गुठली खिड़की से बाहर फेंकते उधर मिश्रा जी दूसरा आम लिए तैयार..यह और मीठा है! सिद्धार्थ सर मना कर रहे हैं.. अरे नहीं, बहुत हो गया। 

उनके सामने, बगल के साइड लोअर पर गले में कैमरा लटकाए टी एस दराल जी किसकी फोटू खींच रहे हैं? उधर वो कौन बोल रहा है...एक लाइन लिख दिया, पोस्ट कर लेने दो। जानते हो? मैं एक लाइन ही लिखता हूं। संतोष त्रिवेदी की तरह बड़े बड़े पोस्ट नहीं लिखता। ये तो Ali सा हैं! Rajesh Utsahi जी भी उनके हां में हां मिला रहे हैं.. मैं भी लघुकथा लिखता हूं। आजकल चौपाल लगाता हूं। कविता भी लिखता हूं तो छोटी छोटी। 

ये कौन सी ट्रेन है? कहां से चला हूं? कहां जा रहा हूं? यह कौन सा स्टेशन है? ये कौन दो आदमी चढ़े हैं? एक के हाथ में कार्टून के कैनवास, दूसरे के हाथ में कैमरा! ये तो Kajal Kumar और सफेद घर के मालिक Satish Pancham लगते हैं! ये हो क्या रहा है? ट्रेन चल चुकी।  वो कौन दौड़ा भागा चला अा रहा है! ये तो मैराथन Satish Saxena लगते हैं। ये हो क्या रहा है!!! कोई बताएगा मुझे? ये हम कहां जा रहे हैं?

6 टिप्पणियाँ:

yashoda Agrawal ने कहा…

वाहहहह...
सबसे साक्षात्कार हो गया..
आभार...
सादर..

शिवम् मिश्रा ने कहा…

जय हो |

देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा…

आभार आपका।

सुशील कुमार जोशी ने कहा…

वाह बहुत सुन्दर।

Kailash Sharma ने कहा…

बहुत रोचक प्रस्तुति...

सदा ने कहा…

अहा सुंदर शुरुआत 🙏🙏 बेहतरीन चयन एवम प्रस्तुति

एक टिप्पणी भेजें

बुलेटिन में हम ब्लॉग जगत की तमाम गतिविधियों ,लिखा पढी , कहा सुनी , कही अनकही , बहस -विमर्श , सब लेकर आए हैं , ये एक सूत्र भर है उन पोस्टों तक आपको पहुंचाने का जो बुलेटिन लगाने वाले की नज़र में आए , यदि ये आपको कमाल की पोस्टों तक ले जाता है तो हमारा श्रम सफ़ल हुआ । आने का शुक्रिया ... एक और बात आजकल गूगल पर कुछ समस्या के चलते आप की टिप्पणीयां कभी कभी तुरंत न छप कर स्पैम मे जा रही है ... तो चिंतित न हो थोड़ी देर से सही पर आप की टिप्पणी छपेगी जरूर!

लेखागार