आज सुबह उठने में देर हो गयी और फिर भारत और अमेरिका के समय के अंतर के कारण आज का रविवारी बुलेटिन थोड़ा देर हो गया लेकिन हम आ गए आज का बुलेटिन लेकर… मित्रों यह रविवार कई लोगों के लिए स्पेशल है क्योंकि गर्मियों की छुट्टियों का अंतिम रविवार है यह, बस इसी हफ्ते स्कूल खुल जायेंगे, सभी बच्चे स्कूल जाने की तैयारी करेंगे, नई नई क्लास, नई नई किताबें, नए नए दोस्त, नए शिक्षक, एक नया साल.. है न।
आज हम आपको दिखाते हैं हमारे देश में कुछ बच्चे कैसे स्कूल जाते हैं, संसाधनों के अभाव में किस प्रकार संघर्ष करते हैं लेकिन फिर भी स्कूल जाने और शिक्षा ग्रहण करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ते हैं।
अंत में यह चित्र, यह भारत का नहीं है.. यह चित्र एवार्ड विनिंग फोटोग्राफर अम्मार अवाद ने इज़राइली और फिलिस्तीन संघर्ष के दौरान अपने आस पास की स्थिति से बेखबर एक लड़की के स्कूल जाने की फोटो है। इस फोटो ने दुनिया भर में बहुत हलचल मचाई थी..
सो मेरे प्यारे बच्चों स्कूल जाओं और खूब पढ़ो और खूब बढ़ो.…
-::--::-::-::-::-::-::-::-::-::-::-::-::-::-::-::-::-::-
-::--::-::-::-::-::-::-::-::-::-::-::-::-::-::-::-::-::-
आशा है आपको आज का रविवारी बुलेटिन अच्छा लगा होगा, मिलते हैं फिर से अगले रविवार को तबतक के लिए आप सभी को शुभकामनाएं।
जय हिन्द
देव
6 टिप्पणियाँ:
अच्छे दिन नहीं आये हैं कहने की हिम्मत किसमें हैं ? अच्छे दिन आये हैं और बहुत सारे एक साथ आ गये हैं और अच्छे दिनों की अच्छी बुलेटिन आप ले कर आये हैं अच्छे सूत्रों के साथ देखिये शुरुआत भी आपने अच्छे दिनों के सूत्र से की है :) बहुत सुंदर बुलेटिन ।
दुर्लभ चित्र, शानदार पोस्ट।
दुर्लभ चित्र, शानदार पोस्ट।
इन बच्चों का हौसला और जज़्बा काबिल ए तारीफ़ है ... :)
बना रहे यह जज़्बा ... जय हो !!
बहुत सुन्दर चित्रों से सजी मन को छूती एक अच्छी प्रस्तुती
माँ जी देखो बाबा देखो
बहिना मेरी रट लगाती है।
'मैं भी स्कूल चलूँगी भैय्या'
खींचकर बस्ता कहती है।।
जाकर बाजार से जल्दी
एक स्लेट-बत्ती ला दो ।
पकड़कर हाथ इसका
क ख ग घ सिखला दो।।
रात को जल्दी सुलाकर इसे
सुबह जगाना न जाना भूल।
मेरे संग उछलकूद करती
मेरी बहिना जाएगी स्कूल।।
एक टिप्पणी भेजें
बुलेटिन में हम ब्लॉग जगत की तमाम गतिविधियों ,लिखा पढी , कहा सुनी , कही अनकही , बहस -विमर्श , सब लेकर आए हैं , ये एक सूत्र भर है उन पोस्टों तक आपको पहुंचाने का जो बुलेटिन लगाने वाले की नज़र में आए , यदि ये आपको कमाल की पोस्टों तक ले जाता है तो हमारा श्रम सफ़ल हुआ । आने का शुक्रिया ... एक और बात आजकल गूगल पर कुछ समस्या के चलते आप की टिप्पणीयां कभी कभी तुरंत न छप कर स्पैम मे जा रही है ... तो चिंतित न हो थोड़ी देर से सही पर आप की टिप्पणी छपेगी जरूर!