प्रिय ब्लॉगर मित्रों,
प्रणाम |
आज दिवाली है ... ब्लॉग बुलेटिन टीम और मेरी ओर से आप सभी पाठकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं |
एक दिया ऐसा भी हो , जो
भीतर तलक प्रकाश करे ,
एक दिया मुर्दा जीवन में ,
फिर आकर कुछ श्वास भरे |
एक दिया सादा हो इतना ,
जैसे साधु का जीवन ,
एक दिया इतना सुन्दर हो ,
जैसे देवों का उपवन |
एक दिया जो भेद मिटाए ,
क्या तेरा क्या मेरा है ,
एक दिया जो याद दिलाये ,
हर रात के बाद सवेरा है |
एक दिया उनकी खातिर हो ,
जिनके घर में दिया नहीं ,
एक दिया उन बेचारों का ,
जिनको घर ही दिया नहीं |
एक दिया सीमा के रक्षक ,
अपने वीर जवानों का ,
एक दिया मानवता-रक्षक ,
चंद बचे इंसानों का |
एक दिया विश्वास दे उनको ,
जिनकी हिम्मत टूट गयी ,
एक दिया उस राह में भी हो ,
जो कल पीछे छूट गयी |
एक दिया जो अंधकार का ,
जड़ के साथ विनाश करे ,
एक दिया ऐसा भी हो , जो
भीतर तलक प्रकाश करे ||
भीतर तलक प्रकाश करे ,
एक दिया मुर्दा जीवन में ,
फिर आकर कुछ श्वास भरे |
एक दिया सादा हो इतना ,
जैसे साधु का जीवन ,
एक दिया इतना सुन्दर हो ,
जैसे देवों का उपवन |
एक दिया जो भेद मिटाए ,
क्या तेरा क्या मेरा है ,
एक दिया जो याद दिलाये ,
हर रात के बाद सवेरा है |
एक दिया उनकी खातिर हो ,
जिनके घर में दिया नहीं ,
एक दिया उन बेचारों का ,
जिनको घर ही दिया नहीं |
एक दिया सीमा के रक्षक ,
अपने वीर जवानों का ,
एक दिया मानवता-रक्षक ,
चंद बचे इंसानों का |
एक दिया विश्वास दे उनको ,
जिनकी हिम्मत टूट गयी ,
एक दिया उस राह में भी हो ,
जो कल पीछे छूट गयी |
एक दिया जो अंधकार का ,
जड़ के साथ विनाश करे ,
एक दिया ऐसा भी हो , जो
भीतर तलक प्रकाश करे ||
सादर आपका
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
यहाँ दिये हर एक चित्र में एक ब्लॉग पोस्ट का लिंक छिपा है ... चित्र को क्लिक करते ही वो ब्लॉग पोस्ट खुलेगी ... पर यह जरूरी नहीं कि पोस्ट दिवाली पर ही लिखी गई हो |
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
फौजी भाइयों के नाम एक संदेश
बाहरी
या आतंरिक शत्रु से देश की सुरक्षा के लिए तैनात हर एक सुरक्षा बल के
जवानों और उनके परिवारों को मेरी और मेरे परिवार की ओर से दिवाली की बहुत
बहुत हार्दिक शुभकामनाएं।
आप सब अपनी अपनी जिम्मेदारियों के प्रति वफ़ादार और मुस्तैद रहते हैं तभी हम सब नागरिक बेख़ौफ़ जी पाते है। आपके व आपके परिवार द्वारा राष्ट्र हित किए गए इन बलिदानों को मैं नमन करता हूँ।
#Sandesh2Soldiers
आप सब अपनी अपनी जिम्मेदारियों के प्रति वफ़ादार और मुस्तैद रहते हैं तभी हम सब नागरिक बेख़ौफ़ जी पाते है। आपके व आपके परिवार द्वारा राष्ट्र हित किए गए इन बलिदानों को मैं नमन करता हूँ।
#Sandesh2Soldiers
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अब आज्ञा दीजिये ...
जय हिंद।
जय हिंद की सेना।
जय हिंद की सेना।
7 टिप्पणियाँ:
दीप पर्व की शुभकामनाएं सभाभी को । बहुत सुन्दर प्रस्तुति शिवम जी । भारतीय हाकी ने भी आज दीपावली का उपहार दिया है पाकिस्तान को हराकर ।
दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ
सादर
एक सार्थक शुभकामना. मेरी भी शुभकामनाएँ सभी को और उन जांबाज़ रक्षकों को!
बहुत सुन्दर दीपों से जगमगाती बुलेटिन प्रस्तुति हेतु आभार!
वाह शहीदों को नमन और दीपावली का अनूठा संगम ।
सभी शहीदों को दीपावली की हार्दिक शुभकामाएं । हमारा ब्लॉग शामिल करने हेतु धन्यवाद ।
आप सब का बहुत बहुत आभार |
हार्दिक शुभकामनाएँ ।
एक टिप्पणी भेजें
बुलेटिन में हम ब्लॉग जगत की तमाम गतिविधियों ,लिखा पढी , कहा सुनी , कही अनकही , बहस -विमर्श , सब लेकर आए हैं , ये एक सूत्र भर है उन पोस्टों तक आपको पहुंचाने का जो बुलेटिन लगाने वाले की नज़र में आए , यदि ये आपको कमाल की पोस्टों तक ले जाता है तो हमारा श्रम सफ़ल हुआ । आने का शुक्रिया ... एक और बात आजकल गूगल पर कुछ समस्या के चलते आप की टिप्पणीयां कभी कभी तुरंत न छप कर स्पैम मे जा रही है ... तो चिंतित न हो थोड़ी देर से सही पर आप की टिप्पणी छपेगी जरूर!