”हम्म्म!!”
”क्या समझूँ इसका मतलब? हाँ या ना?”
”पूछ ले! वैसे मैं जानता हूँ तू क्या
पूछना चाहता है, लेकिन तेरी ज़ुबान से सुननना चाहता हूँ!”
”तू मेरा बहुत अच्छा दोस्त है. हमने साथ
में कितनी फ़्लाइट उड़ाई है. तुझे ट्रेनिंग के दौरान भी कितने ईनाम मिले. लेकिन
देखता हूँ कि जब भी तू इस देश की फ़्लाइट पर होता है, या इधर से गुज़रता है तो बहुत
सीरियस हो जाता है.”
”नहीं तो... ऐसा कुछ भी नहीं!”
”बहुत करीब से देखा है तुझे, महसूस कर
सकता हूँ!”
”इधर आकर मुझे किसी की याद आ जाती है.”
“याद आ जाती है से क्या मतलब? तेरी वो तो है ना तेरे घर पर?”
”मैं जिसकी बात
कर रहा हूँ, वो अमेरिकन नहीं है... वो इण्डियन है!”
“पहेलियाँ मत
बुझाओ! साफ़ साफ़ बताओ किस्सा क्या है!”
”लगभग तीस साल
पहले, इसी हवाई अड्डे पर एक हवाई जहाज आतंकवादियों द्वारा हाइजैक कर लिया गया था.”
”फिर क्या हुआ?”
”उस हवाई जहाज
में एक लड़की थी, जिसने चालक दल को आगाह किया और वे कॉकपिट के ऊपर से निकल गये ताकि
जहाज को उड़ाकर आतंकवादियों की मनचाही जगह तक नहीं ले जाया जा सके.”
”ये तो ठीक हुआ,
लेकिन पैसेंजर्स का क्या हुआ?”
”केबिन क्र्यू की
वो सदस्य आतंकवादियों के सामने थी. आतंकवादियों ने उसे सभी पैसेंजर्स के पासपोर्ट
ले लेने का हुक़्म दिया.”
”क्यों?”
”वे जानना चाहते
थे कि उनमें कितने अमेरिकी यात्री हैं. कुल 41 अमेरिकी थे. उस क्र्यू सदस्य ने सभी
के पासपोर्ट लेकर छिपा दिये.”
”.................”
”लगभग सत्रह
घण्टे तक अपनी माँग को लेकर बहस करने के बाद उन आतंकवादियों ने अन्धाधुन्ध गोलियाँ
चलाना शुरू कर दिया.”
”और वो लड़की जिसने
अमेरिकी नागरिकों के पासपोर्ट छिपा दिये थे?”
”उसने इमरजेंसी
दरवाज़ा खोल दिया और यात्रियों को निकालने में मदद करने लगी.”
”जब दरवाज़ा खुला
तो वो ख़ुद भी तो निकल सकती थी?”
“नहीं दोस्त! वो
सबसे पहले निकल सकती थी, लेकिन अजीब जुनूनी शख्स थी वो. ऐसी भयंकर घटना में 41 में
से सिर्फ़ दो अमेरिकी की मौत हुई.”
”फ़्लाइट में
बच्चे भी तो रहे होंगे? उनका क्या हुआ?”
”बच्चों को भी
उसी ने निकाला.”
”अरे वाह! लेकिन
तुम्हें यह सब कैसे पता? वो भी इतनी बारीकी से?”
“उन बचाए गये बच्चों में एक
मैं भी था... सात साल का बच्चा.”
”नीरजा नाम था उसका.
नीरजा भनोत. मेरे एक इण्डियन दोस्त ने बताया कि उसके नाम का मतलब होता है पानी से
पैदा हुई. आज भी इन पानी भरे बादलों को देखता हूँ तो पूछने की तबियत होती है कि
मुझे पानी से जन्मी नीरजा से मिला दो जिसने मुझे जन्म तो नहीं दिया, पर ज़िन्दगी
दी!”
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
यह एक काल्पनिक रचना है और इसका उद्देश्य नीरजा भनोत, अशोक चक्र की शहादत को याद करना और भारतवर्ष की इस बहादुर बेटी को श्रद्धांजलि अर्पित करना है. अभी हाल ही में सितम्बर 1986 की उस घटना पर एक फ़िल्म बनी है, जो मैंने नहीं देखी है. ब्लॉग बुलेटिन टीम की ओर से दिये गये इस विषय पर लिखने का यह मेरा स्वतंत्र प्रयास है! आशा है आपको पसन्द आया होगा.
- सलिल वर्मा
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
पति पीड़ित लड़की की दास्तां भी है 'नीरजा'
फिल्म एक नजर में : नीरजा
कभी नहीं--- कभी नहीं---कभी नहीं
ब्राम्हणवाद
भारंगम में फिल्म वालों के नाटक
क्योंकि....
रांची से बंगाल नाता है पुराना
चन्दा भी तू...और सूरज भी तू...
परिवर्तन...
रहती जहां है आशा ...
लघुव्यंग्य – गारंटी
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
20 टिप्पणियाँ:
अपने ब्लॉग में शामिल करने हेतु कोटिश: धन्यवाद !
सुनील कुमार सजल
सलिल जी आपकी कल्पना के साथ साथ नीरजा जी को भी नमन । सुन्दर बुलेटिन प्रस्तुति ।
आपकी कल्पना शक्ति लाजवाब है!
आपकी कल्पना शक्ति लाजवाब है!
प्रस्तुति पढ़ कर लुटे-लुटे से रह गए हम! सलाम आपको व् नीरजा को..!
कल्पना और नीरजा ... पानी से बनी लड़की को आपकी कल्पना ने सिहरने का, खुद पे नाज करने का एक अमूल्य मौका दिया है
गर्व है नीरजा पर।
कमाल रच दिया भाई...👍
कमाल रच दिया भाई...👍
ज़रूर नीरजा का मतलब पानी से जन्मी होता होगा क्योंकि पोस्ट पढ़ने के बाद आँखों में सलिल ही सलिल है .. जिसमे तैर रहा है नाम -'नीरजा'
अद्भुत श्रद्धांजलि ..
और इससे ज्यादा क्या कहूँ कि आज ही रानू और मायरा के साथ फ़िल्म देखी और नेट चालू किया तो सबसे पहले ब्लॉग बुलेटिन में नीरजा को श्रद्धांजलि दी ....
बहुत जाँबाज लड़की थी,मुझसे दो साल छोटी
और इससे ज्यादा क्या कहूँ कि आज ही रानू और मायरा के साथ फ़िल्म देखी और नेट चालू किया तो सबसे पहले ब्लॉग बुलेटिन में नीरजा को श्रद्धांजलि दी ....
बहुत जाँबाज लड़की थी,मुझसे दो साल छोटी
सलिल जी !!!बेहतरीन प्रस्तुति !!! उम्दा नज़रिया ...
सार्थक प्रयास बहुत बढ़िया भाई, दिल को छू गयी कहानी !
bahut hi marmik prastuti ....jab ye ghatna ghati thi tab bhi dil bhar aaya tha aur aaj bhi dil bhar aaya ...mujhe ik waky abhi bhi yad hai jab nirja ke dead boby ko dekhte huye us bacche ne kaha tha isi aunti ne mujhe dhakka diya tha ...dusron ko bachane i
ke is jajbe ko salam ...dhanyvad n aabhar ...
रविवार की पोस्ट के लिए कोई विषय नहीं था मेरे पास. सोचा लिखने बैठूँगा तो लिख लूँगा. तभी भाई शिवम् ने झिझकते हुए कहा कि एक विषय है नीरजा. मैंने भी कहा कि ये फ़िल्म मैंने नहीं देखी. तो वे बोले, फ़िल्म नहीं असली नीरजा. मैंने कहा- देखता हूँ!
लिखने से पहले सोचा कि क्यों न इसे एक कहानी का रूप दूँ और उसे संवादों के माध्यम से व्यक्त करूँ. उस दुर्घटना में बचा एक बच्चा आज पायलट है. तो उसे ध्यान में रखकर एक काल्पनिक कथा गढ़ी!
आप लोगों ने इसे पढ़ा और पसंद किया, मेरे लिए यही बहुत बड़ा ईनाम है! सादर!!
रविवार की पोस्ट के लिए कोई विषय नहीं था मेरे पास. सोचा लिखने बैठूँगा तो लिख लूँगा. तभी भाई शिवम् ने झिझकते हुए कहा कि एक विषय है नीरजा. मैंने भी कहा कि ये फ़िल्म मैंने नहीं देखी. तो वे बोले, फ़िल्म नहीं असली नीरजा. मैंने कहा- देखता हूँ!
लिखने से पहले सोचा कि क्यों न इसे एक कहानी का रूप दूँ और उसे संवादों के माध्यम से व्यक्त करूँ. उस दुर्घटना में बचा एक बच्चा आज पायलट है. तो उसे ध्यान में रखकर एक काल्पनिक कथा गढ़ी!
आप लोगों ने इसे पढ़ा और पसंद किया, मेरे लिए यही बहुत बड़ा ईनाम है! सादर!!
23 साल की उम्र में 350 से ज्यादा लोगों की रक्षक...असैनिक होते हुए भी सैनिक...इसी 23 साल की उम्र में अमर शहीद सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने भी शहादत दी थी...कारगिल के शहीदों की औसत उम्र लगभग 23 साल ही थी...और तो और कल शहीद हुये कैप्टन पवन भी 23 साल ही के थे!!
सारा कसूर इस उम्र का है ... जो इंसान को इतना जज्बाती बना देता है कि वो आम आदमी के दर्जे से काफी ऊपर उठ कर फरिश्तों का दर्जा हासिल कर लेता है|
फरिश्ते यही करते है न ... दूसरों की रक्षा !!
अभी उम्र कुल तेईस की थी मनुज नही अवतारी थी .नीरजा मानवता और कर्त्तव्य के पृष्ठों पर सुनहरी इबारत है .आपने भी कहानी लिखने में सुनदर कल्पना का समावेश किया है .
मानवता की मिसाल हैं नीरजा ! उन्हें नमन !
बहुत ख़ूबसूरती से आपने इसे लघु कथा में पिरोया है ! सार्थक प्रयास !
~सादर
अनिता ललित
एक टिप्पणी भेजें
बुलेटिन में हम ब्लॉग जगत की तमाम गतिविधियों ,लिखा पढी , कहा सुनी , कही अनकही , बहस -विमर्श , सब लेकर आए हैं , ये एक सूत्र भर है उन पोस्टों तक आपको पहुंचाने का जो बुलेटिन लगाने वाले की नज़र में आए , यदि ये आपको कमाल की पोस्टों तक ले जाता है तो हमारा श्रम सफ़ल हुआ । आने का शुक्रिया ... एक और बात आजकल गूगल पर कुछ समस्या के चलते आप की टिप्पणीयां कभी कभी तुरंत न छप कर स्पैम मे जा रही है ... तो चिंतित न हो थोड़ी देर से सही पर आप की टिप्पणी छपेगी जरूर!