देर सवेर मानसून ने राजधानी दिल्ली में भी दस्तक दे दी है वर्ना हमारे मित्र ब्लॉगर श्री बी एस पाबला जी अपने फ़ेसबुक स्टेटस में देखिए क्या कहते हैं ,
हम तो शुरू से ही कहते रहे हैं कि खूब पढा करिए और खूब टीपा करिए ,देखिए आज मनोज भाई ने टीपते टीपते ही कविता रच डाली ,
आज के दौर में
आज के दौर में
जिसमें
बल है
छल है
बहाने हैं
वह ईश्वर है
या फिर यह मान लें
कि
सुरक्षित है सत्ता
इसलिए वह अपने को
ईश्वर
समझ बैठा है
सीधा कम
ज़्यादा ऐंठा है।
सत्ताधारी ...
जो लोगों को
सुख कम
अधिक बवाल देता है
एक न एक दिन
ईश्वर उसकी
सब कस बल निकाल देता है।"
ब्लागर्स पार्क के प्रवेशांक का संपादकीय - ताजे अंक का मुखपृष्ठ |
"
ब्लागर्स पार्क पत्रिका के ताजे जुलाई 2012 के अंक-28 में कुछ लेखकों के परिचय के साथ 'ब्लागर' उल्लेख भी है और एक लेखक कुणाल मेहता के परिचय में उनके शहर का नाम और 'ब्लागर' मात्र है। नाम के साथ अपनी ब्लागर पहचान अपनाए हिन्दी ब्लागिंग में गिनती के, एक हैं 'ब्लॉ.' उपाधिधारी ललित शर्मा और दूसरी बिना लाग लपेट के ब्लॉग वाली, ''ब्लागर रचना''। ब्लागर्स पार्क में www.scratchmysoul.com पर किए गए पोस्ट में से चयनित सामग्री विषयवार, सुरुचिपूर्ण, स्तरीय और सुंदर चित्रों सहित शामिल की जाती है। अश्फ़ाक जी से चर्चा में मैंने छत्तीसगढ़ से प्रकाशित दैनिक ''भास्कर भूमि'' समाचार पत्र और साप्ताहिक पत्रिका ''इतवारी अखबार'' का उल्लेख किया, जिनमें नियमित रूप से ब्लाग की रचनाएं छापी जाती हैं। छत्तीसगढ़ की तीन उत्कृष्ट वेब पत्रिकाएं ''उदंती डाट काम'', ''रविवार'', ''सृजनगाथा डाट काम'' सहित छत्तीसगढ़ के ब्लाग एग्रिगेटर ''छत्तीसगढ़ ब्लागर्स चौपाल'', ''ब्लॉगोदय'' और गंभीर हिन्दी ब्लागरों पर भी बातें हुईं, इन चर्चाओं का सुखद निष्कर्ष रहा, उन्होंने बताया है कि ब्लागर्स पार्क, छत्तीसगढ़ की ब्लाग गतिविधियों पर खास सामग्री जुटाने, प्रकाशित करने की तैयारी में है।"
जब आप खुशखबरी सुन ही रहे हैं तो लगे हाथ अपने शायर मेज़र साहब , यानि ब्लॉगर गौतम राजरिषी , जी की भी एक खुशी आप तक बांटते चलें , उन्हें एक नादां सा रोग पाले हुए पूरे चार बरस हो चुके हैं और इस मर्ज़ के दीवाने हम तो हम खुद धरती अंबर तक हैं , देखिए वे खुद कहते हैं कि ,
चाँद उगा फिर अम्बर मालामाल हुआ...
ज़िक्र छिड़ा है जब भी उनका यारों में
नारी ब्लॉग पर नित नई पोस्टें , नारी से जुडी तमाम समस्याओं , मुद्दों , और घटनाओं पर आती रहती हैं । हाल ही में ब्लॉग की संचाकल रचना जी ने इसे पुन: सामूहिक ब्लॉग बनाते हुए साथी ब्लॉगरों के लिए इस पर पोस्ट डालने/लिखने का रास्ता खोल दिया है । आज पढिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण पत्र जो एक पिता ने अपनी पुत्री को लिखा है ,
और इसके बाद सात बहुत ही जरूरी बातें , जिन्हें आप पोस्ट पर जरूर पढें ।
इस खत को पढ ही रहा था कि मेरे हाथ एक और खत लगा , वाह मुद्दतों बाद खतों को इस तरह एक पर एक पा रहा हूं क्या बात है , लगता है खतों का जमाना लौटने को है , लेकिन भाई सतीश सक्सेना इस खत को एक बुरा खत कहते हुए लिखते हैं ,
अपने गिरजेश राव जी आजकल एक नई परम्परा स्थापित करने में लगे हैं , जैसे ही अपनी पोस्ट पर वे कहते हैं ,"
मैं चलता हूँ वह लीक पकड़ जिस पर हैं विशाल झंखाड़ बरगद, पाकड़ - अमरबेलों के बलियूप।
चित्राभार : http://previews.agefotostock.com/previewimage/bajaage/b44450dcfd457e8ef02516a1ed7f9720/IBR-591303.jpg |
तो उस पर टीपते हुए पाठक कहते हैं ,"
किसी दिन का महत्व क्या है ये हमें बखूबी याद दिलाते हैं भाई शिवम मिश्र आज अपनी पोस्ट में वे बताते हैं कि ,
३ महान विभूतियों के नाम है आज का दिन
पोस्ट पर जाकर देखिए कि वे कौन सी तीन पोस्टें हैं ।
आमिर खान के शो सत्यमेव जयते ने अपना पहला सीज़न खत्म कर लिया । इसमें कोई संदेह नहीं कि भारतीय टेलिविज़न के इतिहास के उन धारावाहिकों , जिन्होंने दर्शकों ,समाज और सरकार तक को प्रभावित करने में सफ़लता प्राप्त की , में से एक नि:संदेह ये धारावाहिक भी रहा । अजय ब्रहात्मज अपनी पोस्ट में खुद आमिर की भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहते हैं ,
"मैं अकेला क्या कर सकता हूं? एक अरब बीस करोड़ की आबादी में मैं तो बस एक हूं। अगर मैं बदल भी जाता हूं, तो इससे क्या फर्क पड़ेगा? बाकी का क्या होगा? सबको कौन बदलेगा? पहले सबको बदलो, फिर मैं भी बदल जाऊंगा। ये विचार सबसे नकारात्मक विचारों में से हैं। इन सवालों का सबसे सटीक जवाब दशरथ मांझी की कहानी में छिपा है। यह हमें बताती है कि एक अकेला आदमी क्या हासिल कर सकता है? यह हमें एक व्यक्ति की शक्ति से परिचित कराती है। यह हमें बताती है कि आदमी पहाड़ों को हटा सकता है।"
बीते दिनों , हरियाणा के मानेसर में मारुति कंपनी में कार्यरत मजदूरों ने जिस तरह अपना आपा खोते हुए कंपनी के एक अधिकारी की हत्या तक कर डाली उस घटना ने भविष्य के लिए एक दस्तक दे दी है । इसी घटना पर लिखते हुए दिलीप खान कहते हैं ,
"
मानेसर में जब बीते साल मारुति सुज़ुकी के कामगारों ने प्रबंधन प्रायोजित यूनियन की बजाए वास्तविक यूनियन बनाने सहित काम-काज की स्थितियों को दुरुस्त करने और वेतन कटौती के त्रासद नियमों (1 मिनट देरी से आने पर आधे दिन का वेतन और तीन दिन काम पर नहीं आने पर आधे महीने के वेतन में कटौती) में परिवर्तन लाने की मांग की तो प्रबंधन को इसमें ‘विकास-विरोधी नज़रिया’ दिखा था और कांग्रेसी मुख्यमंत्री भूपिंदर हुड्डा मज़दूरों का पक्ष सुनने के बदले सुज़ुकी कंपनी का भरोसा जीतने टोक्यो पहुंच गए थे। कंपनी में तालाबंदी थी और प्रबंधन इस बात को लेकर मज़दूरों पर लगातार दबाव बना रहा था कि ‘गुड कंडक्ट फॉर्म’ भरने वाले मज़दूर ही कारखाने के अंदर जा सकते हैं। ‘गुड कंडक्ट फॉर्म’ का मतलब था- मज़दूरों की बुनियादी मांग की हत्या।"
मानेसर का मारुति-सुज़ुकी प्लांट |
नीक दिन भी आइहैं : मुदा के लईहैं
आओ लॉगिन करें : बत्ती गुल हो तो कैसे करें
बालों को झडने से रोकने के कुछ ये हैं कुछ खास तरीके : गंजे होने से पहले फ़ौरन ही सीखें
नकारात्मक सोच क्या वास्तव में गलत है : पोस्ट पढ कर ही फ़ैसला करें
बिलखती नार : से रहें हुसियार
अन्ना का अनशन असफ़ल क्यों : सत्ता का भ्रष्टाचार सफ़ल क्यों
वोट बैंक की खातिर : मंतरी जी हैं हाज़िर
उस एक क्षण में : क्या न हो जाए
मीरासियों के वारिस : कौन कौन कौन
सत्ता के विरोध से आगे : अवाम अब भी क्यों न जागे
मिसफ़िट ब्लॉग को मिला सम्मान : मुबारक को आपको बहुत सीरीमान
लखनऊ में जुटेंगे ब्लॉगिंग के महारथी : हम भी टिकस बुकिंग कराएं क्या
निंदा करना जरूरी है क्या : अब आदत हो जाए तो क्या करें
आज की कविता ,
वृक्ष बोला...
वृक्ष मुस्कुराया
और उमंग में भरकर
उसने कोमल टहनियों को ऊपर उठाया;
जैसे अपने हाथ उठाकर
सिरजनहार को धन्यवाद दे रहा हो,
कृतज्ञता ज्ञापित कर रहा हो
और भार-मुक्त करने के लिए
आभार व्यक्त कर रहा हो !
मैंने पूछा--'हे वृक्ष !
अपना सब कुछ देकर
तुम खुश कैसे होते हो ?
क्या अन्दर-अन्दर रोते हो ?
वृक्ष दृढ़ता से बोला-- 'नहीं,
त्याग से मुझे सुख मिलता है,
संतोष मिलता है
और मुझे अपनी पात्रता का बोध होता है;
मैं तो अपने फल लुटाकर
परितृप्त होता हूँ
और सुख की नींद सोता हूँ !
तुम भी अपने मीठे-कड़वे
कृमी-कीट लगे फल त्यागो --
सुख पाओगे,
संपदा की गठरी बांधे रखोगे,
तो लुट जाओगे !!'
और एक ताज़ा ताज़ा कार्टून गोदियाल जी की कूची से ,
कार्टून कुछ बोलता है - ग्रिड फेल हो गए !
तो चलिए आप इन बेहतरीन पोस्टों को बांचिए , पढिए और टीपीए , और तब तक इज़ाज़त दीजीए अपने इस ब्लॉग खबरी को
शुभ रात्रि , शब्बा खैर , अपना ख्याल रखिए और लिखते पढते रहिए ।
आपका ब्लॉग रिपोर्टर
अजय कुमार झा