Subscribe:

Ads 468x60px

कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 9 जून 2017

मेरी रूहानी यात्रा और नीरज गोस्वामी



सच कहूँ तो कुछ ब्लॉग्स पर मुझे भी गए एक ज़माना सा गुज़रा 
पर सच यह भी है कभी उनका पता नहीं भूली 

नीरज गोस्वामी जी मेरे ब्लॉग लेखन के शुरूआती दौर के सहयात्री हैं, जिनको मैंने खूब पढ़ा, आज उसी पते पर हूँ, आइये मेरे साथ आप सब भी एक बार मिलिए :)


अपने ब्लॉग पर तब इन्होंने लिखा था,
"अपनी जिन्दगी से संतुष्ट,संवेदनशील किंतु हर स्थिति में हास्य देखने की प्रवृत्ति.जीवन के अधिकांश वर्ष जयपुर में गुजारने के बाद फिलहाल भूषण स्टील मुंबई में कार्यरत,कल का पता नहीं।लेखन स्वान्त सुखाय के लिए."


भलाई किये जा इबादत समझ कर


सितम जब ज़माने ने जी भर के ढाये
भरी सांस गहरी बहुत खिलखिलाये

कसीदे पढ़े जब तलक खुश रहे वो
खरी बात की तो बहुत तिलमिलाये

न समझे किसी को मुकाबिल जो अपने
वही देख शीशा बड़े सकपकाये

भलाई किये जा इबादत समझ कर
भले पीठ कोई नहीं थपथपाये

खिली चाँदनी या बरसती घटा में
तुझे सोच कर ये बदन थरथराये

बनेगा सफल देश का वो ही नेता
सुनें गालियाँ पर सदा मुसकुराये

बहाने बहाने बहाने बहाने
न आना था फिर भी हजारों बनाये

गया साल 'नीरज' तो था हादसों का
न जाने नया साल क्या गुल खिलाये



आप भी तो अब पुराने हो गये



दूर होंठों से तराने हो गये 
हम भी आखिर को सयाने हो गये 

यूं ही रस्ते में नज़र उनसे मिली 
और हम यूं ही दिवाने हो गये 

दिल हमारा हो गया उनका पता 
हम भले ही बेठिकाने हो गये 

खा गई हमको भी दीमक उम्र की 
आप भी तो अब पुराने हो गये 

फिर से भड़की आग मज़हब की कहीं 
फिर हवाले आशियाने हो गये 

खिलखिला के हंस पड़े वो बेसबब 
बेसबब मौसम सुहाने हो गये 

आइये मिलकर चरागां फिर करें 
आंधियां गुजरे, ज़माने हो गये 

लौटकर वो आ गये हैं शहर में 
आशिकों के दिन सुहाने हो गये 

देखकर "नीरज" को वो मुस्का दिये 
बात इतनी थी, फसाने हो गये

4 टिप्पणियाँ:

सुशील कुमार जोशी ने कहा…

वाह बहुत सुन्दर। आभार परिचय कराने के लिये। कैसे छूट गया ये ब्लॉग पता नहीं?

नीरज गोस्वामी ने कहा…

रश्मि जी उस सुनहरे दौर की याद ताजा करने का शुक्रिया, उस दौर में बने रिश्ते अब तक कायम हैं! मेरी ग़ज़लें यहां देख गदगद हूं! आपका आभारी हूं!
स्नेह बनाये रखें
नीरज

कविता रावत ने कहा…

मेरी रूहानी यात्रा में नीरज गोस्वामी जी की रचना प्रस्तुति हेतु धन्यवाद !

Digvijay Agrawal ने कहा…

सुनहरी यादें
आभार
सादर

एक टिप्पणी भेजें

बुलेटिन में हम ब्लॉग जगत की तमाम गतिविधियों ,लिखा पढी , कहा सुनी , कही अनकही , बहस -विमर्श , सब लेकर आए हैं , ये एक सूत्र भर है उन पोस्टों तक आपको पहुंचाने का जो बुलेटिन लगाने वाले की नज़र में आए , यदि ये आपको कमाल की पोस्टों तक ले जाता है तो हमारा श्रम सफ़ल हुआ । आने का शुक्रिया ... एक और बात आजकल गूगल पर कुछ समस्या के चलते आप की टिप्पणीयां कभी कभी तुरंत न छप कर स्पैम मे जा रही है ... तो चिंतित न हो थोड़ी देर से सही पर आप की टिप्पणी छपेगी जरूर!

लेखागार