Subscribe:

Ads 468x60px

कुल पेज दृश्य

बुधवार, 15 फ़रवरी 2017

सोलह आने खरी १६००वीं ब्लॉग बुलेटिन

ठण्डा का मौसम जाते-जाते हमको बहुत बुरा तरह से परेसान कर गया है. मकर संक्रांति के बाद त इहाँ बुझाया कि ठण्डा गायबे हो गया है, बाकी अचानके छब्बीस जनवरी को जो झमाझम पानी बरसा कि हमलोग का सांस्कृतिक कार्जक्रम त गडबडएबे किया हमरा तबियत भी तभिये से बिगड़ा हुआ है. जो हमरा अवाज अमिताभ बच्चन जैसा था ऊ असित सेन का जइसा हो गया है. करीब-करीब एक महीना हो जाने के बाद भी नाक परनाला का जइसा बह रहा है अऊर खाँसी लगता है कि दम निकाल के दम लेगा. अब जेतना भोगना है, ओतना त भोगबे करेंगे, काहे आप लोग का मजा ख़राब करें.

त हम कहने ई जा रहे थे कि ठण्डा का मौसम में बहुत बढ़िया-बढ़िया परब त्यौहार आता है, जिसका सेलेब्रेसन बसंत ऋतु तक चलता है... बसंत पंचमी, सिबरात्री अऊर अंत में होली के बाद बस गर्मी दरवाजा खटखटाने लगता है. एही बीच में ऊ अंगरेजी वाला भी एगो त्यौहार आता है, जिसमें जवान लड़का-लड़की सब बौरायेल रहता है... का कहते हैं भुलेटन बाबा का परब. बाकी भुलेटन बाबा का भगत लोग ई कैसे भुला जाता है कि अभी सिबरात्रि आने वाला है.

सिब भगवान के बारे में सुरुये से ई प्रचलित है कि उनसे प्रेम से जो कोनो बरदान मानिए, अगर ऊ खुस हो गए त बिना आगा-पीछा सोचे पट से देते हैं. बाद में बिसनु भगवान उसका तोड़ निकालते फिरते हैं. ई भुलेटन बाबा के पीछे जो सोरह साल के लड़की/लड़का सब अभिबेक्ति का आजादी के नाम पर अपना सच्चा प्रेम खोजते फिरती/फिरता है, भुला जाता है कि सिब जी का सोरह गो ब्रत रखने से भी सिब जी खुस होकर मनचाहा प्रेम जीबन भर के लिये त छोड़िये सात जनम के लिये दिला देते हैं.

अब ई आजकल का बचवन सब बोलेगा कि मजाक है, अंध बिस्वास है. त बाबू जऊन भुलेटन बाबा को बिना देखले एक रोज के प्यार के ख़ातिर एतना खर्चा-पानी कर रहे हो कि दस रुपया का गुलाब सौ रुपया में खरीद रहे हो, त भगबान सिब त धतूरा जइसा चीज से भी खुस हो जाते हैं. एक बार आजमा कर देख लो.

मगर सोलह साल का उम्र होब्बे बहुत खतरनाक करता है. जब ऊ उम्र में हम नहीं समझे, जो ए घड़ी भासन दे रहे हैं, त मोबाइल जुग का बचवा कहाँ से हमरा बात समझेगा. ई सोलह साल का उमर का भटकाव भी सोलह आना सच है, जिसमें सोलह सोमबार का ब्रत नहीं समझ में आता है, बस सोलह सिंगार देखाई देता है. सोलह सिंगार के बारे में आचार्य केसब दास कमाल का बरनन किये हैं:

प्रथम सकल सुचि, मंजन अमल बास, जावक, सुदेस किस पास कौ सम्हारिबो।
अंगराग, भूषन, विविध मुखबास-राग, कज्जल ललित लोल लोचन निहारिबो।
बोलन, हँसन, मृदुचलन, चितौनि चारु, पल पल पतिब्रत प्रन प्रतिपालिबो।
'केसौदास' सो बिलास करहु कुँवरि राधे, इहि बिधि सोरहै सिंगारन सिंगारिबो।
    
बात बात में ई त सोलह का पहाड़ा हो गया. हद्द हैं हम भी कहाँ का बात कहाँ ले जाते हैं. बाकी अब जब इहाँ तक ले आए हैं त मंजिल तक पहुंचाना भी हमरे काम है मितरों.


ई सोलह के चक्कर में याद आया कि ई त हमरा ब्लॉग-बुलेटिन का सोलह सौवाँ पोस्ट हो गया. 

मगर सोलह के चक्कर में आज का पन्द्रह तारीख कों भूल गए त हमरा अंतरात्मा हमको कहियो माफ नहीं करेगा. आज का तारीख है एगो ऐसा महान सायर का पुण्य तिथि जिसके बिना गजल के दुनिया का बिस्मिल्लाह नहीं हो सकता है. अब ऊ महान सायर का नाम भी हम ही कों बताना होगा. 

चलिए उनसे पूछते हैं जो खुद कों उनका खादिम कहते हैं अऊर उन्हीं के नज्म के रूप में ऊ सायर को याद करके उनके सामने माथा नवाते हैं.

बल्लीमारान के मोहल्ले की वो पेचीदा दलीलों के सी गलियाँ
सामने टाल के नुक्कड़ पे बटेरों के कसीदे
गुड़गुडाती हुई पान की पीकों में वो दाद, वो वाह वाह
चंद दरवाजों पे लटके हुए बोसीदा से टाट के परदे
एक बकरी के मिमियाने की आवाज़
और धुंधलाई हुई शाम के बेनूर अँधेरे
ऐसे दीवारों से मुँह जोड़के चलते हैं यहाँ
चूड़ीवालान के कटरे की बड़ी बी जैसे
अपने बुझती हुई आँखों से दरवाज़े टटोले
इसी बेनूर अंधेरी सी गली कासिम से
एक तरतीब चरागों की शुरू होती है
कुरआनेसुखन का सफहा खुलता है 
     मिर्ज़ा असद उल्लाह खां ग़ालिब का पता मिलता है.

अऊर अंत में आप सब लोग अपना-अपना पीठ ठोंकिये, काहे कि आज हमारा देस बिग्यान के छेत्र में एतना बड़ा छलांग लगाया है अंतरिच्छ में कि एक्के बार में बिस्व रिकॉर्ड हो गया.

एक साथ १०४ सैटेलाईट लॉन्च करके हमारा भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान आसमान पर लिख दिया कि हम किसी से कम नहीं. हर भारतीय के लिये गर्व करने का मौक़ा आज मिला है. 

जोर से भारत माता की जय बोलिए, हमको दीजिए इजाजत अऊर आप लोग आनन्द लीजिए हमरे बुलेटिन से भी मनोरंजक पोस्ट सब का.

सादर

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

13 टिप्पणियाँ:

मुकेश पाण्डेय चन्दन ने कहा…

बहुते बढ़िया बुलेटिन !
ब्लॉगिंग के पुराने दिन याद आ गए ।
हार्दिक बधाइयाँ

मुकेश पाण्डेय चन्दन ने कहा…

बहुते बढ़िया बुलेटिन !
ब्लॉगिंग के पुराने दिन याद आ गए ।
हार्दिक बधाइयाँ

सुशील कुमार जोशी ने कहा…

वाह । बधाईयाँ 1600वीं बुलेटिन की और भारत माता की जय पूरा जोर लगा के बोले हैं लिख दिये हैं । बहुत सुन्दर प्रस्तुति सलिल जी ।

विभा रानी श्रीवास्तव ने कहा…

हमें गर्व हॆ अपने देश के काबिल वॆज्ञानिकों ऒर इसरो पर ,जय हिन्द
दूसरा गर्व है आपके लेखन कला पर
आभारी हूँ भाई

रश्मि प्रभा... ने कहा…

अमिताभ बच्चन की आवाज़ लौटी ? :)
बाकी त प्रस्तुति अमीन सयानी से कम नहीं
सोलहवाँ वर्ष खुद्दे में बसंत है और फागुन
लिंक्स चयन के लिए क्या कहना !
पीठ थपथपा लिए, दे लिए शाबाशी

रश्मि शर्मा ने कहा…

बहुत सुन्दर चयन । मेरी रचना शामिल करने के लिए आभार

SKT ने कहा…

Baah Bihari Babu baah...16 ka kya paahda padha hai!
Aap 1600 post le kar ISRO ke bhi baap nikle...Badhai!!

Asha Lata Saxena ने कहा…

बढ़िया बुलेटिन |
मेरी रचना शामिल करने के लिए आभार सलिल जी |

कविता रावत ने कहा…

बहुत सुन्दर सामयिक चिंतन-सह बुलेटिन प्रस्तुति हेतु आभार!
सोलहसौवीं पोस्ट पर भारत माता की जय।

गिरिजा कुलश्रेष्ठ ने कहा…

पहले यह लिखना जरूरी लगा कि आपकी बात पढ़कर आनन्द आगया . अब चुने गए ब्लाग देखने की बारी है .

चला बिहारी ब्लॉगर बनने ने कहा…

सभी का आभार!

चला बिहारी ब्लॉगर बनने ने कहा…

सभी का आभार!

शिवम् मिश्रा ने कहा…

ब्लॉग बुलेटिन की पूरी टीम और सभी पाठकों को १६०० वीं पोस्ट की इस कामयाबी पर ढेरों मुबारकबाद और शुभकामनायें|


सलिल दादा और पूरी ब्लॉग बुलेटिन टीम की ओर से सभी पाठकों का हार्दिक धन्यवाद ... आप के स्नेह को अपना आधार बना हम चलते चलते आज इस मुकाम पर पहुंचे है और ऐसे ही आगे बढ़ते रहने की अभिलाषा रखते है |

ऐसे ही अपना स्नेह बनाए रखें ... सादर |

एक टिप्पणी भेजें

बुलेटिन में हम ब्लॉग जगत की तमाम गतिविधियों ,लिखा पढी , कहा सुनी , कही अनकही , बहस -विमर्श , सब लेकर आए हैं , ये एक सूत्र भर है उन पोस्टों तक आपको पहुंचाने का जो बुलेटिन लगाने वाले की नज़र में आए , यदि ये आपको कमाल की पोस्टों तक ले जाता है तो हमारा श्रम सफ़ल हुआ । आने का शुक्रिया ... एक और बात आजकल गूगल पर कुछ समस्या के चलते आप की टिप्पणीयां कभी कभी तुरंत न छप कर स्पैम मे जा रही है ... तो चिंतित न हो थोड़ी देर से सही पर आप की टिप्पणी छपेगी जरूर!

लेखागार