Subscribe:

Ads 468x60px

कुल पेज दृश्य

बुधवार, 4 जून 2014

अब तक उथले प्रेम की भाषा में पड़े हो !!


मैं आकाश को परिलक्षित करती धरती हूँ 
धरती के गर्भ से आकाश तक जाने का मार्ग देती हूँ 
मैं ही वाष्पित होकर बरसती हूँ 
मैं तुम्हें अनुसन्धान के अवसर देती हूँ 
लेकिन तुम !
अब तक उथले प्रेम की भाषा में पड़े हो !!
प्रेम आकाश है 
प्रेम सूरज की गर्मी है 
प्रेम शोध का शाश्वत विषय है 
प्रेम आत्मा से परमात्मा में परिवर्तित शून्यता है 
शून्यता - जहाँ से अनुभवों की बूंदाबांदी होती है 
और इस प्रदेश में 
उथली भाषा न सुनाई देती है 
न ही उसका कोई आकार बनता है !


कितने लिंक्स पढ़ेंगे आप और मन की मौजूदा स्थिति से परे कब तक हम विषय के कम्पन से अलग कुछ और परदे की ओट से कहेंगे ?
घुटन भरे स्वर हवाओं में चित्कार करते हैं,

कहाँ बचाना है लड़की को ?
गर्भ में ?
या बाहर हैवानों से ?
मरना उसकी नियति बनाने से पहले जानो 
  .... बेटा हो या बेटी 
अंततः 
गर्भ में ही मार देने का फैसला होगा एक माँ का 
न्याय-अन्याय से परे 
सत्य की धधकती आँच से 
लावे की तरह कुछ प्रश्न हैं 
उत्तर दे सकोगे ?
कौन देगा ?
 समाज में बदलाव क्या संभव है ?"
अरे अपनी आत्मा को जगाओ 
फिर भाषण दो !!
हर विषय पर खुली बातचीत 
खुले प्रदर्शन का तांडव 
तुम्हें दहलाता नहीं ?
परिवार, संस्कार से अलग 
कब तक अश्लीलता पर चटखारे लोगे ?
.... आँखें क्या अपने घर की क्षत-विक्षत लाश पर खोलोगे ?


विशेष -  आखिरी बात यही है कि जुल्म के शिकार लोगों और उनकी चिंता करने वालों को दब कर चुप नहीं रह जाना चाहिए. उन्हें लड़ना चाहिए.

8 टिप्पणियाँ:

vandana gupta ने कहा…

कहाँ बचाना है लड़की को ?
गर्भ में ?
या बाहर हैवानों से ?
मरना उसकी नियति बनाने से पहले जानो …………उम्दा लिंक संयोजन के साथ ज्वलंत मुद्दे पर बात उठायीहै

आशीष अवस्थी ने कहा…

बढ़िया प्रस्तुति व लिंक्स , रश्मि जी व बुलेटिन को धन्यवाद !
I.A.S.I.H - ब्लॉग ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ )




शिवम् मिश्रा ने कहा…

क्या कहें ... :(

ऋता शेखर 'मधु' ने कहा…

मूक हैं सभी
ले चक्र सुदर्शन
कब आओगे?
.
बोलो कृष्ण...

वाणी गीत ने कहा…

पीड़ा को कितना झेला है हमारे राज्य ने कि कई गाँवों में तो सदियों बाद बेटियों ने जन्म लिया ! किस तरह रुकेगी यह पीड़ा /आतंक ! सच तो यह है कि आतंक की ख़बरें सुनाने/ फैलाने वालों की आँखों में भी झांक ले , उनके कातर शब्दों के पीछे की जुगुप्सा को पढ़ लें तो दिल दहल जाता है , यूँ ही तो नहीं बेटियों का अकाल रहा होगा .... कौन से दिन लौट रहे हैं इन दिनों !!

Amrita Tanmay ने कहा…

सही कहा . अब तो ऐसी लड़ाई लड़ने की जरुरत है कि कोई जुल्म करने से पहले हजार बार सोचे . पर.. उफ़...

प्रियंका.... ने कहा…

क्या कहें ....कब तक कहें ....कहने से कोई नहीं समझा .... तो क्या करे ....अगर मारना ही है गर्भ में या बाहर हैवानों के द्वारा तो क्यूँ न उनको मारे जो इसका कारण हैं .....जिन्होंने ये स्थति पैदा की है .....अब करने से ही होगा ....ख़त्म करना होगा....नष्ट करना होगा .... यही निदान है ....

Jyoti khare ने कहा…

कहाँ बचाना है लड़की को ?
गर्भ में ?
या बाहर हैवानों से ?
मरना उसकी नियति बनाने से पहले जानो
.... बेटा हो या बेटी
अंततः
गर्भ में ही मार देने का फैसला होगा एक माँ का ----

मार्मिक सच भी है और एक जलता हुआ सवाल भी है
मन को नम करती बात कही है---
बहुत सुन्दर लिंक संयोजन
सादर

एक टिप्पणी भेजें

बुलेटिन में हम ब्लॉग जगत की तमाम गतिविधियों ,लिखा पढी , कहा सुनी , कही अनकही , बहस -विमर्श , सब लेकर आए हैं , ये एक सूत्र भर है उन पोस्टों तक आपको पहुंचाने का जो बुलेटिन लगाने वाले की नज़र में आए , यदि ये आपको कमाल की पोस्टों तक ले जाता है तो हमारा श्रम सफ़ल हुआ । आने का शुक्रिया ... एक और बात आजकल गूगल पर कुछ समस्या के चलते आप की टिप्पणीयां कभी कभी तुरंत न छप कर स्पैम मे जा रही है ... तो चिंतित न हो थोड़ी देर से सही पर आप की टिप्पणी छपेगी जरूर!

लेखागार