अनीता निहलानी का ब्लॉग
वर्तमान का यह पल
घट रहा है जीवन अनंत-अनंत रूपों में
वर्तमान के इस छोटे से पल में
सूरज चमक रहा है इस क्षण भी
अपने पूरे वैभव के साथ आकाश में
गा रहे हैं पंछी.. जन्म ले रहा है कहीं, कोई नया शिशु
फूट रहे हैं अंकुर हजार बीजों में
गुजर रही है कोई रेलगाड़ी किसी सुदूर गांव से
निहार रही हैं आँखें क्षितिज को किसी किशोरी की जिसकी खिड़की से
वर्तमान का यह पल नए तारों के सृजन का साक्षी है
पृथ्वी घूम रही है तीव्र गति से सूर्य की परिक्रमा करती हुई
यह नन्हा क्षण समेटे है वह सब कुछ
जो घट सकता है कहीं भी, किसी भी काल खंड में
सताया जा रहा है कोई बच्चा
और दुलराया भी जा रहा हो
कोई वृक्ष उठाकर कन्धों पर ले जा रहे होंगे कुछ लोग
कहीं तोड़ रहे होंगे फल कुछ शरारती बच्चे
इसी क्षण में रात भी है गहरी नींद भी
स्वप्न भी, सुबह भी है भोर भी
जो जीना चाहे जीवन को उसकी गहराई में
जग जाए वह वर्तमान के इस पल में
जिसमें सेंध लगा लेता है अतीत का पछतावा
भविष्य की आकांक्षा, कोई स्वप्न या कोई चाह उर की
हर बार चूक जाता है जीवन जिए जाने से
हर दर्द जगाने आता है
कि टूट जाये नींद और जागे मन वर्तमान के इस क्षण में...
घट रहा है जीवन अनंत-अनंत रूपों में
वर्तमान के इस छोटे से पल में
सूरज चमक रहा है इस क्षण भी
अपने पूरे वैभव के साथ आकाश में
गा रहे हैं पंछी.. जन्म ले रहा है कहीं, कोई नया शिशु
फूट रहे हैं अंकुर हजार बीजों में
गुजर रही है कोई रेलगाड़ी किसी सुदूर गांव से
निहार रही हैं आँखें क्षितिज को किसी किशोरी की जिसकी खिड़की से
वर्तमान का यह पल नए तारों के सृजन का साक्षी है
पृथ्वी घूम रही है तीव्र गति से सूर्य की परिक्रमा करती हुई
यह नन्हा क्षण समेटे है वह सब कुछ
जो घट सकता है कहीं भी, किसी भी काल खंड में
सताया जा रहा है कोई बच्चा
और दुलराया भी जा रहा हो
कोई वृक्ष उठाकर कन्धों पर ले जा रहे होंगे कुछ लोग
कहीं तोड़ रहे होंगे फल कुछ शरारती बच्चे
इसी क्षण में रात भी है गहरी नींद भी
स्वप्न भी, सुबह भी है भोर भी
जो जीना चाहे जीवन को उसकी गहराई में
जग जाए वह वर्तमान के इस पल में
जिसमें सेंध लगा लेता है अतीत का पछतावा
भविष्य की आकांक्षा, कोई स्वप्न या कोई चाह उर की
हर बार चूक जाता है जीवन जिए जाने से
हर दर्द जगाने आता है
कि टूट जाये नींद और जागे मन वर्तमान के इस क्षण में...
7 टिप्पणियाँ:
बहुत अच्छी वार्षिक अवलोकन प्रस्तुति
अनिता जी कि रचनाओं में जीवन दर्शन का सार निहित होता है।बहुत सुंदर लिखती है।
ये रचना भी बेहद शानदार एवं भावपूर्ण है।
सादर।
बेहद शानदार
वाह ये तो वाकई शानदार है।बहुत देर से पहुंची पर पहुंच ही गयी
Thank for information
aryahindi
जो घट सकता है कहीं भी, किसी भी काल खंड में
सताया जा रहा है कोई बच्चा
और दुलराया भी जा रहा हो
ये लाइन जीना सिखा देती है।
Thanks
Study Root !
बहुत अच्छी कविता क्या बात है. Nice 👍
Thanks
Ayur Mart !
एक टिप्पणी भेजें
बुलेटिन में हम ब्लॉग जगत की तमाम गतिविधियों ,लिखा पढी , कहा सुनी , कही अनकही , बहस -विमर्श , सब लेकर आए हैं , ये एक सूत्र भर है उन पोस्टों तक आपको पहुंचाने का जो बुलेटिन लगाने वाले की नज़र में आए , यदि ये आपको कमाल की पोस्टों तक ले जाता है तो हमारा श्रम सफ़ल हुआ । आने का शुक्रिया ... एक और बात आजकल गूगल पर कुछ समस्या के चलते आप की टिप्पणीयां कभी कभी तुरंत न छप कर स्पैम मे जा रही है ... तो चिंतित न हो थोड़ी देर से सही पर आप की टिप्पणी छपेगी जरूर!