Subscribe:

Ads 468x60px

कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 22 दिसंबर 2016

2016 अवलोकन माह नए वर्ष के स्वागत में - 38


अजय - जो हमेशा जीते।  
कलम जिसकी ताकत हो, उसकी बात ही अलग है।  अवलोकन के पूरब से वह उदित होता ही होता है 

दर्द में साथ होना बेहतर है, लेकिन दर्द से उबरना,लड़ना जो बताये उसीकी जय है 



सुनो !
आरुषी,प्रियदर्शनी ,निर्भया ,
करुणा ,
सुनो लड़कियों
तुम यूं न मरा करो ,

हत्या कर दो ,
या अंग भंग ,
फुफकार उठो ,
डसो ज़हर से,
बन करैत,
बेझिझक , 
बेधड़क ,
प्रतिवाद , 
प्रतिकार ,
प्रतिघात , करा करो

सुनो !
आरुषी,प्रियदर्शनी ,निर्भया ,
करुणा ,
सुनो लड़कियों
तुम यूं न मरा करो ,

तुम मर जाती हो ,
फिर मर जाती हो ,
मरती ही जाती हो ,
मरती ही रहती हो ,
कभी गर्भ में ,
कभी गर्त में ,
कभी नर्क में ,
दुनिया के दावानल में
तुम यूं न जरा करो ,

सुनो !
आरुषी,प्रियदर्शनी ,निर्भया ,
करुणा ,
सुनो लड़कियों
तुम यूं न मरा करो ,

मोमबतियां जलाएंगे ,
वे सब ,
खूब जोर से ,
चीखेंगे चिल्लायेंगे ,
मगर ,
खबरदार , जो
भरम पाल बैठो ,
बीच हमारे ही ,
से कोइ हैवान ,
फिर से ,
फिर फिर ,
वही कर उठेगा ,
वो नहीं आयेंगे ,
मरते मरते तो कह दो उनसे ,
तुम यूं न गिरा करो ,

सुनो !
आरुषी,प्रियदर्शनी ,निर्भया ,
करुणा ,
सुनो लड़कियों
तुम यूं न मरा करो ,

5 टिप्पणियाँ:

सुशील कुमार जोशी ने कहा…

बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति।

अजय कुमार झा ने कहा…

रश्मि दीदी , शिवम् भाई ,सलिल दादा , राजा भाई देव बाबू और सब , आप सबका शुक्रिया और आभार ,स्नेह बनाए रखियेगा |
बुलेटिन आज ब्लॉग जगत में एक पहचान बना चुका है एक आदत बन चुका है तो वो आप सब मित्रों के कारण ..आने वाले समय में बुलेटिन अपने नए प्रयोगों के साथ एक बार फिर ब्लॉग खबरी के रूप में आपका करीबी बना रहेगा

दिगम्बर नासवा ने कहा…

बहुत गहरी ... दोचने को मजबूर करती रचना ...

कविता रावत ने कहा…

बढ़िया बुलेटिन प्रस्तुति ....

priyadarshini ने कहा…

आज की आवश्यकता यही है , बहुत खूब लिखा है

एक टिप्पणी भेजें

बुलेटिन में हम ब्लॉग जगत की तमाम गतिविधियों ,लिखा पढी , कहा सुनी , कही अनकही , बहस -विमर्श , सब लेकर आए हैं , ये एक सूत्र भर है उन पोस्टों तक आपको पहुंचाने का जो बुलेटिन लगाने वाले की नज़र में आए , यदि ये आपको कमाल की पोस्टों तक ले जाता है तो हमारा श्रम सफ़ल हुआ । आने का शुक्रिया ... एक और बात आजकल गूगल पर कुछ समस्या के चलते आप की टिप्पणीयां कभी कभी तुरंत न छप कर स्पैम मे जा रही है ... तो चिंतित न हो थोड़ी देर से सही पर आप की टिप्पणी छपेगी जरूर!

लेखागार