Subscribe:

Ads 468x60px

कुल पेज दृश्य

मंगलवार, 8 जुलाई 2014

रेल बजट की कुछ खास बातें - ब्लॉग बुलेटिन

प्रिय ब्लॉगर मित्रों,
प्रणाम |

रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने लोकसभा में मंगलवार को मोदी सरकार का पहला रेल बजट पेश कर दिया। रेल बजट पेश करते हुए सदानंद गौड़ा ने देश की पहली बुलेट ट्रेन का प्रस्ताव रखा जो अहमदाबाद से मुंबई तक चलेगी। बजट में बुलेट एवं सेमी बुलेट ट्रेनों के साथ ही अनेक प्रस्ताव पेश किए गए। आइए, हम आपको बताते हैं इस रेल बजट की कुछ और खास बातें..

1- नौ रूटों पर हाई स्पीड ट्रेनें चलाई जाएंगी।
2- रेलवे किराए में कोई वृद्धि नहीं।
3- 6 एसी, 27 एक्सप्रेस, 8 पैसेंजर ट्रेनें, 2 एमईएमयू और 5 डीईएमयू ट्रेनें चलेंगी।
4-10 रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।
5- रेलवे में आरपीएफ के 17 हजार जवानों की भर्ती होगी। साथ ही 4 हजार अतिरिक्त महिला सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती होगी।
6-चुनिंदा स्टेशनों पर आरओ ड्रिंकिंग वॉटर सिस्टम लगेंगे।
7-साफ-सफाई के लिए बजट में 40 फीसदी ज्यादा वृद्धि की गई है। ट्रेनों में जैविक टॉयलेट बनाए जाएंगे।
8-रेलवे को 5 साल में पेपरलेस बनाने की कोशिश होगी।
9-डाकघरों और मोबाइल के जरिए भी टिकट मिलेंगे।
10- ट्रेन में रेडी टू ईट फूड की व्यवस्था की जाएगी।
11- बड़े स्टेशनों पर एस्केलेटर की व्यवस्था होगी।
12- बुजुर्गो के लिए स्टेशन पर बैट्री वाली कार चलाई जाएगी।
13- रेलवे स्टेशनों पर फूड कोर्ट खोले जाएंगे और ट्रेन के अंदर स्थानीय भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी।
14- धार्मिक यात्राओं के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की जाएगी।
15- इंटरनेट के जरिये प्लेटफॉर्म और अनारक्षित टिकट मिलेंगे।
16- ई-टिकटिंग की व्यवस्था बेहतर की जाएगी। प्रति मिनट 7200 टिकट देने की कोशिश की जाएगी।
17- ए-वन कैटेगरी के स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा प्रदान की जाएगी।
18. यात्रियों के लिए मोबाइल आधारित वेकअप कॉल प्रणाली विकसित की जाएगी।
19. एक बुलेट ट्रेन चलाने के लिए लगभग 60 हजार करोड़ रुपये की आवश्यकता पड़ेगी।
20. माल-यातायात में 4.9 फीसद की वृद्धि की आशा।

अब आप यह तय कीजिये कि यह बजट कैसा रहा ... हम चले बुलेटिन लगाने |

सादर आपका
=========================

कल प्रेम आया था ...

सड़क और बिजली के खम्भे

आलू-प्याज कैबिनेट मीटिंग

मैं कवि नहीं हूँ

नारों और आँकड़ों में उलझी गरीबी

पीपल वाली छाँव जहाँ ...

परिकल्पना ब्लॉग उत्सव इसबार मॉरीशस.....

मेरा जन्म !

हय्या अला ख़ैरिल अमल

मैं कविता हूँ

सपनों के परिंदे

=========================
अब आज्ञा दीजिये ...

जय हिन्द !!!

7 टिप्पणियाँ:

आशीष अवस्थी ने कहा…

बढ़िया बुलेटिन व प्रस्तुति , शिवम भाई व बुलेटिन को धन्यवाद !
I.A.S.I.H - ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ )

Parmeshwari Choudhary ने कहा…

Very informative

इस्मत ज़ैदी ने कहा…

बहुत बहुत शुक्रिया शिवम ,,,इधर ब्लॉग पर बहुत कम आना होता है इसी बहाने कुछ पोस्ट पढ़ लूँगी ,,ख़ुश रहो , सलामत रहो .

सुशील कुमार जोशी ने कहा…

सुंदर रेल सुंदर बुलेटिन ।

मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा…

sundar bulletin bekar budjet !!

Unknown ने कहा…

bahut hi badhiya.

महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा…

बढिया बुलेटिन

रेल बजट में नहीं दिखा 56 इँच का सीना !
http://aadhasachonline.blogspot.in/

एक टिप्पणी भेजें

बुलेटिन में हम ब्लॉग जगत की तमाम गतिविधियों ,लिखा पढी , कहा सुनी , कही अनकही , बहस -विमर्श , सब लेकर आए हैं , ये एक सूत्र भर है उन पोस्टों तक आपको पहुंचाने का जो बुलेटिन लगाने वाले की नज़र में आए , यदि ये आपको कमाल की पोस्टों तक ले जाता है तो हमारा श्रम सफ़ल हुआ । आने का शुक्रिया ... एक और बात आजकल गूगल पर कुछ समस्या के चलते आप की टिप्पणीयां कभी कभी तुरंत न छप कर स्पैम मे जा रही है ... तो चिंतित न हो थोड़ी देर से सही पर आप की टिप्पणी छपेगी जरूर!

लेखागार