Subscribe:

Ads 468x60px

कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 5 मई 2017

मेरी रूहानी यात्रा - भूमिका



2007 से मैंने ब्लॉगिंग की यात्रा शुरू की, खट्टे-मीठे,तीते-फीके कई अनुभव मिले।  लिखना ध्येय था, सत्य का सारांश अडिग था, तो झूठ का भी अपना एक सम्बल था, क्योंकि झूठ को झूठ कहने की ताकत थी !

पहले जब हम राजकमल प्रकाशन, वाणी प्रकाशन जैसे उच्च कोटि के प्रकाशनों से पुस्तकें लेते थे, तो उसमें अपनी रूचि शामिल होती थी।  हर तरह की किताबें इन प्रकाशनों से होतीं, अन्य प्रकाशनों की भी किताबें होतीं - शरतचंद्र की पुस्तक देवदास थी, तो एक और देवदास मालती जोशी द्वारा लिखी गई कहानी भी है , कुछ लोगों ने सिर्फ शरतचन्द्र को पढ़ा होगा, कुछ लोगों ने मालती जोशी को  ... शायद ही किसी ने दोनों पढ़ा हो !
इसी तरह एक नाम और चर्चित रहा, वेद प्रकाश शर्मा।   इन्होंने सस्ते और लोकप्रिय उपन्यासों की रचना की है।
वर्दी वाला गुंडा वेद प्रकाश शर्मा का सफलतम थ्रिलर उपन्यास है। इस उपन्यास की आजतक लगभग 8 करोड़ प्रतियाँ बिक चुकी हैं। भारत में जनसाधारण में लोकप्रिय थ्रिलर उपन्यासों की दुनिया में यह उपन्यास "क्लासिक" का दर्जा रखता है।

पत्रिकाओं के क्षेत्र में धर्मयुग,कादम्बिनी की दुनिया थी, तो मायापुरी,मनोहर कहानियाँ भी अपना स्थान रखती थीं।  बस सबकी पसंद के अपने अपने साँचे थे !
इसी तरह ब्लॉग्स भी प्रसिद्ध हुए, कुछ नज़रों से दूर रहे  .. कुछ यूँ ही बने।  

मैं तीनों दिशा में गई विगत 9 वर्षों में  ... कोई ब्लॉग स्पेशल चाय जैसी, कोई फीकी, कोई काली, कोई डिप डिप वाली  ... 

चलिए ओल्ड इज़ गोल्ड की सार्थक गलियों में मेरे साथ ...

6 टिप्पणियाँ:

कविता रावत ने कहा…

ब्लॉग और किताबों का सफरनामा समय के साथ उतार-चढ़ाव लिए जाने कितने ही मोड़ों से गुजरता रहता है लेकिन ठहरता नहीं।
बहुत सुन्दर यादगार प्रस्तुति

रंजू भाटिया ने कहा…

सुंदर यादें है ब्लॉग जगत की

yashoda Agrawal ने कहा…

सुन्दर प्रस्तुति
आज का ब्लॉगजगत मीड़िया बनता जा रहा है
उच्च कोटि की रचनाओं का सर्वथा अभाव महसूस होता है
सादर

shikha varshney ने कहा…

चलिए :)

सुशील कुमार जोशी ने कहा…

वाह कुछ नया ।

विभा रानी श्रीवास्तव ने कहा…

मेरी ऊँगली...........💐

एक टिप्पणी भेजें

बुलेटिन में हम ब्लॉग जगत की तमाम गतिविधियों ,लिखा पढी , कहा सुनी , कही अनकही , बहस -विमर्श , सब लेकर आए हैं , ये एक सूत्र भर है उन पोस्टों तक आपको पहुंचाने का जो बुलेटिन लगाने वाले की नज़र में आए , यदि ये आपको कमाल की पोस्टों तक ले जाता है तो हमारा श्रम सफ़ल हुआ । आने का शुक्रिया ... एक और बात आजकल गूगल पर कुछ समस्या के चलते आप की टिप्पणीयां कभी कभी तुरंत न छप कर स्पैम मे जा रही है ... तो चिंतित न हो थोड़ी देर से सही पर आप की टिप्पणी छपेगी जरूर!

लेखागार