प्रिय ब्लॉगर मित्रों ,
प्रणाम !
आज १० सितंबर है ... १९६५ के भारत - पाकिस्तान युद्ध मे आज ही दिन परमवीर चक्र विजेता हवलदार अब्दुल हामिद की शहादत हुई थी |
परमवीर चक्र विजेता कंपनी क्वार्टर मास्टर हवलदार अब्दुल हामिद |
वीर अब्दुल हमीद का जन्म 1-जुलाई-१९३३ को, गाजीपुर (उ.प्र.) में एक
साधारण दर्जी परिवार में हुआ था. वे २७ दिसम्बर १९५४ में सेना में प्रविष्ट
हुये थे और अपने सेवा काल में सैन्य सेवा मेडल, समर सेवा मेडल और रक्षा
मेडल से सम्मान प्राप्त किया था. १९६५ में पाकिस्तान युद्ध में असाधारण
बहादुरी के लिए महावीर चक्र और परमवीर चक्र प्राप्त हुआ .
८- सितम्बर-१९६५ की रात में, पाकिस्तान द्वारा भारत पर हमला करने पर, उस
हमले का जवाव देने के लिए भारतीय सेना के जवान उनका मुकाबला करने को खड़े
हो गए. वीर अब्दुल हमीद पंजाब के "तारन तारण" जिले के खेमकारन सेक्टर में
सेना की अग्रिम पंक्ति में तैनात थे. पाकिस्तान ने उस समय के अपराजेय माने
जाने वाले "अमेरिकन पैटर्न टैंकों" के साथ, "खेम करन" सेक्टर के "असल
उताड़" गाँव पर हमला कर दिया.
भारतीय सैनिकों के पास न तो टैंक थे और नहीं बड़े हथियार लेकिन उनके पास
था भारत माता की रक्षा के लिए लड़ते हुए मर जाने का हौसला. भारतीय सैनिक
अपनी साधारण "थ्री नॉट थ्री रायफल", और एल.एम्.जी. के साथ पैटर्न टैंकों का
सामना करने लगे. हवलदार वीर अब्दुल हमीद के पास "गन माउनटेड जीप" थी जो
पैटर्न टैंकों के सामने मात्र एक खिलौने के सामान थी.
वीर अब्दुल हमीद ने अपनी जीप में बैठ कर अपनी गन से पैटर्न टैंकों के
कमजोर अंगों पर एकदम सटीक निशाना लगाकर एक -एक कर धवस्त करना प्रारम्भ कर
दिया. उनको ऐसा करते देख अन्य सैनकों का भी हौसला बढ़ गया और देखते ही
देखते पाकिस्तान फ़ौज में भगदड़ मच गई. वीर अब्दुल हमीद ने अपनी "गन
माउनटेड जीप" से सात "पाकिस्तानी पैटर्न टैंकों" को नष्ट किया था.
देखते ही देखते भारत का "असल उताड़" गाँव "पाकिस्तानी पैटर्न टैंकों" की
कब्रगाह बन गया. लेकिन भागते हुए पाकिस्तानियों का पीछा करते "वीर अब्दुल
हमीद" की जीप पर एक गोला गिर जाने से वे बुरी तरह से घायल हो गए और अगले
दिन ९-सितंबर को उन्होने वीरगति प्राप्त हुई लेकिन इस की आधिकारिक घोषणा १०-सितंबर को की गई थी.
इस युद्ध में असाधारण बहादुरी के लिए उन्हें पहले महावीर चक्र और फिर
सेना का सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र से अलंकृत किया गया. सारा देश उनकी
बहादुरी को प्रणाम करता है.
इस युद्ध में साधारण "गन माउनटेड जीप" के हाथों हुई "पैटर्न टैंकों" की
बर्बादी को देखते हुए अमेरिका में पैटर्न टैंकों के डिजाइन को लेकर पुन:
समीक्षा करनी पड़ी थी. लेकिन वो अमरीकी "पैटर्न टैंकों" के सामने केवल
साधारण "गन माउनटेड जीप" जीप को ही देख कर समीक्षा कर रहे थे, उसको चलाने
वाले "वीर अब्दुल हमीद" के हौसले को नहीं देख पा रहे थे.
पूरी ब्लॉग बुलेटिन टीम और ब्लॉग जगत की ओर से आज हम भारत माँ के इस परमवीर लाल, अमर शहीद कंपनी क्वार्टर मास्टर हवलदार अब्दुल हामिद, को उनकी 48 वीं पुण्यतिथि पर शत शत नमन करते है !
सादर आपका
शिवम मिश्रा
=========================
आजादी पर आत्मचिन्तन ... 2
अपनीं कारगुजारियों और नाकामियों को छुपानें की नाकाम कोशिश !!
भिक्षुक एक वर्ग !
मिटटी की महिमा
जिम्मेदार कौन (हाइकु)......
बैकुंठ की चाहत ...
वक्त की सलीब
जाट कौन हैं ?
अब न बटे मज़लूम मेरे मुजफ्फरनगर में!
एक और धांसू एंड्रॉयड एप्प
'बाघा जतीन' की ९८ वीं पुण्यतिथि
13 टिप्पणियाँ:
ऐसे वीरों की शहादत को स्वर्गवास नहीं बल्कि वीरगति कहा जाये तो सही रहेगा और ऐसे वीर तो हमेशा हमेशा भारतियों के दिलों में जिन्दा रहते हैं ! भारत माँ के सच्चे सपूत वीर हामिद को शत शत नमन !!
आभार !!
@ पूरण खण्डेलवाल
भाई जी भूल सुधार दी गई है ... ध्यान दिलाने के लिए शुक्रिया !
'एक और धांसू एंड्रॉयड एप्प' की बल्ले बल्ले के लिए धन्यवाद जी.
dhanyavad
मेरी रचना को स्थान देने के लिए शुक्रिया
बढ़िया बुलेटिन :) जय हो
बढ़िया बुलेटिन
शत शत नमन इस वीर को ...
आज की ब्लॉग बुलेटिन के लिए सबसे अधिक आभार इसलिए आज शहीद अब्दुल हमीद को सबको याद दिला कर जो उपकार किया है। आज की पीढी को उस अमर शहीद के बारे में बताया और उनकी शहादत और देश के लिए किये गए उनके बलिदान को हमें हमेशा याद रखना चाहिए और हमारी आने वाली पीढी भी इसको जाने। एक बार फिर बहुत बहुत शुक्रिया !
आप सब का बहुत बहुत आभार !
jay hind ...
मेरी रचना को बुलेटिन में शामिल करने के लिए आपका सादर धन्यवाद !
माँ भारती को शहीद अब्दुल हमीद जैसे सपूतों की ही जरुरत है शत शत नमन वीर को !
वीर को नमन
एक टिप्पणी भेजें
बुलेटिन में हम ब्लॉग जगत की तमाम गतिविधियों ,लिखा पढी , कहा सुनी , कही अनकही , बहस -विमर्श , सब लेकर आए हैं , ये एक सूत्र भर है उन पोस्टों तक आपको पहुंचाने का जो बुलेटिन लगाने वाले की नज़र में आए , यदि ये आपको कमाल की पोस्टों तक ले जाता है तो हमारा श्रम सफ़ल हुआ । आने का शुक्रिया ... एक और बात आजकल गूगल पर कुछ समस्या के चलते आप की टिप्पणीयां कभी कभी तुरंत न छप कर स्पैम मे जा रही है ... तो चिंतित न हो थोड़ी देर से सही पर आप की टिप्पणी छपेगी जरूर!