संगीता स्वरुप यानि गीत.......मेरी अनुभूतियाँ ब्लॉग की स्वामिनी ... मानिनी , सौम्य , सत्य से उद्भाषित ! आइये उनको जानें उनके ही शब्दों में -
" कुछ विशेष नहीं है जो कुछ अपने बारे में बताऊँ... मन के भावों को कैसे सब तक पहुँचाऊँ कुछ लिखूं या फिर कुछ गाऊँ । चिंतन हो जब किसी बात पर और मन में मंथन चलता हो उन भावों को लिख कर मैं शब्दों में तिरोहित कर जाऊं । सोच - विचारों की शक्ति जब कुछ उथल -पुथल सा करती हो उन भावों को गढ़ कर मैं अपनी बात सुना जाऊँ - जो दिखता है आस - पास मन उससे उद्वेलित होता है , उन भावों को साक्ष्य रूप दे मैं कविता सी कह जाऊं."
संगीता जी के बारे में , उनकी रचनाओं के विषय में कुछ भी लिखने से पूर्व मैं 2010 , 31 जनवरी का उल्लेख करुँगी , जब हम ' शब्दों का रिश्ता ' ; अनमोल संचयन ' के विमोचन के लिए प्रगति मैदान में पुस्तक मेले में हिन्दयुग्म के मंच पर मिले ... संगीता जी की रचनाओं और उनके व्यक्तित्व में गजब की समानता मिली , वही जो मैंने आरम्भ में कहा - मानिनी , सौम्य , सत्य से उद्भाषित !
प्रकृति की मौजूदा स्थिति पर दृष्टि डालते हुए अगस्त 2008 से संगीता जी ने अपना ब्लॉग आरम्भ किया प्रदुषण रचना के साथ -
"जीवन के आधार वृक्ष हैं ,
जीवन के ये अमृत हैं
फिर भी मानव ने देखो,
इसमें विष बोया है.
स्वार्थ मनुष्य का हर पल
उसके आगे आया है
अपने हाथों ही उसने
अपना गला दबाया है
काट काट कर वृक्षों को
उसने अपना लाभ कमाया है"
2008 में ही अपनी दुविधा को असमंजस में कवयित्री ने जो शब्द भाव दिए , उन शब्दभावों ने बताया कि कविता आज भी जीवंत है अपनी पैनी पहचान के साथ , कबीर के काल से लेकर आज संगीता स्वरुप के साथ -
"द्रोण ,
जो आधुनिक युग के
गुरुओं के
पथ - प्रदर्शक थे
उन्होंने सिखाया कि
पहले लक्ष्य साधो
फिर शर चलाओ
अर्थात
पहले मंजिल को देखो
फिर मंजिल पाने के लिए
कर्म करो,
कृष्ण ने कहा कि -
कर्म करो ,
फल की इच्छा मत रखो
मैं , अकिंचन
क्या करुँ ?
एक ईश्वर और एक गुरु
कबीर ने कहा -----
गुरु की महिमा अपरम्पार
जिसने बताया ईश्वर का द्वार
गुरु की मानूं तो फल - भोगी
हरि को जानूं तो कर्म - योगी
क्या बनना है क्या करना है
निर्णय नही लिया जाता है
पर लक्ष्य बिना साधे तो
कर्म नही किया जाता है ."
2009 के संजोये पन्नों पर कवयित्री ने बड़ी बारीकी से डाले फंदे सोच के ज़िन्दगी को मुकम्मल गर्माहट देने के लिए ----
" वक्त की सलाइयों पर
सोचों के फंदे डाल
ज़िन्दगी को बुन दिया है
इसी उम्मीद पर कि
शायद
ज़िन्दगी मुकम्मल हो सके
जैसे कि एक स्वेटर
मुकम्मल हो जाता है
सलाइयों पर
ऊन के फंदे बुनते हुए ।
परन्तु-
ज़िन्दगी कोई स्वेटर तो नही
जो फंदे दर फंदे
बुनते - बुनते
मुकम्मल हो जाए."
2010 का घूँघट उठा तो देखा सुडोकू .....और ज़िंदगी
उसी वर्ष के आईने में पाया स्व अस्तित्व
और तपती रेत पर पढ़ा दर्द के बिखरे कणों को
"दर्द को पढ़ना अच्छा लगता है
दर्द को सोचना अच्छा लगता है
दर्द को मैं लिख नहीं पाती
दर्द को जीना अच्छा लगता है
सोचती है दुनिया कि -
जब तक अश्क ना बहें
तो दर्द नहीं होता है
तड़पने वाला सदा ही
अपने दर्द को रोता है
पर ये दुनिया
ये नहीं जानती कि
तपती रेत में
नमी नहीं होती
अंगारे बरसते हैं
पर छाँव नहीं होती
पानी की चाह में
भटक जाती हूँ दर - ब दर
पर लगता है जैसे मेरी
कभी प्यास नहीं बुझती "
आवारा से ख्वाब बंजारों की तरह होते हैं .... न घर न ठिकाना , पर फिर भी कुछ है जिसे जीना और पाना अच्छा लगता है ! तो एक सौगात आवारा से ख्वाब
आपके लिए , देखिये 2011 के भरे हुए दामन में भी कई सुगबुगाहटें हैं ...
"चाहती हूँ कि
कर लूँ बंद
हर दरवाज़ा
और न आने दूँ
ख़्वाबों को
लेकिन इनकी
आवारगी ऐसी है
कि बंद पलकों में भी
समा जाते हैं "
यात्रा अनंत निरंतर और एहसासों के झुरमुट , बादल , बारिश , पदचिन्ह ......
झरोखा ..
कतरने ख़्वाबों की
एक सिहरन उम्मीद की
उम्मीद है तो कारवां है , कारवां है तो पड़ाव , पड़ाव है तो उम्मीदों की शक्लें हैं .... 2012 के रास्ते तो अभी शुरू हुए हैं , पर शक्लों ने अपनी पहचान देनी शुरू कर दी है .... कृष्ण की व्यथा तार तार हुए दर्द के सांचे से निकल हमसे कहता है -
"नहीं कहा था मैंने कि गढ़ दो तुम मुझे मूर्तियों में नहीं चाहता था मैं पत्थर होना अलौकिक रहूँ यह भी नहीं रही चाहना मेरी ,
पर मानव तुम कितने छद्मवेशी हो एक ओर तो कर देते हो मंदिर में स्थापित और फिर लगाते हो आरोप और उठाते हो प्रश्न कि क्या सच ही "कृष्ण" भगवान था ? ".......................
और आखिर में , निःसंदेह इस चर्चा के आखिर में उन्मादी प्रेम यह रचना मनु भण्डारी जी के उपन्यास "एक कहानी यह भी में उनके विचारों पर आधारित है , उनके विचारों को कवयित्री ने अपने शब्द देने का प्रयास किया है ..."उफनते समुद्र की लहरों सा उन्मादी प्रेम चाहता है पूर्ण समर्पण और निष्ठा और जब नहीं होती फलित सम्पूर्ण इच्छा तो उपज आती है मन में कुंठा कुंठित मन बिखेर देता है सारे वजूद को ज़र्रा ज़र्रा बिखरा वजूद बन जाता है हास्यास्पद घट जाता है व्यक्ति का कद लोगों की नज़रों में निरीह सा बन जाता है अपनों से जैसे टूट जाता नाता है .
गर बचना है इस परिस्थिति से तो मुक्त करना होगा मन उन्माद छोड़ मोह को करना होगा भंग |मोह के भंग होते ही उन्माद का ज्वार उतर जाएगा मन का समंदर भी शांत लहरों से भर जायेगा .....
सिलसिला चलता है तो रुकता नहीं , कोई न कोई राग उठते ही हैं ... यह कल भी आरम्भ था , आज भी आरम्भ है ,कल भी यही होगा ....
कृष्ण की व्यथा तार तार हुए दर्द के सांचे से निकल हमसे कहता है -
"नहीं कहा था मैंने
कि
गढ़ दो तुम
मुझे मूर्तियों में
नहीं चाहता था मैं
पत्थर होना
अलौकिक रहूँ
यह भी नहीं रही
चाहना मेरी ,
पर मानव
तुम कितने
छद्मवेशी हो
एक ओर तो
कर देते हो
मंदिर में स्थापित
और फिर
लगाते हो आरोप
और उठाते हो प्रश्न
कि
क्या सच ही
"कृष्ण" भगवान था ? ".......................
28 टिप्पणियाँ:
संगीता स्वरूपजी को पढ़ना एक संतुष्टि लाता है..
सार्थक शब्दों के साथ अच्छी चर्चा, अभिनंदन।
संगीता दी के साथ एक बड़ा स्नेहमय रिश्ता है मेरा.. आदरणीय हैं मेरे लिए!! बहुत अच्छा लगा उनको यहाँ पाकर!!
क्या संयोग है रश्मि दी...
आज ही संगीता जी ने मेरी एक कविता की टिप्पणी में अपनी एक कविता "गुलमोहर" का उल्लेख किया...और हम उनकी ढेर सी पुरानी रचनाये पढ़ आये...
बहुत अच्छा लगता है उन्हें पढ़ना..अपनी कमियां भी दूर कर पाती हूँ...
आपका बहुत शुक्रिया दी...
संगीताजी की रचनाएँ कहीं गहरे उतरती हैं...... उनके ब्लॉग पर नियमित जाना होता है.....
वाह रश्मि दी ... संगीता जी से यह परिचय भी बढ़िया रहा ... आभार आपका !
रश्मि दी मेरी टिप्पणी क्यूँ हटा दी ??
विद्या जी यह सब गूगल बाबा का खेल है ... आपका कमेन्ट स्पाम में था !
वोही तो!!!!!!!!!!
अब ठीक है :-)
अब हमारा कमेंट भी दिखेगा...शायद..
फिर भी दुबारा लिख देते हैं..
बहुत अच्छी प्रस्तुति....
बहुत अच्छा लगा संगीता जी को जान कर...
सादर नमन.
रश्मी जी,....संगीता जी को कैसे भूल सकता हूँ,मेरे पोस्ट पर पहली टिप्पणी संगीता जी की आई थी,तब से लेकर आज तक एक दुसरे के पोस्ट पर आना जाना लगा रहता है,...उनको पढकर सकून मिलता है,.
अच्छी प्रस्तुति,
MY NEW POST ...काव्यान्जलि ...होली में...
संगीता जी की रचनाओं में सम्पूर्ण जीवन होता है.पढकर बहुत संतुष्टि मिलती हैं.बहुत आभार उन्हें यहाँ लाने का.
रश्मि जी ,
आपकी एकल चर्चा में स्वयं को पा कर अभिभूत हूँ .... कितनी तन्मयता से आपने ब्लॉग की छान बीन की है ....इस बात पर हतप्रभ हूँ । आपकी कलम से जो शब्द मेरे लिए लिखे गए ...मैं धन्य हो गयी हूँ ... आपसे की गयी क्षणिक मुलाक़ात मेरे जीवन की एक धरोहर है ... इस सुंदर चर्चा के लिए हृदय से आभारी हूँ । शुक्रिया ।
पाठकों का भी आभार .... जो मुझे हमेशा कुछ लिखने की प्रेरणा देते हैं ....
शुक्रिया
संगीता जी ना सिर्फ अपने लेखन में धुरंधर हैं अपितु नए ब्लॉगर्स का अपनी सारगर्भित टिप्पणियों से भरपूर उत्साहवर्धन भी करती हैं , इनकी छात्रा छाया में हम अपने आपको सौभाग्यशाली मानते हैं !
यही तो खूबी है संगीता जी के लेखन की गागर मे सागर भर देती हैं और बेहद शांति से अपने कार्य को अंजाम देती हैं ………ज़िन्दगी के अनुभवों का पिटारा समेटे अपनी रचनाओं के माध्यम से अभिभूत करती रहती हैं।
संगीता जी का लिखा मैं काफी समय से पढ़ रही हूँ..आपने उसकी विशद विवेचना करी
साथ ही उनके व्यक्तित्व के बारे में भी जानकारी दी....धन्यवाद!!
nice links ..
संगीता जी को फिर एक बार आपके लेख्य में पढ़ बहुत आनन्द आ रहा है .... आभार... !!
संगीता आंटी के बारे मे और उनकी चुनिन्दा रचनाओं को विस्तार से पढ़ कर बहुत अच्छा लगा।
सादर
बहुत-बहुत बधाई संगीता जी को ! विलक्षण दृष्टि के साथ रश्मि जी ने संगीता जी की अप्रतिम रचनाओं का आकलन किया है ! उनकी नज़र से संगीता जी से रू-ब-रू होना बहुत अच्छा लगा ! विश्लेषक एवं विश्लेषित दोनों को अनंत शुभकामनायें !
Sangita didi ki rachnae prabhavshali hoti hain.
unki yeh khasiyat hain kam shabdo me apni baat keh
deti hain.
संगीता दी को पढना अनिर्वचनीय आनंद की अनुभूति का कारक है, आभार .
संगीता जी की हर रचना....मन पर गहरा असर छोड़ जाती है!...और हंमेशा सकारातमक ऊर्जा पैदा करती है!
bahut sundar dhang se sarthak prastuti hetu aabhar!
वाह रश्मि दी , आदरणीय संगीता स्वरूप जी को पढते रहते हैं आज नए अंदाज़ में पढना और भी अच्छा लगा । ये श्रंखला अविरल चलती रहे ।
संगीता जी को पढ़ना तो ब्लॉगिंग की नियमितता में शामिल है ..लेकिन आपकी नज़र से जिन रचनाओं का चयन किया गया है वह अनुपम है एक सार्थक प्रयास जिसके लिए आपका आभार ..संगीता जी को बधाई सहित शुभकामनाएं ।
संगीता जी की विश्वसनीयता जीवन और लेखन दोनों में प्रतिबिंबित है .
rashmi ji aaj sangeeta ji ko blog ki duniya me kon nahi janta....lekin apki lekhni ne jis shabdawli se unke parichay ko abhibhoot kiya hai uske bad to
ek bar unko janne aur milne k baad bhi fir se unhe janne ki icchha teevr ho jati hai. Ye apki lekhni ka hi kamaal hai. bahut acchha, sashakt parichay diya hai.
एक टिप्पणी भेजें
बुलेटिन में हम ब्लॉग जगत की तमाम गतिविधियों ,लिखा पढी , कहा सुनी , कही अनकही , बहस -विमर्श , सब लेकर आए हैं , ये एक सूत्र भर है उन पोस्टों तक आपको पहुंचाने का जो बुलेटिन लगाने वाले की नज़र में आए , यदि ये आपको कमाल की पोस्टों तक ले जाता है तो हमारा श्रम सफ़ल हुआ । आने का शुक्रिया ... एक और बात आजकल गूगल पर कुछ समस्या के चलते आप की टिप्पणीयां कभी कभी तुरंत न छप कर स्पैम मे जा रही है ... तो चिंतित न हो थोड़ी देर से सही पर आप की टिप्पणी छपेगी जरूर!