उन्हें परेशानी नहीं होती
वे देखते भी नहीं
- किसने पढ़ा, नहीं पढ़ा
उन्हें लिखना है - वे लिखते हैं
इस बात से बेखबर कि किसकी क्या प्रतिक्रिया है
वे लिखते भी चुपचाप हैं
पढ़ते भी चुपचाप हैं
यकीनन उन्हें अपने लिखने पर यकीन है
और अपनी पसंद से पढ़ने के लिए वे आज़ाद हैं
वे डरे नहीं रहते
कि एक टिप्पणी के लिए उन्हें पढ़ना है
या बिना पढ़े कुछ लिखना है !
मैं इन्हें पढ़ती हूँ
कमाल की अभिव्यक्ति
मन ही मन गुनना अच्छा लगता है
दिल-दिमाग के हर तार में
ये अभिव्यक्तियाँ चहलकदमी करती हैं
काफी वक़्त तक असर रहता है …
kartikulations.wordpress.com/