Subscribe:

Ads 468x60px

कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 13 नवंबर 2014

कुछ ख़ास है तो हम हैं आप हैं :)



आज - कुछ ख़ास है, सोचिये, कुछ याद आया  .... ? यदि हमने कुछ दिया है तो याद तो होना ही चाहिए - हाँ हाँ आज हमारे ब्लॉग बुलेटिन की सालगिरह है।  एक वर्ष फिर देखते देखते गुजर गया, बहुत कुछ छूट गया, फिर भी पहचान तो पहचान है।  इसी पहचान का एक स्वर्णिम हस्ताक्षर आज के नाम 


.... औरतें भागती गाड़ियों से तेज भागती है 
तेजी से पीछे की ओर भाग रहे पेड़ 
इनके छूट रहे सपनें हैं 
धुंधलाते से पास बुलाते से सर झुका पीछे चले जाते से 
ये हाथ नही बढाती पकड़ने के लिए 
आँखों में भर लेती है जितने समा सकें उतने 


घर से चिट्ठियाँ नहीं आतीं
जब – तब एस. एम. एस. आते हैं
जो कंपनी के अनचाहे एस.एम.एसों. में खो जाते हैं
और कुछ दिनों में गायब हो जाते हैं



परिंदे को आसमां बुलाए
उड़ जा दरख़्त बेगाने हुए
पत्ता पत्ता भी खुदगर्ज़ हुए
उड़ना होगा आज़ादी के लिए 


साधना का प्रात और वह ज्ञान की तपती दुपहरी,
निर्णयों की साँझ प्रेरित, संयमों के अडिग प्रहरी ।
आज रजनी मधुर स्वर में कर रही मधुमाय गुञ्जन ।
प्रेम-प्लावित हो गया मन ।। १।।

Search Results


  1. वो हँसते हुये कहता है मुझसे
    अच्छा…तो तुम्हें लगता है तुम तलाश लोगी मुझे?
    शहर के इस कोलाहल में…
    गाड़ियों, लोगों और मशीनों के इस विशाल औरकेस्ट्रा में
    तुम छीज कर अलग कर दोगी मेरी आवाज
    बचपन में दादी से सीखी थी क्या चूड़ा फटकना?
  2. ये जीना भी कोई जीना है लल्लू !: "अलार्म क्लॉक"

  3. नींदों के भीतर
    एक ख़्वाबों की दुनिया है जहाँ
    जो चाहो वो होता है
    जहाँ ज़िंदा होती हैं चाहें
    जहाँ घर होता है

6 टिप्पणियाँ:

सुशील कुमार जोशी ने कहा…

ब्लाग बुलेटिन आया है इससे खास और क्या हो सकता है और उस पर भी अपनी सालगिरह पर बहुत बहुत मुबारक मौका । बधाइयाँ ।सुंदर प्रस्तुति के साथ सुंदर सूत्र ।

वाणी गीत ने कहा…

बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं !

कविता रावत ने कहा…

बहुत बढ़िया बुलेटिन प्रस्तुति ....

Manoj Kumar ने कहा…

बहुत खूब !
अच्छा लगा आपके ब्लॉग पर आकर !
मैं आपके ब्लॉग को फॉलो कर रहा हूँ ताकि नियमित रूप से आपका ब्लॉग पढ़ सकू मेरे ब्लॉग पर आप सारद आमत्रित हैं आशा करता हूँ क़ि आपे सुझाव और मार्गदर्शन मुझे मिलता रहेगा !

dr.sunil k. "Zafar " ने कहा…

बहुत बढ़िया समावेश। …

Pratibha Verma ने कहा…

बहुत खूब !

एक टिप्पणी भेजें

बुलेटिन में हम ब्लॉग जगत की तमाम गतिविधियों ,लिखा पढी , कहा सुनी , कही अनकही , बहस -विमर्श , सब लेकर आए हैं , ये एक सूत्र भर है उन पोस्टों तक आपको पहुंचाने का जो बुलेटिन लगाने वाले की नज़र में आए , यदि ये आपको कमाल की पोस्टों तक ले जाता है तो हमारा श्रम सफ़ल हुआ । आने का शुक्रिया ... एक और बात आजकल गूगल पर कुछ समस्या के चलते आप की टिप्पणीयां कभी कभी तुरंत न छप कर स्पैम मे जा रही है ... तो चिंतित न हो थोड़ी देर से सही पर आप की टिप्पणी छपेगी जरूर!

लेखागार