प्रिय ब्लॉगर मित्रों,
प्रणाम |
दिन में जितनी भी चड्डी बनाते थे दिन के अंत में गिनो तो कम ही हो जाती थी। सिक्योरिटी ने घर जाने के समय सबके बैग-सामान की तलाशी लेनी शुरू की।
सभी कर्मचारियों के बैग इत्यादि चेक किये गये लेकिन सब कुछ ठीक ही होता था।
अभी भी कोई पकड़ा नहीं गया लेकिन स्टॉक चोरी होना जारी रहा।
अब सिक्योरिटी ज्यादा टाइट कर दी... सभी के अंडरवियर चेक किये जाने लगे।
लेकिन प्रत्येक कर्मचारी एक ही अंडरवियर पहने हुए थे और कोई भी एक से अधिक जोड़ी के साथ नहीं पाया गया।
फिर... एक दिन, सुरक्षा को सूचित किया गया कि वे सभी कर्मचारीयों की फेक्टरी में आते ही जांच करें।
सादर आपका
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
:D :D :D धमाकेदार है । फैक्ट्री छोड़िये हर जगह पर लागू हो सकता है । आखिर आत्मा भी एक चोला है । बढ़िया शिवम जी ।
जवाब देंहटाएं