सभी ब्लॉगर मित्रों को मेरा सादर नमस्कार।
नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर हमला कर दिया. इस हमले में सीआरपीएफ के 26 जवान शहीद हो गए. घात लगाकर हुए हमले में जवानों को संभलने का मौका नहीं मिला. रिपोर्टों के मुताबिक करीब 300 नक्सलियों ने सीआरपीएफ पर हमला किया. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इन 300 नक्सलियों में करीब 70 प्रतिशत महिलाएं शामिल थीं. जबकि 6 जवान लापता हैं. नक्सलियों ने दोपहर करीब 12.30 बजे घात लगाकर सीआरपीएफ जवानों पर हमला किया.
मिली जानकारी के मुताबिक चिंतागुफा के पास बुर्कापाल में नक्सलियों ने रोड ओपनिंग पार्टी पर घात लगाकर हमला किया. सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन रोड ओपनिंग के लिए निकली थी. इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. अन्य जवानों ने भी फायरिंग कर नक्सलियों को जवाब दिया. लंबे समय तक दोनों ओर से फायरिंग चलती रही. इस दौरान कई जवान गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया.
गौर हो कि सुकमा नक्सलियों का गढ़ है और यहां नक्सलियों की सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमले की कई वारदातें हुई है जिसमें कई जवानों को शहीद होना पड़ा है. इसी साल 11 मार्च को नक्सलियों ने घात लगाकर सुरक्षा बलों पर हमला किया था जिसमें सेना के 12 जवान शहीद हो गए थे. इसके पहले 10 मार्च को नक्सलियों ने सुकमा में मुखबिर होने के संदेह में एक सरपंच की हत्या कर दी थी. नक्सल प्रभावित सुकमा इलाके में आए दिन नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ होती रहती है.
आज हम सब सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए अपने वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते है। सादर। जय हिन्द। जय भारत।।
~ आज की बुलेटिन कड़ियाँ ~
आज की बुलेटिन में अब तक के लिए इतना ही कल फिर मिलेंगे तब तक के लिए जय हिन्द। जय भारत। वंदे मातरम्।
शुभ प्रभात
जवाब देंहटाएंअश्रुपूरित श्रद्धाँजली
एवं शीघ्र स्वास्थ्य़लाभ हेतु प्रार्थना
-लाल-नीली बुलेटिन
-कुछ पढ़ी कुछ अनपढ़ी
-सादर
सुकमा शहीदों को श्रद्धाँजलि।
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंबेहद दुखद घटना, सुकमा के शहीदों को हार्दिक श्रद्धांजलि ! उम्मीद है यह सरकार इस समस्या का भी हल अवश्य निकलेगी.आभार !
जवाब देंहटाएंवक़्त बीतता जा रहा है पर नक्सलियों की समस्या से देश को निजात नहीं मिल पा रही। मेरी प्रविष्टि को बुलेटिन में स्थान देने के लिए आभार !
जवाब देंहटाएंदुःखद समाचार! सुकमा शहीदों को श्रद्धाँजलि!
जवाब देंहटाएंबहुत ही दुखद घटना है इतने सारे सुरक्षा बलों का शहीद होना ... मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार के साथ हैं ...
जवाब देंहटाएंबहुत दुखद। श्रधांजलि। यह समस्या खत्म ही नहीं हो रही। मेरी रचना को स्थान देने का शुक्रिया।
जवाब देंहटाएंबहुत दुखद है ये घटना ,सरकार को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए जिससे आगे भविष्य में ऐसी घटना ने घटे!
जवाब देंहटाएंhttp://www.computerkijankari.com