प्रिय ब्लॉगर मित्रों,
प्रणाम |
आज आपबीती सुनिए ... यहाँ बाज़ार मे एक भेलपुरी वाला खड़ा होता है ...
उस भेलपुरी वाले का मेनू:
1) भेलपुरी 10 रू
2) स्पेशल भेलपुरी 12 रू
3) व्हेरी स्पेशल भेलपुरी 15 रु
4) एक्सट्रा स्पेशल भेलपुरी 16 रु
5) डबल एक्सट्रा स्पेशल भेलपुरी 20 रु
6) संडे स्पेशल भेलपुरी 25 रु
(सिर्फ रविवार)
भेलपुरी की अलग अलग टेस्ट चखने के लिए मैं रोज एक अलग भेलपुरी खाने लगा। पर जल्द ही मुझे एहसास हुआ कि, हर एक भेलपुरी का एक ही टेस्ट है। आखिरकार एक दिन मैने उससे इस का कारण पुछा, "हर एक भेल का एक जैसा ही टेस्ट है ... फिर दाम अलग अलग क्यूँ !?"
भेलवाला: भेलपुरी मतलब भेलपुरी. . . सिर्फ 10 रु.
स्पेशल भेलपुरी मतलब चमच धोया हुआ।
व्हेरी स्पेशल भेलपुरी मतलब चमच और प्लेट, दोनों ही धोये हुए।
एक्सट्रा स्पेशल भेलपुरी मतलब भेल देने से पहले हाथ धुले हुए।
डबल एक्सट्रा स्पेशल भेलपुरी मतलब पीने का साफ पानी अलग से दिया जाता है।
इतना बोलकर वह चुप हो गया।
मैं: फिर संडे स्पेशल मतलब क्या?
भेलवाला: संडे को मैं नाहता हूँ, इसलिए संडे स्पेशल अलग से।
मैं चुपचाप वहाँ से यह सोचते हुये चला आया ... कि इस से तो मैगी भली थी ... :(
सादर आपका
शिवम् मिश्रा
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
दीवानी निर्झर बहे
व्यंग्य -मोटे को मोटा कहना
आधुनिक वॉस्को डी गामा...
त्रिलोक सिंह ठकुरेला के दोहे
परिचय
कॉपीराइट वाली मुस्कान..
दो रंग
किस्से छोटे- छोटे
एक ग़ज़ल : और कुछ कर या न कर...
प्रभुभक्तो के लिए एक भक्तिगीत
मेरा बचपन
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अब आज्ञा दीजिये ...
जय हिन्द !!!
हा हा शिवम इस भेलपुरी वाले को एक आइडिया मेरी तरफ से अपने मीनू में लिख दे नहा कर आये ग्राहक को एक के साथ एक भेल पूरी मुफ्त । बहुत सुंदर बुलेटिन ।
जवाब देंहटाएंvery nice presentation .thanks to give honour my post .
जवाब देंहटाएंशिवम जी,
जवाब देंहटाएंआपने मेरी ब्लॉग-रचना बुलेटिन में चुनी,
धन्यवाद और आभार,
सुन्दर सूत्रों का संकलन...
जवाब देंहटाएंगज़ब की भेल और बुलेटिन भी :)
जवाब देंहटाएंरोचक आपबीती ...मैगी कम से कम घर में साफ़ सुथरे हाथों से तो बनती थी ...
जवाब देंहटाएंबढ़िया लिंक-सह-बुलेटिन प्रस्तुति हेतु आभार!