प्रिय ब्लॉगर मित्रों ,
प्रणाम !
शाम 7:16pm पर देखा गया ट्रेन # 12411 गोंडवाना एक्सप्रेस का स्टेटस |
सर्दियों में अक्सर होता है कि ट्रेन का टिकट बुक कराया और पता चलता
है कि ट्रेन 4-5 घंटे लेट है। अब ट्रेन की स्थिति जानने के लिए इंक्वॉयरी
पर फोन करते रहो। कितनी टेंशन होती है उस वक्त। लेकिन अब इंडियन रेलवे ने
इसका इलाज खोज लिया है।
अब पीसी या टैब के मॉनिटर पर लाइव ट्रेन ट्रेक कर सकते हैं। इंडियन
रेलवे ने रेल रडार लॉन्च किया है जिससे यूजर लाइव ट्रेन ट्रैक कर सकते हैं।
इंडियन रेलवे का यह रीयल टाइम रडार सिस्टम गूगल मैप्स पर काम करता है।
यूजर रेलरडार.ट्रेनइन्क्वायरी.कॉम पर जाकर गूगल मैप्स पर ट्रेन की सही
लोकेशन जान सकते हैं। रेलवे का दावा है कि मैप पर दिखने वाली ट्रेन की
लोकेशन बिल्कुल सटीक होती है और हर 5 मिनट में ब्राउजर अपडेट होता रहता है।
रेलवे का कहना है डेफर लाइव अपडेट होता है, यानी कि अपडेट में चार-पांच
मिनट की देरी होती है।
साइट को बड़ी स्क्रीन वाले मोबाइल फोन या टैब पर भी एक्सेस किया जा सकता
है। पूरी साइट एचटीएमएल 5 पर बेस्ड है। हालांकि इससे पहले इंडियन रेलवे ने
स्पॉट योर ट्रेन सर्विस शुरू की थी। लेकिन यह नई सर्विस ज्यादा भरोसेमंद
है।
मैप में दो नीला और लाल रंग के आइकन नजर आते हैं, जिसमें नीले का मतलब
है कि ट्रेन ऑन टाइम है जबकि लाल आइकन देरी से चल रही ट्रेनों का स्टेटस
दिखाता है।
आइकन पर क्लिक करके ट्रेन की सही लोकेशन और अगले स्टेशन के बारे में जान सकते हैं। वहीं ब्राउजर में जूम इन और जूम
आउट का भी ऑप्शन है। यानी कि आप आइकन को बड़ा-छोटा कर सकते हैं।
इसके लेफ्ट पैनल में सर्च ऑप्शन है, जिसमें स्टेशन या ट्रेन नंबर से ट्रेन का रूट या पोजिशन ट्रैक कर सकते हैं।
इस जानकारी को आप यहाँ भी देख सकते है !
सादर आपका
====================
एक बार फिर "बुलेटिन का मतलब जानकारी भी" को साबित किया है आपने. बहुत ही उपयोगी खबर!!
जवाब देंहटाएंभारतीय रेलवे, रखे आपको ट्रेक पे :). बढ़िया बुलेटिन .
जवाब देंहटाएंआजमा चुके हैं ये नुस्खा...लेकिन कुछ इस तरह --
जवाब देंहटाएंबिटिया- दामाद जी ट्रेन के लिये लेट हुए..छूट गई ट्रेन इन्दौर से ...फोन आया -मम्मी जरा देखकर बताओ कि ट्रेन कहाँ पर है? उज्जैन पहुँचने का टाईम क्या है ?
बस! फ़टाफ़ट बताया समय और टेक्सी करके वे दोनों ट्रेन से २० मिनट पहले उज्जैन पहुँच गये...
लेकिन ये कोई बहुत अच्छा काम नहीं किया बिटिया नें ...ट्रेन तो छूटनी ही नहीं चाहिए थी ......
जवाब देंहटाएंरेल राडार जानकारी का अपडेट रहा सेतु एक से बढ़के एक .बधाई श्वम मिश्रा जी .
आज के ब्लॉग बुलेटिन की सभी लिंक्स बहुत ही बढ़िया और लाजवाब है। धन्यवाद शिवम जी को और ब्लॉग बुलेटिन टीम को ।
जवाब देंहटाएं्बहुत बढिया बुलेटिन
जवाब देंहटाएं...रेलयात्रा करने वाले और उनकी फ़िकर करने वालों के लिए उपयोगी जानकारी !
जवाब देंहटाएं.
.हमारा मुँह खुलवाने का आभार :-)
दौड़ती रेलों की जानकारी..बहुत ही रोचक सूत्र..
जवाब देंहटाएंआप सब का बहुत बहुत आभार !
जवाब देंहटाएंdhanyawad.....sabhi links achchhe hai
जवाब देंहटाएं