कई भागो में छपने वाली इस ख़ास बुलेटिन के अंतर्गत आपको सन २०११ की कुछ चुनिन्दा पोस्टो को दोबारा पढने का मौका मिलेगा !
तो लीजिये पेश है अवलोकन २०११ का १९ वां भाग ...
सूरज की बाहों में कैद
आकाश तक जाती हूँ
बादलों के सीने में छुपकर
धरती की रगों तक बहती हूँ
कभी फूल, कभी वृक्ष में सौन्दर्य
कभी गेहूं - कभी धान में समाकर
गरीबों की थाली में सुकून बन
ईश्वर का मंत्र बन जाती हूँ ......... मैं ख्यालों की एक बूंद हूँ !
पुरानी संदूक में मैं तह दर तह होती हूँ , कभी खोलो तो धूप दिखानी ही होती है . बूंद बूंद नमी होती है संदूक में , जो कभी आँखों में छुप जाती है , कभी एहसासों में तैरती पन्नों पर उतर आती है -
"पर सुनो तो
मैंने फिर से उस संदुकची में
लगा दिया एक नया ताला
क्योंकि उन सहेजे यादों
को फिर से नहीं चाहता
अपने सामने देखना
क्योंकि मैंने और उसने
सीख लिया है
नए जीवन में सांस लेना ..." एक दर्द का सैलाब फिर से बहा ले जाए , तो होना क्या है ! अतीत से यादों के सिवा कुछ बाहर भी तो नहीं आता . डॉ ढूंढता रहे मर्ज़ की दवा , उससे पहले संदुकची में ताला लगा दो . आवाज़े दूर तक पीछा करेंगी , लेकिन अनसुना करना होगा आगे बढ़ने के लिए !
आगे बढ़ते हुए , पीछे के निशां अनुकरणीय ना बने तो जीने का कोई अर्थ नहीं ...
त्रिलोक सिंह ठकुरेला http://triloksinghthakurela3.blogspot.com/2011/11/blog-post_8230.html
"पक्षपात, अन्याय को देख रहे जो मौन।
‘ठकुरेला’ संसार मे उसे मान दे कौन।।" अन्याय सहना , अन्याय होते देखना व्यक्ति को दर्शाता है . सहते हुए अन्याय को बढ़ावा देना , देखकर आगे बढ़ जाना - दोनों सही नहीं है . तो इस बात का अर्थ समझिये और आगत को एक अर्थ दीजिये .
राजेंद्र तेला जी ने इसी को मायने दिए हैं http://www.nirantarajmer.com/2011/10/blog-post_168.html
"बुरे को बुरा ना कहूं
अच्छे को अच्छा
ना कहूं
ये मुमकिन ही नहीं
मेरी फितरत मुझे
झूंठ बोलने देती नहीं
आदत से मजबूर हूँ" सच बोलना चाहिए , ... अप्रिय हो तो भी , हाँ स्थान , वक़्त और लहजे का ख्याल रखना ही चाहिए .
गुजरे कल और आज के बीच यादों का , संघर्ष का , खोने और पाने का एक कारवां सा होता है -
मुहम्मद शाहिद मंसूरी 'अजनबी" http://naiqalam.blogspot.com/2011/06/blog-post.html
"तंगहाली की वो आइसक्रीम
चन्द रुपयों के वो तरबूज
किसी गली के नुक्कड़ की वो चाट
सुबह- सुबह
पूड़ी और जलेबी की तेरी फरमाइश
मुझे आज भी याद है
कैसे भूल जाऊं" इसे लिखते हुए देवदास की पारो के स्वर मुखर हो उठे - ' देवा ओ देवाआआआ..." कैसे कोई भूल जाए उन पलों को , जहाँ से ज़िन्दगी को पंख लगे या जहाँ ज़िन्दगी ने दूसरे को पंख दिए या जहाँ पंख टूट गए . यादों की सुनामी में कभी डूब जाता है मन , कभी नई ज़िन्दगी पा लेता है .
मन कभी स्थिर नहीं होता , एक जगह शरीर को रख संसार की परिक्रमा करता है - बिना टिकट , बिना मशक्कत , किसी को पता भी नहीं चलता ...
"तिमिर के उस पार
जाना चाहती हूँ
एक नया गीत
लिखना चाहती हूँ
मैं और मेरे गीत
खुद को पढूं और
खुद को लिखूं
मेरे बाद इसे
पढना हैं किसने
कागज़ और कलम
के ज़रिये ...
मैं और मेरे गीत " मन की उड़ान , मन की चाह - भला देर किस बात की . अपने सुकून को पाना है , खुद से खुद को जानना है !
कई बार खुद से परे वह नज़र आता है, जिससे कोई रिश्ता न होकर भी एक रिश्ता बन ही जाता है . कोई नाम नहीं , पहचान नहीं , पर अपरिचित भी नहीं !
राजेश उत्साही http://gullakapni.blogspot.com/2011_01_01_archive.html
"बैग में किताबें नहीं होतीं
पर असली ज्ञान होता है जीविका ..." इसे कहते हैं अपना अपना नज़रिया . कोई ऊपर ऊपर ही सबकुछ जीता है , कोई रद्दी की टोकरी में भी बहुत कुछ ढूंढ लेता है .
चलिए चर्चित गज़लकार प्राण शर्मा जी की पसंद की ग़ज़ल से मुखातिब होते हैं -
"सीने में ऐसा भी कोई अरमान होता है
जैसे कि बाँध तोड़ता तूफ़ान होता है
पलड़ा हमेशा उसका ही भारी है दोस्तो
यारों के बीच शख्स जो धनवान होता है
हर ठोर रौनकें हों ज़रूरी तो ये नहीं
फूलों भरा बगीचा भी सुनसान होता है
मौक़ा मिले तो आप कभी जाके देखिए
घर में फ़क़ीर के सभी का मान होता है
उड़ते हैं इक क़तार में वे किस कमाल से
दिल सारसों को देख के हैरान होता है
अपनी ही कहने वाला ये माने न माने पर
सच तो यही है वो बड़ा नादान होता है
ए `प्राण` नेक बन्दों की जग में कमी नहीं
इन्सान में भी देव या भगवान होता है".... इन्सान में इंसानियत हो तो देवता नज़र आता है , हैवानियत की चर्चा क्या !
शुक्रिया रश्मि जी।
जवाब देंहटाएंपूरे वर्ष की धरोहर है यह श्रृंखला
जवाब देंहटाएंनए ब्लोगोन से परिचित होना अच्छा लगा।
जवाब देंहटाएंसादर
आज तो कमाल के मोती संजोये हैं सभी एक से बढकर एक हैं…………यात्रा बहुत बढिया चल रही है।
जवाब देंहटाएंइस श्रृंखला को याद रखा जाएगा हमेशा!
जवाब देंहटाएंआपको इस महत कार्य के लिए बधाई!
बहुत बढिया श्रृंखला..
जवाब देंहटाएंआभार रश्मि दी इस शुभ कार्य के लिए ....बहुत बढ़िया श्रंखला ....!!
जवाब देंहटाएंबहुत ही नायाब हीरा ढ़ूंढ़ कर आपने पेश किय है।
जवाब देंहटाएंअविरल प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंbhut hi umda
जवाब देंहटाएंहर बात जुबान से कह दू ये जरूरी तो नहीं, उम्र गुजारी है आधी पूरी तो नहीं, दूर जरूर है आपकी निगाहों से, पर दिल की दिल से दूरी तो नहीं.
जवाब देंहटाएं:)))) .... achchha lagta hai, jab bade bloggers ke saath main khud ko pata hoon!!
जवाब देंहटाएंRashmi di ne mujhe jo ahmiyat di hai... uska shukriya kya kahna... par khushi milti hai:)
कविताओं की तारीफ करूँ ... या आपके लिखे का रश्मि दी
जवाब देंहटाएंजितनी खुबसूरत आप रचनायें छांट कर लती हैं .. अपने पाठकों के लिए
उससे भी सुंदर होता है आपका लेखन .. अहा मन को जुड़ा देता है
सभी रचनाकारों को बहुत बहुत बधाई इतनी बढ़िया रचनाओं के लिए
n hands down to U ..... दी
सभी को पढ़ना बहुत अच्छा लगा आपकी कलम से ... सभी रचनाकारों को बधाई आपका बहुत-बहुत आभार ।
जवाब देंहटाएंkarwa banta gya jab ek ne dooze ko mana ........... sabko bahut bahut naman ..........pls aap sab aise hi likhte rahiye taki ham jaise ko bhi inspirations mile
जवाब देंहटाएंइस साल में संग्रहणीय है यह श्रृंखला.
जवाब देंहटाएंअवलोकन-२०११ के माध्यम से ब्लॉगरों की सृजनात्मक सोच और नई-नई अवधारणाओं से आप लगातार अवगत करा रही है, इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी....व्यस्तता के कारण सारे पोस्ट तो नहीं पढ़ पाया, किन्तु जितना ही पढ़ा उसमें समग्रता का विस्तार पाया ....आपकी मेहनत सार्थक रही है रश्मि जी !
जवाब देंहटाएंSelections of poems much beyond my expectations
जवाब देंहटाएंI shall have to speak the truth and confess honestly.No praise enough for such hard work done with honesty,commitment and integerity
मेरी फितरत मुझे
झूंठ बोलने देती नहीं
आदत से मजबूर हूँ"
आज अवलोकन का १९ वां भाग आया है ... सिर्फ़ २ और भाग आने बाकी है ... इस पूरी यात्रा को आपने अपने लेखन के अनूठेपन से और भी रोचक बना दिया ... आभार और नमन आपको !
जवाब देंहटाएंbahut badiya bulletin prastuti... aabhar!
जवाब देंहटाएंमन कभी स्थिर नहीं होता ...
जवाब देंहटाएंमिले जुले इन्द्रधनुषी रंग है रचनाओं के !
शुक्रिया ...आभार
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी श्रृंखला!!
जवाब देंहटाएंसभी को पढ़ना बहुत अच्छा लगा आपकी कलम से ... सभी रचनाकारों को बधाई आपका बहुत-बहुत आभार ।
जवाब देंहटाएंवर्ष २०११ के लिए एक संदर्भ श्रंखला तैयार की रश्मि जी ने । इससे बेहतर अंत इस वर्ष का कोई और हो भी नहीं सकता । रश्मि जी का बहुत बहुत आभार
जवाब देंहटाएंbahut acchhe links mile. aabhar.
जवाब देंहटाएंकविताओं की तारीफ करूँ ..या आपके लिखे हुए अंदाज का..... ;)
जवाब देंहटाएंजितनी खुबसूरत आप रचनायें , छांट कर लेती हैं..... ,
उससे भी सुंदर होता है , आपका लेखन...... मन प्रसन्न हो जाता है.... :):)
bahut badhiya .....
जवाब देंहटाएंmukesh ko padhna hmesha achha lagta hei ..der se likhte hei ..par satik likhte hei ..
जवाब देंहटाएं:))) thanx Darshan jee, aapne mere liye specially likha
जवाब देंहटाएंलग रहा है कि वर्ष का उत्कृष्ट अध्याय पढ़ रहे हैं।
जवाब देंहटाएं