Pages

गुरुवार, 27 जून 2019

ब्लॉग बुलिटेन-ब्लॉग रत्न सम्मान प्रतियोगिता 2019 (चौथा दिन) कविता





आज हम आपको मिलवाते हैं उषा किरण जी से, जिन्होंने हाल में ही अपना ब्लॉग बनाया, और पाठकों के साथ एक अद्भुत ताना बाना जोड़ा।  इनकी कलम में एक ऐसी ज़िन्दगी की ताकत है, जिससे हर कोई किसी न किसी तरह खुद को जुड़ा हुआ महसूस करता है।  
ये स्वयं कहती हैं -
"मन की उधेड़बुन से उभरे विचारों को जब शब्द मिले
तो कुछ सिलवटें खुल गईं और कविता में ढल गईं
और जब शब्दों से भी मन भटका
तो रेखाएं उभरीं और
रेखांकन में ढल गईं...
इन्हीं दोनों की जुगलबन्दी से बना है ये
ताना- बाना
यहां मैं और मेरा समय
साथ-साथ बहते हैं""



जब वे
किसी अस्मिता को रौंद
जिस्म से खेल
विजय-मद के दर्प से चूर
लौटते हैं घरों को ही
तब चीख़ने लगते हैं अख़बार
दरिंदगी दिखाता काँपने लगता है
टी वी स्क्रीन
दहल जाते हैं अहसास
सहम कर नन्हीं चिरैयों को
ऑंचल में छुपा लेती हैं माँएं...
और रक्तरंजित उन हाथों पर
तुम बाँधती हो राखी
पकवानों से सजाती हो थाली
रखती हो व्रत उनकी दीर्घायु के लिए
भरती हो माँग
तर्क करती हो
पर्दे डालती हो
कैसे कर पाती हो ये सब ?
कैसे सुनाई नहीं देतीं
उस दुर्दान्त चेहरे के पीछे झाँकती
किसी अबला की
फटी आँखें,चीखें और गुहार ?
किसी माँ का आर्तनाद
बेबस बाप की बदहवासी ?
बोलो,क्यों नहीं दी पहली सजा तब
जब दहलीज के भीतर
बहन या भाभी की बेइज़्ज़ती की
या जब छीन कर झपटा मनचाहा ?
तुम्हारे इसी मुग्ध अन्धत्व ने
सौ पुत्रों को खोया है
उठो गाँधारी !
अपनी आँखों से
अब तो पट्टी खोलो...!!

52 टिप्‍पणियां:

  1. बेहतरीन रचना...
    आभार पढ़वाने हेतु
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. झकझोर देने वाली रचना . गांधारी बन हर दुष्कर्म पर पर्दा न डालें . बलात्कारी घटनाओं से आक्रोशित मन सटीक आह्वान कर रहा है . उषा किरण जी को इस प्रभावी रचना के लिए बधाई .

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

      हटाएं
    2. आभारी हूँ आपकी प्रतिक्रिया पर आशा है आप आगे भी हौसला बढ़ाती रहेंगी 😊

      हटाएं
  3. गांधारी न बनने का सशक्त आह्वान, बेहतरीन अभव्यक्ति!

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत अच्छी रचना,विषय को आदि से जोड़कर ....👍👍👍

    जवाब देंहटाएं
  5. काश की हम महिलाएं आँखों पर बँधी इन पट्टी को खोल पाते ..प्रासंगिक रचना ..👌

    जवाब देंहटाएं
  6. बेहतरीन बुलेटिन अद्भुत रचना

    जवाब देंहटाएं
  7. मेरी पहली भेंट उषा जी की लेखनी से
    शानदार भावाभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  8. समाज की वर्तमान हालात पर बखूबी लिखा है ।

    जवाब देंहटाएं
  9. काश कि उषा किरण जी की ये पुकार मौजूदा दौर की गांधारी सुन ले और अपने वहशी पुत्रों को रोक ले |

    जवाब देंहटाएं
  10. वर्तमान हालातों से जूझने को प्रेरित करती प्रभावशाली रचना

    जवाब देंहटाएं
  11. पहली बार पढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ उषा जी को. बहुत ही प्रभावशाली रच्ना... दिल को छूने और झकझोरने वाली रचना... शब्दों का चयन सुंदर है और रचनाकार की भावाभिव्यक्ति में सक्षम भी है!

    जवाब देंहटाएं
  12. स्वागत आपका... बहुत प्रभावी रचना, सुंदर शब्दचयन... शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  13. स्वागत आपका... बहुत प्रभावी रचना, सुंदर शब्दचयन... शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  14. चेतना को झकझोरती अत्यंत सशक्त रचना ! उषा जी की कलम और कलाकारी हम तो दोनों के ही मुरीद हैं ! हार्दिक शुभकामनाएं उषा जी !

    जवाब देंहटाएं
  15. आपका बहुत आभार साधना जी आप हमेशा ही हौसला बढ़ाती हैं !

    जवाब देंहटाएं
  16. गाँधारी का मोह महाभारत होने देने के लिए एक कारण रहा है.
    अच्छी रचना.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी वाणी और आज भी पुत्रमोह की पट्टी बाँधे कम नहीं हैं गाँधारी ...धन्यवाद आपका !

      हटाएं
  17. बहुत ही प्रभावशाली अभिव्यक्ति। ताना बाना पढ़ रही हूँ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

      हटाएं
    2. मीना जी आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा...धन्यवाद😊

      हटाएं
  18. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  19. यथार्थ धरातल का कड़वा सच
    उत्कृष्ट और मार्मिक

    जवाब देंहटाएं
  20. बेहद सशक्त और सटीक रचना ... उत्कृष्ट लेखन के लिये बधाई सहित शुभकामनाएं ...
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  21. बहुत शुक्रिया हौसला बढ़ाने का!

    जवाब देंहटाएं
  22. बहुत खूब , दिल को खरोंचती हुई कविता

    जवाब देंहटाएं
  23. सच कहा! शिक्षा घर से ही देनी होगी.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी ...संस्कार व शिक्षा की पहली पाठशाला घर ही है ...धन्यवाद!

      हटाएं
  24. अत्यंत प्रेरक और सार्थक ल रचना आदरणीय उषा जी | यदि हर माँ पत्नी बेटी परिवार के दुराचारी प्पुरुस्शों को संरक्षण देना छोड़ दे तो समाज से इस तरह के अपराध मिटने में बहुत सहायता मिलेगी |

    जवाब देंहटाएं
  25. यही कहना चाहा है मैंने आखिरकार अपराधी, बलात्कारी का भी तो परिवार होता है वे क्यों नहीं सजा देते ? क्यों साथ देते हैं सब लोग ...माँ का काम है बेटे को सही गलत की शिक्षा देना और गल्ती पर दंड देना भी....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं

बुलेटिन में हम ब्लॉग जगत की तमाम गतिविधियों ,लिखा पढी , कहा सुनी , कही अनकही , बहस -विमर्श , सब लेकर आए हैं , ये एक सूत्र भर है उन पोस्टों तक आपको पहुंचाने का जो बुलेटिन लगाने वाले की नज़र में आए , यदि ये आपको कमाल की पोस्टों तक ले जाता है तो हमारा श्रम सफ़ल हुआ । आने का शुक्रिया ... एक और बात आजकल गूगल पर कुछ समस्या के चलते आप की टिप्पणीयां कभी कभी तुरंत न छप कर स्पैम मे जा रही है ... तो चिंतित न हो थोड़ी देर से सही पर आप की टिप्पणी छपेगी जरूर!