नमस्कार मित्रो,
सुबह आँख खुले और खबर ऐसी
मिले तो निश्चय ही सीना 56
इंच से कहीं अधिक बड़ा समझ आने लगता है. समाचार-पत्रों की अपनी
बाध्यताएं होने के कारण यह खुशखबरी उनके द्वारा तो नहीं मिली मगर नियमित रूप से
सुबह-सुबह ताजा खबरों के लिए जैसे ही नेट की खिड़की को खोला तो गौरवपूर्ण एक झोंका
अन्दर उतरता चला गया. अपनी तसल्ली के लिए कई-कई जगहों पर घूम-फिर कर देखा तो सभी
जगह उसी तरह की आनंदित, गौरवशाली बयार चल रही थी. सभी उसकी शीतलता में, उसके जोश
में उत्साहित नजर आ रहे थे. सब भारत माता की जय, जय हिन्द, जय हिन्द की सेना
के जयघोष के साथ उल्लासित दिखाई दे रहे थे.
आखिर खबर ही ऐसी थी. पाकिस्तान
में आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की खबर. भारत के 12 मिराज 2000 जेट ने पाकिस्तान
में 1000 किलो के बम गिराए. भारतीय वायुसेना के इस एयरस्ट्राइक में 200-300 आतंकवादी
मारे जाने की खबर.
ऐसी खबरें सुनकर किसी भी उस
भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो ही जायेगा जो पुलवामा में आतंकी हमले में जवानों
की मौत का बदला लेना चाहता होगा. यद्यपि पुलवामा हमले के कुछ घंटों के भीतर ही उस
हमले के मास्टरमाइंड को सेना ने मार गिराया था किन्तु कुछ बड़ा होने वाला है
की सोच के साथ भारतीय नागरिक उससे संतुष्ट नहीं थे. ऐसे में भारतीय वायुसेना के 12
मिराज 2000 एयरक्राफ्ट ने बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में बम गिराए जाने, कई आतंकी
लॉन्च पैड ध्वस्त होने की खबर ने कुछ राहत दी है. खबर यह भी है कि इस हमले में
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का कंट्रोल रूम अल्फा-3 भी पूरी तरह ध्वस्त हो गया है.
पुलवामा हमले के बाद ऐसी एक प्रतिक्रिया की आवश्यकता भी महसूस हो रही थी. इससे न
केवल पाकिस्तान को सबक मिलेगा वरन भारतीय सेना का, सैनिकों का हौसला भी बढ़ेगा.
इस कार्यवाही का
तिथिवार भी अपना महत्त्व है. पुलवामा में हमारे सैनिकों पर हमला हुआ था 14 फरवरी को. 26
फरवरी उनके त्रयोदशी संस्कार पर भारतीय वायुसेना ने सच्ची
श्रद्धांजलि अर्पित की है जवानों को.
++++++++++
भारतीय वायु सेना को बधाई। पुलवामा आतंकी हमले के बाद इस तरह की कार्रवाई से हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।
जवाब देंहटाएंनमन वीरों को।
जवाब देंहटाएंभारतीय सेना के जाबांज सैनिकों को नमन, बुलेटिन में मुझे स्थान देने के लिए आभार !
जवाब देंहटाएंआभार आपका, पोस्ट पसंद करने के लिए !
जवाब देंहटाएंवीरों और वीरांगनाओं ने हमारे देश का मस्तक सदैव ही चौड़ा किया है, आपको हार्दिक साधुवाद एक महत्वपूर्ण विषय पर ब्लॉग बुलेटिन हेतु।
जवाब देंहटाएं