Pages

मंगलवार, 12 फ़रवरी 2019

वो अपनी दादी की तरह लगती है : ब्लॉग बुलेटिन


नमस्कार साथियो,
इक्कीसवीं सदी में देश चला गया है मगर राजनीति में सक्रिय कुछ लोगों की मानसिकता अभी भी गुलाम वंश की याद दिलाती है. स्थिति यह हो गई है कि राजनैतिक रूप से कुछ भी कहा जाये उसे पूर्वाग्रह से देखा-समझा जाने लगता है. वर्तमान में देश के विकास की बात से ज्यादा अब छवि की, चेहरे की, नाक की चर्चा है. ऐसे में एक सन्देश प्राप्त हुआ, जो अपने आपमें एक सन्देश देता है. लेने वाले उस सन्देश को ले सकते हैं, बाकी लोग चेहरे-नाक की तुलना में व्यस्त रह सकते हैं. दोनों तरह के लोग कहीं भी, कुछ भी करते हुए भी बुलेटिन का आनंद ले सकते हैं. तो पहले वह सन्देश, फिर आज की बुलेटिन. 


+
हमारे एक परिचित मिले और बताया कि वे 25 वर्ष बाद फिर अपनी दूसरी आँख का आपरेशन कराने रायबरेली जा रहे हैं.
हमने पूछा ऐसा क्यों
तो उन्होंने बताया कि 25 वर्ष पूर्व जिस डॉक्टर ने आपरेशन किया था वह बहुत उच्च कोटि की सर्जन थी.
हमने कहा अच्छा, इसी कारण आप उनसे ही आपरेशन करवाना चाहते हैं. 
इस पर वे लपक कर बोले, नहीं, नहीं, वो डाक्टर तो अब संसार में हैं नहीं. मैं तो उनकी पौत्री से आपरेशन करवाने जा रहा हूँ.
अब हम आश्चर्य में आ गए और बोले, अच्छा-अच्छा, मतलब उनकी पौत्री भी उत्कृष्ट नेत्र सर्जन है...
अबकी वे चिल्ला कर बोले, अरे नहीं, वो तो सामान्य सी शिक्षिका है..
तो वो आपरेशन कैसे करेगी?? चौंकने की बारी हमारी थी अब. उनका उत्तर सुनकर तो हम दंग रह गए.
वे पूरे विश्वास से बोले, आपरेशन तो वो अवश्य कर लेगी क्योंकि वो बिलकुल अपनी दादी की तरह लगती है.. पूरी न सही पर नाक तो बिलकुल दादी जैसी ही है....

++++++++++











7 टिप्‍पणियां:

  1. "वो अपनी दादी की तरह लगती है..."

    .... और यही उन की सब से बड़ी खूबी है !!

    बढ़िया बुलेटिन राजा साहब |

    जवाब देंहटाएं
  2. सुंदर है , बढ़िया है और रचनाएँ भी एक से एक...
    पथिक को स्थान देने के लिये धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  3. व्वाह राजा साहब आनन्द आ गया...
    बेहतरीन बुलेटिन...
    आभार..
    सादर...

    जवाब देंहटाएं
  4. ब्लॉग बुलेटिन में मेरी पोस्ट शामिल करने के लिए धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  5. काश ! शिवाजी, राणा प्रताप, रानी लक्ष्मी बाई, लाला लाजपत राय, चन्द्र शेखर, भगत सिंह, उधम सिंह, बापू, सुभाष चंद्र बोस, शास्त्री जी जैसे लोगों के वंशजों के चेहरे भी अपने महान पूर्वजों से मिलते 😔🙄🤔

    जवाब देंहटाएं

बुलेटिन में हम ब्लॉग जगत की तमाम गतिविधियों ,लिखा पढी , कहा सुनी , कही अनकही , बहस -विमर्श , सब लेकर आए हैं , ये एक सूत्र भर है उन पोस्टों तक आपको पहुंचाने का जो बुलेटिन लगाने वाले की नज़र में आए , यदि ये आपको कमाल की पोस्टों तक ले जाता है तो हमारा श्रम सफ़ल हुआ । आने का शुक्रिया ... एक और बात आजकल गूगल पर कुछ समस्या के चलते आप की टिप्पणीयां कभी कभी तुरंत न छप कर स्पैम मे जा रही है ... तो चिंतित न हो थोड़ी देर से सही पर आप की टिप्पणी छपेगी जरूर!