Pages

गुरुवार, 16 अगस्त 2018

मौत से बेख़बर, ज़िन्दगी का सफ़र तय करने वाले सर्वप्रिय अटल जी को सादर नमन

नमस्कार साथियो,
आज की तारीख भारतीय इतिहास में अमर हो गई. एक दिन पहले 15 अगस्त को देशवासियों ने आज़ादी का जश्न मनाया और आज 16 अगस्त को सौम्य, सरल, सहृदय, संवेदनात्मक व्यक्तित्व भी मोह-माया की दुनिया से आज़ाद होकर अनंत यात्रा को चला गया. सभी के प्रिय अटल बिहारी वाजपेयी (25.12.1924 – 16.08.2018) के व्यवहार, उनकी कार्यशैली, वाकपटुता, वैचारिकी, भाषण शैली का अंदाज ही निराला था. विपक्ष के हमलों के बीच बड़ी साफगोई के साथ संसद में मैं अविवाहित जरूर हूं, लेकिन कुंवारा नहीं कहने वाले अटल जी का जीवन किसी खुली किताब की तरह था. उनकी सहजता, सरलता, मुस्कुराता चेहरा किसी को भी मोहित करने की क्षमता रखता था. यही कारण है कि राजनैतिक जगत में उनके साथी तो उनके कायल थे ही, उनके विपक्षी भी उनका सम्मान करते थे.  
उनके बारे में बहुत कुछ न कहते हुए, उन्हीं की एक कविता के द्वारा बुलेटिन परिवार की तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि.
++
ठन गई!
मौत से ठन गई!

जूझने का मेरा इरादा न था,
मोड़ पर मिलेंगे इसका वादा न था,

रास्ता रोक कर वह खड़ी हो गई,
यों लगा ज़िन्दगी से बड़ी हो गई।

मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं,
ज़िन्दगी सिलसिला, आज कल की नहीं।

मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूँ,
लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूँ?

तू दबे पाँव, चोरी-छिपे से न आ,
सामने वार कर फिर मुझे आज़मा।

मौत से बेख़बर, ज़िन्दगी का सफ़र,
शाम हर सुरमई, रात बंसी का स्वर।

बात ऐसी नहीं कि कोई ग़म ही नहीं,
दर्द अपने-पराए कुछ कम भी नहीं।

प्यार इतना परायों से मुझको मिला,
न अपनों से बाक़ी हैं कोई गिला।

हर चुनौती से दो हाथ मैंने किये,
आंधियों में जलाए हैं बुझते दिए।

आज झकझोरता तेज़ तूफ़ान है,
नाव भँवरों की बाँहों में मेहमान है।

पार पाने का क़ायम मगर हौसला,
देख तेवर तूफ़ाँ का, तेवरी तन गई।

मौत से ठन गई।

++


++++++++++












5 टिप्‍पणियां:

  1. अश्रुपूरित श्रद्धांजली
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. "मैं ऐसे भारत का सपना देखता हूँ जो समृद्ध और मजबूत है। ऐसा भारत जो दुनिया के महान देशों की पंक्ति में खड़ा हो..."
    - अटल बिहारी वाजपेयी

    भारत के एक नागरिक के तौर पर मेरा प्रयास रहेगा कि आप के सपनों के भारत की तरक़्क़ी में मेरा भी योगदान हो।

    अटल जी आपको सादर नमन और हार्दिक श्रद्धांजलि।

    ����

    #restinpeace Our #tallestleader #AtalBihariVajpayee

    जवाब देंहटाएं
  3. नमन अबदुल कलाम के बाद इस देश के दूसरे मानुष को।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत अच्छी बुलेटिन प्रस्तुति
    अटल जी को हार्दिक श्रद्धांजलि!

    जवाब देंहटाएं
  5. अटल बिहारी बाजपेयी अपने आप में ही एक बहुत बड़ी शख्सियत है। उनके बारे में जितना बताओ भी बताओ उतना ही कम है। और जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://newsup2date.com/special-story/history-of-the-day-16-may/

    जवाब देंहटाएं

बुलेटिन में हम ब्लॉग जगत की तमाम गतिविधियों ,लिखा पढी , कहा सुनी , कही अनकही , बहस -विमर्श , सब लेकर आए हैं , ये एक सूत्र भर है उन पोस्टों तक आपको पहुंचाने का जो बुलेटिन लगाने वाले की नज़र में आए , यदि ये आपको कमाल की पोस्टों तक ले जाता है तो हमारा श्रम सफ़ल हुआ । आने का शुक्रिया ... एक और बात आजकल गूगल पर कुछ समस्या के चलते आप की टिप्पणीयां कभी कभी तुरंत न छप कर स्पैम मे जा रही है ... तो चिंतित न हो थोड़ी देर से सही पर आप की टिप्पणी छपेगी जरूर!