आज कुछ गंभीर चर्चा की जगह हल्के फुल्के चुटकुले... थोड़ा आप ही हंसिये मुस्कुराइए... मौज कीजिए...
------
कुछ अमीरों की चर्चा…
किसी ने कहा मेरा बाथरुम 10 लाख का तो किसी ने 20 लाख को किसी ने 50 लाख का बताया
और जब यही बात एक गाँव के आदमी से पूछी गई तो उसने बताया की मै जहा सुबह लोटा लेके जाता हूँ उस खेत की कीमत 7 करोड़ है
और ऐसे बाथरुम तो हम रोज़ बदल देते है !!
-------
बाबा ने कहा “पेट के रोग से बचने के लिए पानी में आजवाइन डालकर पिए ”
कुछ भक्तों ने ये समझा पानी मैं आज Wine डालकर पियें।
अब सब अच्छा फील कर रहे हैं।
-------
शराबी चाहे कितना भी अनपढ क्यों न हो
Quarter के तीन पेग ऐसे बनाता है
जैसे किसी प्रयोगशाला का बहुत बडा Scientist हो!!
--------
दुकानदार : मैंने आपको दुकान की एक-एक चप्पल दिखा दी, अब तो एक भी बाकी नहीं है।
महिला : वो सामने वाले डिब्बे में क्या है?
दुकानदार : बहन, रहम कर थोड़ा, उस डब्बे में मेरा दोपहर का लंच है!!
----------
आज की सुन्दर हल्की फुलकी बुलेटिन। आभार देव जी 'उलूक' के पन्ने को भी जगह देने के लिये।
जवाब देंहटाएंबेहतरीन बुलेटिन
जवाब देंहटाएंमन हलका हुआ सबेरे सबेरे
सादर
आज का यह बुलेटिन रोचक व प्रेरणास्पद है सादर आभार
जवाब देंहटाएंसुंदर!
जवाब देंहटाएंरोचक चुटकुलों के साथ सुन्दर बुलेटिन प्रस्तुति हेतु धन्यवाद!
जवाब देंहटाएं