नमस्कार
साथियो,
सोशल
मीडिया के इस दौर में उसके सभी मंचों पर इमोजी (Emoji) का प्रयोग बातचीत में खूब हो रहा है. कोई बातचीत बिना इमोजी के पूरी नहीं
होती है. इमोजी का आरम्भ जापान से हुआ था. सन 1999 में जापान के डिजायनर शिगेताका कुरिया ने इमोजी का निर्माण
किया. वे एक सेलफोन कंपनी में काम किया करते थे. इसी कंपनी के मोबाइल में इस्तेमाल
के लिए उन्होंने इमोजी का अविष्कार किया. इमोजी को वैश्विक बाजार में ले जाने का
श्रेय एप्पल कंपनी को जाता है. एप्पल ने सन 2007 में
अपने i-phone में दो तरह के कीबोर्ड बनाये, जिसमें एक को
इमोजी कीबोर्ड के नाम से जाना गया. इसके बाद धीरे-धीरे समूची दुनिया में इमोजी प्रसिद्द
होने लगा. सन 2013 में एंड्राइड मोबाइल ने भी इमोजी को अपना
लिया.
समय
गुजरता रहा, इमोजी लोगों की बातचीत में शामिल होता रहा. उसको मिलती लगातार प्रसिद्धि
के चलते इमोजिपेडिया नामक वेबसाइट का उदय हुआ. इसमें सभी तरह की इमोजी मिल
जाती हैं. कालांतर में सन 2014 में इमोजिपेडिया के
संस्थापक जेरेमी बर्ज ने विश्व इमोजी दिवस की शुरुआत की. तभी
से प्रतिवर्ष 17 जुलाई को विश्व
इमोजी दिवस का आरम्भ हो गया. इस दिन को विश्व इमोजी दिवस के रूप में मनाये
जाने का कारण यह है कि इसी दिन एप्पल कंपनी ने अपने i-phone में
इमोजी कैलेण्डर लांच किया था. सन 2013 में इमोजी (Emoji) शब्द को ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी में शामिल किया गया. यहाँ
एक जानकारी और देते चलें कि इमोजी (Emoji) का अर्थ किसी भी
रूप में Emotion से नहीं है. असल में यह एक जापानी शब्द है जो
e और moji से मिलकर बनाया गया है.
जापानी में e का अर्थ Picture से और moji
का अर्थ Character से लगाया जाता है. इमोजी के
इस्तेमाल को लेकर माना जाता है कि दुनिया भर में प्रतिदिन 600 करोड़ इमोजी का उपयोग सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर किया जाता है.
सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला इमोजी - Face with Tears of Joy |
उपयोग के मामले में दूसरे नंबर वाला इमोजी - Smiling Face with Heart-Eyes |
इमोजी
अब एक नई भाषा के रूप में जन्म ले चुकी है और लगातार वृद्धि भी कर रही है. बातचीत
को सहज और आसान बना रही है किन्तु इसी इमोजी का गलत उपयोग नुकसानदेह भी साबित हो
सकता है. एक खबर के अनुसार फ़्रांस में एक युवा को तीन माह की कैद की सजा सुनाई गई
थी. उसने अपनी गर्लफ्रेंड को पिस्तौल वाली इमोजी भेज दी. जिसके चलते अदालत ने माना
कि उस लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को जान से मारने की धमकी दी है. ऐसी कोई खबर अभी
अपने देश में नहीं आई है फिर भी इमोजी का सहज, सरल, सुरक्षित, अर्थपरक इस्तेमाल
करते हुए आनंद लीजिये आज की बुलेटिन का.
++++++++++
आनन्द ही आनन्द है। आज के बुलेटिन में।
जवाब देंहटाएंइमोज़ी वो कह देते हैं कई बार जो शब्द नहि कह पाते ..
जवाब देंहटाएंआभार मेरी ग़ज़ल को आज जगह देने के लिए ...
बहुत बढ़िया बुलेटिन प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंबढ़िया बुलेटिन राजा साहब |
जवाब देंहटाएंआभार!
जवाब देंहटाएंइमोजी के बारे में रोचक जानकारी ! उम्दा सूत्रों का चयन..
जवाब देंहटाएं