घुप्प अँधेरा
साँयें साँयें दिमाग
अनसुनी आवाज़ें
मूक वाणी ....
अनसुनी आवाज़ें
मूक वाणी ....
माना दिल पर बोझ है
पर यहीं से हर बार खूबसूरत परिवर्तन है
पर यहीं से हर बार खूबसूरत परिवर्तन है
एक रात तन्हाई संग
छत पर टहलने निकली
तो देखा आसमान के आँगन में
चाँद का अचार रखा था
छत पर टहलने निकली
तो देखा आसमान के आँगन में
चाँद का अचार रखा था
माँ उसे उठाना भूल गई थी
तो तारे उस पर लग गए थे
मैं उसे उठाकर ले आई
आँसुओं से धोया
और सपने के छज्जे पर रख दिया
तो तारे उस पर लग गए थे
मैं उसे उठाकर ले आई
आँसुओं से धोया
और सपने के छज्जे पर रख दिया
जब कभी दोपहर बेस्वाद हो जाती थी
चाँद का अचार चख लेती थी
कभी कविता की रोटी पर चुपड़ लेती थी
कभी कहानी में उसका मसाला मल लेती थी
चाँद का अचार चख लेती थी
कभी कविता की रोटी पर चुपड़ लेती थी
कभी कहानी में उसका मसाला मल लेती थी
बहुत दिन बीत गए
चाँद का अचार खत्म हो गया
माँ भी नहीं रही
बेस्वाद-सी दोपहरें अब भी है
मीठी-सी शाम वो मज़ा नहीं देती
चाँद का अचार खत्म हो गया
माँ भी नहीं रही
बेस्वाद-सी दोपहरें अब भी है
मीठी-सी शाम वो मज़ा नहीं देती
आज भी अकसर तन्हाई के संग
छत पर टहलने निकलती हूँ
तो याद आती है माँ
और चाँद का अचार......
छत पर टहलने निकलती हूँ
तो याद आती है माँ
और चाँद का अचार......
बहुत सुन्दर बुलेटिन।
जवाब देंहटाएंपरिवर्तन ही जीवन है ... और जीवन खूबसूरत है |
जवाब देंहटाएं