Pages

शुक्रवार, 3 जून 2016

वक़्त का कमाल




आत्मा की हम नहीं सुनते 
उसे अनदेखा,अनसुना कर 
उसे मृतात्मा बना देते हैं 
पर वक़्त का कमाल,
एक दिन हम अपनी मृत आत्मा में प्राणप्रतिष्ठा करते हैं 
और उसी पल से कलम आग उगलती है !
चेतावनी =
उस आग से मत खेलना
जलोगे ही नहीं सिर्फ
ख़ाक हो जाओगे




बेनाम रिश्ते
बेनाम से
इस रिश्ते की गहराई
तब ले आती है
मेरे उदास होंठो पर
एक मीठी सी मुस्कान
जब तुम किसी
"पुराने टोटके" की तरह
अपनी बेख्याल, बेवजह बातों को
सिर्फ "मुझे"
अपने जहन में सोच कर
एक पल हंसाने को
लिखते हो
कहते हो !!

हरकीरत हीर 
ग़ज़ल
********
बुझता हुआ चिराग़, ये बता गया मुझे
लड़ना ही ज़िंदगी है' वो सिखा गया मुझे
यादें न आज तक कभी मिटा सकी मैं' क्यूँ
वो जाने' किस तरह से' ,यूँ भुला गया मुझे
इक आरजू रही कि मिल सकूँ मैं' आपसे
बस इंतज़ार आपका , थका गया मुझे
थी ग़मज़दा बड़ी ये' रात बेकरार सी
लो फ़िर ख़याल आपका हँसा गया मुझे
वो करवटें,वो बेकसी,वो बेकली, सभी
बेचैनियों का' राज़ दिल, बता गया मुझे
शेरोसुख़न में' बात दिल की' आप कह गये
अंदाज़ आपका यही तो' भा गया मुझे
वो आके' ज़िंदगी में', 'हीर' यूँ समा गया
यादों की' कैद से रिहा करा गया मुझे

2 टिप्‍पणियां:

बुलेटिन में हम ब्लॉग जगत की तमाम गतिविधियों ,लिखा पढी , कहा सुनी , कही अनकही , बहस -विमर्श , सब लेकर आए हैं , ये एक सूत्र भर है उन पोस्टों तक आपको पहुंचाने का जो बुलेटिन लगाने वाले की नज़र में आए , यदि ये आपको कमाल की पोस्टों तक ले जाता है तो हमारा श्रम सफ़ल हुआ । आने का शुक्रिया ... एक और बात आजकल गूगल पर कुछ समस्या के चलते आप की टिप्पणीयां कभी कभी तुरंत न छप कर स्पैम मे जा रही है ... तो चिंतित न हो थोड़ी देर से सही पर आप की टिप्पणी छपेगी जरूर!