क्यूँ ?
क्यूँ मेरी तमाम उपलब्धियों के बावजूद
मुझे कैद करते हो ?
पंख मेरे पास भी हैं सपनों के
दृष्टि मेरी भी जाती है दूर तलक
मेरे पैरों की रुनझुन को
क्यूँ बेड़ियों में बाँधते हो ?
कहने को मैं माँ हूँ
बेटी हूँ
बहन हूँ
पत्नी हूँ
लेकिन …………………………
उड़ना चाहते हुऐ
जवाब देंहटाएंभी उड़ा नहीं जाता है
पंख फड़फड़ा कर
रह जाते हैं बहुत
सारे पंछी
एक लम्बे समय
तक नहीं उड़ पाने से
उड़ना भूला ही जाता है ।
सुंदर बुलेटिन ।
ममुझको चैहिये प्यार और सम्मान
जवाब देंहटाएंनहीं चैहिये सिर्फ मकान
ममुझको चैहिये प्यार और सम्मान
जवाब देंहटाएंनहीं चैहिये सिर्फ मकान
बहुत बढ़िया चिंतनपरक बुलेटिन प्रस्तुति हेतु आभार!
जवाब देंहटाएंpathniy or achhi panktiyan...narimn ko darshati hui...
जवाब देंहटाएं"दृष्टि मेरी भी जाती है दूर तलक ..."
जवाब देंहटाएंइस मे भला क्या शक ... आप की नज़र है ही तेज़ ... :)