शरीर और रिश्ता - हमारा मोह है
जिसके घेरे में
हम लड़ते हैं, बेइन्तहां प्यार करते हैं
एक जरा सी चूक से खुद में परिवर्तन लाते हैं
यही परिवर्तन जीत है
……………………………… परिवर्तन की चाह में लिंक्स पढ़िये
एक नज़र फेसबुक पर, जो किसी ब्लॉग से कम नहीं -
किशोरावस्था से वृद्धावस्था तक कि दूरी......माँ के आँचल की प्रबल और सशक्त बंधन से प्रेरित होकर लड़कियाँ पार करती हैं. इसी ममता के कसाव से ढ़ील पाकर जीवन के आकाश में सहजता से विचरती हैं……ये और बात है कि अतीत के आँचल से बँधे रहने की कल्पना, शायद औरतों में किसी भी उम्र में ख़त्म नहीं होती है.…...और एक कविता अनायास ही जन्म ले लेती है……
वह ममता कितनी प्यारी थी
वह आँचल कितना सुंदर था
जिसके कोने की गिरहों में
थी मेरी ऊँगली बँधी हुई……
बित्ते भर की खुशियाँ थीं
ऊँगली भर की आकाँछा थी
उस आँचल की उन गिरहों में
बस अपनी सारी दुनिया थी....
वह आँचल कितना सुंदर था
जिसके कोने की गिरहों में
थी मेरी ऊँगली बँधी हुई……
बित्ते भर की खुशियाँ थीं
ऊँगली भर की आकाँछा थी
उस आँचल की उन गिरहों में
बस अपनी सारी दुनिया थी....
ध्वनियों में निहित ध्वनियाँ
तोलती हैं अस्तित्व
... शब्दों में
शब्दों के चुक जाने तक
तोलती हैं अस्तित्व
... शब्दों में
शब्दों के चुक जाने तक
- शिखा
मेरी सांसों की चाबियाँ रख दीं
बैग में सब दवाइयाँ रख दीं
बैग में सब दवाइयाँ रख दीं
मुस्कुरा कर तुम्हारी यादों ने
मेरे हिस्से में सिसकियाँ रख दीं
मेरे हिस्से में सिसकियाँ रख दीं
ऐब सुनने को लोग आतुर थे
आपने मेरी ख़ूबियां रख दीं
आपने मेरी ख़ूबियां रख दीं
हम भी निकले कमाल के क़ैदी
काट कर अपनी बेड़ियां रख दीं
काट कर अपनी बेड़ियां रख दीं
एक ताज़ा हवा के झोंके ने
ग़म के माथे पे पट्टियां रख दीं
ग़म के माथे पे पट्टियां रख दीं
कोई शिकवा छलकने वाला था
दिल ने होठों पे उँगलियाँ रख दीं
दिल ने होठों पे उँगलियाँ रख दीं
दो क़दम पर तुम्हारी चौखट थी
सबने रस्ते में दूरियां रख दीं
सबने रस्ते में दूरियां रख दीं
बातें रखनी थीं सिर्फ अपने तक
तुमने लोगों के दरमियां रख दीं
तुमने लोगों के दरमियां रख दीं
तुम हो शाने पे फिर भी सीने में
किसकी यादों ने हिचकियाँ रख दीं
किसकी यादों ने हिचकियाँ रख दीं
इरशाद ख़ान सिकंदर
और कुछ और लिंक्स -
sundar sarthak posts tak pahunchane ka aabhaar Rashmi di..
जवाब देंहटाएंकुछ नए सूत्र ... आभार मुझे जगह देने का ...
जवाब देंहटाएंBeautiful poems.
जवाब देंहटाएंधन्यवाद,रश्मि प्रभा जी……सुंदर लिंक्स के लिए भी और मुझे लेने के लिए भी.
जवाब देंहटाएंवाह! जीत की इतनी सुन्दर परिभाषा .. अच्छी लगी.. हार्दिक आभार..
जवाब देंहटाएंबढ़िया बुलेटिन व लिंक्स प्रस्तुति , रश्मि जी व बुलेटिन को धन्यवाद !
जवाब देंहटाएंInformation and solutions in Hindi ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ )
बहुत सुंदर सूत्र...इरशाद खान की गजल वाकई लाजवाब है..आभार !
जवाब देंहटाएंवक़्त के साथ खुद में परिवर्तन लाना भी ज़रूरी है । जाते हैं दिए लिंक्स पर । आभार रश्मि जी ।
जवाब देंहटाएंसुंदर बुलेटिन
जवाब देंहटाएंहमेशा की तरह
परिवर्तन को
होना ही है हमेशा
कुछ अपनी ही तरह :)
behatarin links.........dhanyvad
जवाब देंहटाएंहमेशा की तरह सुंदर बुलेटिन ..आगे बढ़ने के लिए परिवर्तन तो चाहिए ही,,
जवाब देंहटाएंदिल से आभार … सुन्दर सूत्र पिरोएँ हैं ...:)
जवाब देंहटाएंहमेशा की तरह सुंदर बुलेटिन ... जय हो दीदी |
जवाब देंहटाएंरश्मि दी ... बहुत ही बड़ा वाला शुक्रिया :)
जवाब देंहटाएंसभी लिंक्स एक दूसरे से बहुत अलग और सुंदर हैं ... पढ़कर ही चली आ रही हूँ