Pages

सोमवार, 12 मई 2014

खेल खतम पैसा हजम - 850 वीं ब्लॉग बुलेटिन


ई अढाई महीना से चला आ रहा मथफुटौवल अब जाकर खतम हुआ. आज के बाद आंसिक रूप से अऊर सोलह तारीख के बाद पूर्ण रूप से बहुत सा महत्वपूर्ण व्यक्ति लोग का याददास्त खतम हो जाएगा. ऊ एगो अंगरेजी सिनेमा में देखाया था कि एगो आदमी को थोड़ा टाइम के लिये कोनो असाइनमेण्ट पर रखा जाता था अऊर काम खतम हो जाने के बाद उसका ओतना रोज का मेमोरी डिलीट कर दिया जाता था.

बस ई हफता के बाद भला उसका कुरता हमरा कुर्ता से सफेद कइसे वाला वाला खेला खतम अऊर हम पंछी एक डाल के वाला खेला चालू. किसका बीबी का पता नहीं, कऊन अपना मेहरारू को छोड़कर भागा हुआ है अऊर कऊन दोसर के मेहरारू के साथ फोटो खिंचा रहा है सब खतम. दिल्ली का गोलघर में बइठकर मुस्कियाते हुये फोटो खींचाएँगे अऊर उसके बाद बिल पास करो, बिल रोको वाला खेल खेलेंगे. मीडिया में बताया जाएगा कि हमारा जीडीपी काहे नहीं बढ़ रहा था, मँहगाई का असली कारन का था, बिकास कहाँ रुका हुआ था परगति का रस्ता देस में आने के पहिले ही काहे अलोप हो जाता था.

हिन्दी सिनेमा के तरह कोई बदला का राजनीति नहीं करेगा अऊर मुम्बई का अण्डरवल्ड के तरह अपना अपना इलाका – पक्ष अऊर प्रतिपक्ष – बाँटकर आराम से देस में सुसासन लाने का कवायद किया जाएगा. घर-घर में इसको उसको लेकर जऊन दीवाल खिंच गया था ऊ सब बिनानी सीमेण्ट के अलावा कोनो दोसरा सीमेण्ट के दीवार जइसा चकनाचूर हो जाएगा.

ई बार लोग में बहुत जोस देखाई दिया. मगर जेतना जोस लोग भासनबाजी में देखाया ओतना भोट गिराने में नहीं देखाई दिया. हर सरकारी महकमा में डुगडुगी पिटाया हुआ था कि सरकारी कार्जालय का दीवार पर जहाँ लिखा रहता है कि यहाँ इस्तहार लगाना मना है, सबपर इस्तहार लगाया जाए कि मतदान करना अनिबार्ज है. हमरे ऑफिस में त हाकिम का पैगाम आया था कि खाली पोस्टर नहीं लगाना है, पोस्टर का फोटो भी खींचकर उनको रवाना करना है.

खैर, गुजरात में न जात पर, न पात पर, मोदी जी के बात पर सब खींचातानी के बाबजूद भी साठ टका से बेसी भोट नहीं गिरा. इससे बेसी का रेकार्डो नहीं है गुजरात का. एतने में बनता है त बना लो सरकार, बाकी भोट देने के अल्आवा भी बहुत सा काम है एहाँ के लोग को. मगर एहीं वलसाड लोकसभा छेत्र में 74 टका मतदान हुआ. 


असल में रेकार्ड ई नहीं है. रेकार्ड बनाया एहाँ के जिला चुनाव पंच ने. 17 गो दल बनाकर, अस्थानीय सरदार पटेल इस्टेडियम में बहुत सा लोग को बइठाया गया, डाक बिभाग से 25000 पोस्ट-कार्ड मँगवाया गया, सब पोस्ट-कार्ड पर एक्के टाइम में छेत्र के सभी मतदाता के प्रति आभार आभार सन्देस लिखा गया. अब आप कहियेगा कि जंगल में मोर नाचा किसने देखा, त सुन लीजिये कि देखने वाला था गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड का टीम. अऊर ई घटना बिस्व रेकार्ड बन गया. इसके पहिले भी एहाँ के जिला कलक्टर ओ चुनाव अधिकारी विक्रांत पाण्डे साहब मतदाता को जागरूक करने के लिये 11 लाख पोस्ट कार्ड लिखवा चुके हैं, जो लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में दर्ज है.

लोकतंत्र के इस महान उत्सव के समाप्ति पर हर आम जनता को बधाई. ओइसे देखा जाए त आज हमरा कल के बाद आज दोहराकर आना भी कोनो रेकार्ड से कम नहीं है. 

मगर का कीजियेगा आना जरूरी था... ई ब्लॉग बुलेटिन का 850 वाँ बुलेटिन है! त ठोकिये ताली अऊर उँगली में उँगली फँसाकर 16 तारीख का इंतज़ार कीजिये. 

रहा मन बहलाने का बात, त ई लिंकवा सब है न आपके खिदमत में!

                                           -          सलिल वर्मा 










18 टिप्‍पणियां:

  1. हाल हमारा भी आपके जैसा था. भरी दोपहरी में मतदाता जागरूकता रैली, तो कभी मानव श्रृंखला ! बच्चों और मास्टरों को दिक कर के रख दिया हाकिमों के फरमानों ने!
    और भाई ये खेल ख़त्म नहीं हुआ! अभी नगर निगम के चुनाव सर पर हैं …फिर मंडी के चुनाव भी दूर नहीं. ये अंतहीन खेल है.
    इसे कहतें सांस सांस मे फांस सी रची डैमोक्रेसी!
    बहरहाल आपकी डेमोक्रेटिक टीम को बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  2. आठसौ पचास वे बुलेटिन की बधाई। इलेक्सन के बाद का काफी बढिया फोटू खींच दिये हैं।
    अब जाते हैं कडी कडी।

    जवाब देंहटाएं
  3. शानदार यात्रा के शानदार पडाव शानदार कलम से

    जवाब देंहटाएं
  4. बात तो सही है , इस बार कुछ ज्यादा ही खीच गया ये चुनावी तमाशा, सुबह से शाम तक एक ही बात, टी वी देखने से तो मन उचाट ही हो गया था.. रही लिंक्स की बात तो शानदार लिंक्स का चयन.. बहुत बहुत आभार.

    जवाब देंहटाएं
  5. ब्लाग बुलेटिन की बात ही कुछ निराली है । ब्लाग बुलेटिन परिवार को 850वीं बुलेटिन के लिये बधाई एवम शुभकामनाऐं भी । खेल खेल में पैसा भी हजम करवा दिया बहुत खूब । 'उलूक' के सूत्र 'किताबों के होने या न होने से क्या होता है' को इस शुभ अवसर पर शामिल कर सम्मान देने के लिये दिल से आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  6. 850 - वे बुलेटिन की बधाई।
    अब तो बस 16 ता० का इन्तजार है ....!

    RECENT POST आम बस तुम आम हो

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत बढ़िया बुलेटिन प्रस्तुति ...

    जवाब देंहटाएं
  8. खेल खत्म कहाँ हुआ है भाई । यदि काँग्रेस सत्ता में नही आती है तो यह खेल किसी न किसी मुद्दे को लेकर चलता ही रहेगा । दूसरी पार्टियाँ भी ऐसा ही करेंगी । लेकिन काँग्रेस और उसके वंशज इस खेल में ज्यादा पारंगत दिखाई देते हैं । खैर । लगातार दो दिन आना अच्छा ही लगा । अभी तो आपकी बात पढी है । पोस्ट कुछ समय लेकर देखनी होंगी । अच्छी होंगी इसमें तो कोई शक ही नही है । मेरा ब्लाग भी यहाँ शोभा पा रहा है ,यह खुश होने की बात तो है ।

    जवाब देंहटाएं
  9. 850 - वे बुलेटिन की बधाई ... आभार मुझे शामिल करने का ़़़...

    जवाब देंहटाएं
  10. खेल खत्म कहाँ हुआ है भाई । यदि काँग्रेस सत्ता में नही आती है तो यह खेल किसी न किसी मुद्दे को लेकर चलता ही रहेगा । दूसरी पार्टियाँ भी ऐसा ही करेंगी । लेकिन काँग्रेस और उसके वंशज इस खेल में ज्यादा पारंगत दिखाई देते हैं । खैर । लगातार दो दिन आना अच्छा ही लगा । अभी तो आपकी बात पढी है । कुछ पोस्ट कुछ समय लेकर देखनी होंगी । अच्छी हैं और होंगी इसमें तो कोई शक ही नही है । मेरा ब्लाग भी यहाँ शोभा पा रहा है ,यह खुश होने की बात तो है ।

    जवाब देंहटाएं
  11. चुनाव का जिन्न कुछ समय तो थमेगा ही , दुआ ही की जा सकती है कि देश की बेहतरी में हो , जो भी हो !
    बुलेटिन की अनवरत यात्रा चलती रहे , बहुत शुभकामनाये !
    पढने योग्य लिंक में शामिल किये जाने के लिए आभार !

    जवाब देंहटाएं
  12. लिण्क देखने की तो फ़ुरसत ही नहीं है ...माफ़ी लेकिन ८५० वीं बुलेटिन के लिए ब्लॉग बुलेटिन टीम को बधाई ....

    जवाब देंहटाएं
  13. सभी पाठकों और पूरी बुलेटिन टीम को ८५० वीं पोस्ट की हार्दिक बधाइयाँ |
    ऐसे ही स्नेह बनाए रखिए |

    सलिल दादा ,
    प्रणाम |

    जवाब देंहटाएं
  14. रहा मन बहलाने का बात, त ई लिंकवा सब है न आपके खिदमत में! > > वाह, बढ़िया।
    # ८५० वीं पोस्ट की हार्दिक बधाइयाँ |

    जवाब देंहटाएं

बुलेटिन में हम ब्लॉग जगत की तमाम गतिविधियों ,लिखा पढी , कहा सुनी , कही अनकही , बहस -विमर्श , सब लेकर आए हैं , ये एक सूत्र भर है उन पोस्टों तक आपको पहुंचाने का जो बुलेटिन लगाने वाले की नज़र में आए , यदि ये आपको कमाल की पोस्टों तक ले जाता है तो हमारा श्रम सफ़ल हुआ । आने का शुक्रिया ... एक और बात आजकल गूगल पर कुछ समस्या के चलते आप की टिप्पणीयां कभी कभी तुरंत न छप कर स्पैम मे जा रही है ... तो चिंतित न हो थोड़ी देर से सही पर आप की टिप्पणी छपेगी जरूर!