2013 के गमले में 2014 के कोपल उग आये हैं
सूखी पत्तियाँ गिरने को हैं
पुरातन से नवीन होने का क्रम अपनी सीमा पर है
कुछ सेकेण्ड .............
ये रहा नया साल
नई उम्मीदों की सूर्य रश्मियों से भरी गागर लिए
नहा लो नए सकारात्मक संकल्पों की ऊष्मा से
बदल लो साल का कैलेण्डर
और 365 दिन की यात्रा आरम्भ करो
एक एक समय की गरिमा को समझो
जिस परम्परा में -
'बड़ों को प्रणाम और छोटों को प्यार' जैसे शब्द थे
उन्हें फिर से आजमाओ
नया वर्ष तुम्हें आशीषों से भर देगा
पूर्वजों की आत्मा दुआएँ देंगी
ब्रह्ममुहूर्त के कलरव से एक ही धुन आएगी
"नए वर्ष की असीम शुभकामनाएँ"
असीम शुभकामनाएँ!
जवाब देंहटाएंसभी को नए वर्ष की असीम शुभकामनाएँ ... सब का साथ बना रहे यही दुआ है |
जवाब देंहटाएंनव-वर्ष पर यह सन्देश सर्वथा सार्थक हो यही कामना है!!
जवाब देंहटाएंनव वर्ष मंगलमय हो सभी के लिये !
जवाब देंहटाएंनव वर्ष शुभ और मंगलमय हो |
जवाब देंहटाएंआशा
जवाब देंहटाएंनव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाए...!
RECENT POST -: नये साल का पहला दिन.
नव वर्ष की शुभकामनाएँ !!
जवाब देंहटाएंनई पोस्ट : नींद क्यों आती नहीं रात भर