Pages

शनिवार, 29 जून 2013

ब्लॉग बुलेटिन की 550 वीं पोस्ट = कमाल है न



जब हम कोई ख्वाब देखते हैं,उसकी नींव डालते हैं तो ईश्वर से यही प्रार्थना होती है कि ख़्वाबों की यात्रा निर्विघ्न हो ..... बाधाएँ बहेलिये के समान जाल बिछाती हैं, पर मन में दृढ़ता हो इन पंक्तियों सी -
'क्षमा शोभती उस भुजंग को जिसके पास गरल हो 
उसको क्या जो दंतहीन,विषहीन,विनीत,सरल हो ...'
तो समुद्र भी रास्ता देता है .... इसी भावना के साथ एक शक्स ने कुछ उँगलियों को पकड़कर ब्लॉग बुलेटिन की नींव डाली,लेखन यज्ञ में किसी ने सकारात्मक,किसी ने नकारात्मक आहुति डाली ....... पर शब्द अग्नि देवता निर्बाध जलते रहे ....हर कलम की प्रखरता के लिंक्स आप तक लाते रहे. मील  के तठस्थ पत्थरों के साथ हमने उन नए पत्थरों का भी परिचय दिया - जो मील का पत्थर होने की योग्यता रखते हैं . भूले लिंक्स को भी हमने ढूँढा और आपकी नज़रों के हवाले किया . जी हाँ, इसी यात्रा का सौभाग्य है की आज हम 550 वीं पोस्ट के साथ आपके सामने हैं - कमाल है न ?

तो इस उत्सव की सार्थकता सार्थक लिंक्स के साथ हम स्थापित करते हैं ........ सभी सार्थक लिंक्स एकसाथ नहीं उपस्थित कर सकते,पर जो भी करेंगे - आपको सोचने पर मजबूर करेंगे ...





Main aur Meri Kavitayen: प्रेम शब्द, जिसमे जादू है ....













































38 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत बढिया बुलेटिन …………पूरी टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें आपका सफ़र निर्बाध चलता रहे ।

    जवाब देंहटाएं
  2. बधाई!
    शुभकामनाएं!!
    मैंने तो लगभग ब्लॉग छोड़ ही दिया था, पर आज आपने मेरी पोस्ट को इस मंच पर जगह देकर मुझे खींच ही लिया।

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत बढ़िया बुलेटिन | जय हो

    जवाब देंहटाएं
  4. बुलेटीन के 550 वे उतंग शिखर आरोहण के लिए आप एवं समस्त दल को बधाई!!
    और उसके अनवरत और भी उत्कृष्ट शिखर तय करने की शुभकामनाएं!!
    550 वा, एपिसोड भी उत्कृष्ट रचानाओं से सजाया है, पुनः बधाई!!
    मेरे आलेख को इस महत्वपूर्ण एपिसोड में स्थान देने के लिए आभार!!!!

    जवाब देंहटाएं
  5. हार्दिक बधाई ... ५५० पोस्ट का लंबा सफर ... मधुर सफर ... बुलेटिन की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनायें ... यादगार लिंक संजोए हैं आज ... मेरी रचना को भी स्थान दिया ... आपका आभार ...

    जवाब देंहटाएं
  6. वर्षा ऋतु का आगमन और इतना उम्दा उत्सव ........असीम ऊर्जा नवल उत्साह दे रहा है ये बुलेटिन ....!!उत्सव की राशमिया फैली हैं चहुं ओर ....पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई ....!!!!!!मेरा सौभाग्य है रश्मि दी आपने आज के लिए मेरी रचना का चयन किया ....!!
    हृदय से आभार .....!!!

    जवाब देंहटाएं
  7. सफलता का नया सोपान....!

    बधाई और शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  8. इतने सारे लिंक्स के साथ एक और बढ़िया बुलेटिन। ब्लॉग बुलेटिन को 550 वीं पोस्ट के लिए हार्दिक बधाई और उत्तम भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ।

    मोबाइल के लिए एक बेहतरीन वेबसाइट!!

    जवाब देंहटाएं
  9. हार्दिक बधाई

    जवाब देंहटाएं
  10. जीवन मे जब भी कोई खास दिन आता है आप चाहते है कि सब आप के साथ उस दिन को मनाएँ ... खास कर जो आपके बड़े है उनका तो स्नेहाशिष मिलना ही चाहिए ... ब्लॉग बुलेटिन के अब तक के सफर मे जब जब कोई मिल का पत्थर आया है सलिल दादा ने बुलेटिन परिवार के बड़े के नाते सब का स्वागत और सत्कार किया ... इस बार सलिल दादा कहीं व्यस्त है तो रश्मि दीदी ने आगे आ कर इस ज़िम्मेदारी को संभाला है ... पूरी बुलेटिन टीम की ओर से सभी पाठकों को बहुत बहुत आभार जिन के स्नेह के कारण आज हम सब ने ५५० वीं पोस्ट के इस मुकाम को हासिल किया है ! बस ऐसे ही यह स्नेह बनाए रखें !

    जवाब देंहटाएं
  11. बधाई बधाई बधाई
    क्या खूब बुलेटिन लगाई
    ५५० नॉटआउट पोस्ट दिखाई
    जनता की हो रही दिल से भलाई
    मजेदार पोस्ट्स की सब चख रहे मलाई
    आई आई आई देखो ब्लॉग बुलेटिन आई
    एक दफा फिर 'निर्जन' देता दिल से बधाई

    जय हो | जय श्री राम | हर हर महादेव | जय बजरंगबली

    जवाब देंहटाएं
  12. आपका आभार दी ।
    इतनी मेहनत से ऐसा आयोजन करने के लिए!
    .
    .यह मौका मुबारक हो।

    जवाब देंहटाएं
  13. बुलेटिन के ५५०वें अंक को प्रकाशित करने और उसमें मेरी रचना को स्थान देने के लिये बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएँ.

    ब्लॉग बुलेटिन इसी तरह नयी ऊंचाईयों छूता रहे.

    जवाब देंहटाएं
  14. वाह इस मास्टर बुलेटिन में रश्मि दी का मास्टर स्ट्रोक ही तालमेल बिठा सकता था । कमाल के लिंक्स सहेज़ कर संग्रहणीय बना दिया इस पन्ने को आपने दीदी । बुलेटिन टीम को बहुत बहुत बधाई और आभार । सभी ब्लॉग साथियों का भी शुक्रिया बुलेटिन को मान सम्मान और स्नेह देने के लिए

    जवाब देंहटाएं
  15. जब भी आयी हूँ ब्लॉग बुलेटिन में बेहतरीन लिंक्स पाए है
    अनवरत चलता रहे यह सफर टीम के सभी सदस्यों को सादर
    अभिवादन,अभिनन्दन बधाई ...!
    मुझे इस बुलेटिन में शामिल करने के लिए ..बहुत बहुत आभार !

    जवाब देंहटाएं
  16. बधाई इस 550 वीं पोस्‍ट के लिए। शुक्रिया इस मील के पत्‍थर में मुझे और मेरे ब्‍लाग गुल्‍लक को शामिल करने के लिए।

    जवाब देंहटाएं
  17. ब्लॉग बुलेटिन के सभी सदस्यों को बधाई !!

    जवाब देंहटाएं
  18. हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनायें ....
    ५५० पोस्ट का लंबा सफर और आगे जाये इसकी कामना करती हूँ ....
    मधुर सफर अनवरत चलती रहे ....
    बुलेटिन की पूरी टीम को भी बधाई और शुभकामनायें ....
    यादगार संग्रहनीय लिंक संजोए पोस्ट हैं आज ....
    मेरी रचना को भी स्थान ....
    सच में स्तब्ध हूँ ....
    आपका आभार और शुक्रिया ....

    जवाब देंहटाएं
  19. बढिया बुलेटिन ....
    बुलेटिन की 550 वीं पोस्‍ट के लिए हार्दिक शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  20. ईश्वर से प्रार्थना है कि ब्लॉग बुलेटिन की यात्रा निर्विघ्न हो ..हार्दिक आभार..

    जवाब देंहटाएं
  21. बहुत बधाई।
    बहुत मेहनत का काम किया है भाई । आभार।

    जवाब देंहटाएं
  22. यात्रा अनवरत जारी रहे...शुभकामनाएँ !!

    जवाब देंहटाएं
  23. bahut bahut badhaai poori teem ko.
    yah buletin mehnat se lagaayaa jata hai aur saarthaktaa rakhtaa hai..chaltaa rahe anvarat.

    जवाब देंहटाएं
  24. मेरी आम रचना को इस मंच पर स्थान देने के लिये आपका आभार! सभी सुधिजनों का "सच में"(http://sachmein.blogspot.in/) पर स्वागत है

    जवाब देंहटाएं
  25. लो जी एक और कमेंट...सारे लिनक्स पढ़ डाले अब... मज़ा आया बुलेटिन पढ़कर |

    जवाब देंहटाएं
  26. वाकई कमाल है
    हर अंक बेमिसाल है
    550 वाँ धमाल है
    अभी तो हुआ बस
    तीसरा ही साल है
    उल्लूक आभारी है
    क्योंकि दिख रहा
    यहाँ आज उसका
    भी कुछ माल है !

    जवाब देंहटाएं
  27. बहुत ही खुबसूरत लिनक्स दिए है आपने....मेरी रचना शामिल करने के लिए आभार...५५० पोस्ट का लंबा सफर और आगे जाये इसकी कामना करती हूँ ....

    जवाब देंहटाएं
  28. आपको एवं पुरी टीम को 550 वें बुलेटिन की बधाई , लगता है जैसे साहित्य का खजाना आपने खुले हाथों से सभी को लुटा दिया है ।आपको एक बार फिर बधाई के साथ धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  29. हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनायें ....
    550वीं पोस्ट का लंबा सफर और आगे जाये इसकी कामना करती हूँ ....
    मधुर सफर अनवरत चलती रहे ....
    बुलेटिन की पूरी टीम को भी बधाई और शुभकामनायें ....
    !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!! सच में ये कमाल है !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

    जवाब देंहटाएं
  30. rashmi ji ...aapka bahut bahut dhanyvaad....aapne meree post ko shaamil kiya....aabhhar

    जवाब देंहटाएं

बुलेटिन में हम ब्लॉग जगत की तमाम गतिविधियों ,लिखा पढी , कहा सुनी , कही अनकही , बहस -विमर्श , सब लेकर आए हैं , ये एक सूत्र भर है उन पोस्टों तक आपको पहुंचाने का जो बुलेटिन लगाने वाले की नज़र में आए , यदि ये आपको कमाल की पोस्टों तक ले जाता है तो हमारा श्रम सफ़ल हुआ । आने का शुक्रिया ... एक और बात आजकल गूगल पर कुछ समस्या के चलते आप की टिप्पणीयां कभी कभी तुरंत न छप कर स्पैम मे जा रही है ... तो चिंतित न हो थोड़ी देर से सही पर आप की टिप्पणी छपेगी जरूर!