प्रिये मित्रगण,
सादर नमन | पिछले कुछ दिनों से ना जाने किस सोच में डूबा पड़ा था | आज सोच टूटी तो एहसास हुआ के कुछ कमी खल रही है जीवन में | वो कमी बुलेटिन के खुद से दूर होने की थी | तो आज फिर से बहुत दिनों बाद बुलेटिन लगा रहा हूँ | बीते दिनों जीवन की अस्त-व्यस्तता और उधेड़-बुन में व्यस्त रहा इसलिए अपने विचार प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा | अब जब कुछ अजीजों ने पचड़ों को निपटने में मदद की और मैं स्वतंत्र हो गया हूँ और सोचा के अब जीवन में कुछ अनाप शनाप नहीं सोचना है | तो आज फिर से नए जोश के साथ और एक अलग होश के साथ आपके सामने अपनी कुछ चुनी हुई कड़ियाँ प्रस्तुत कर रहा हूँ | साथ ही बुलेटिन का श्री गणेश एक हास्य कविता से कर रहा हूँ | आशा करता हूँ आपको पसंद आएगी |
फ़रहत शाहज़ाद साहब द्वारा लिखी उनकी कविता 'तनहा तनहा मत सोचा कर' को अपने अंदाज़ में प्रस्तुत कर रहा हूँ | क्षमा प्रार्थी हूँ, मैं उनका या उनकी नज़्म का अपमान करने या दिल को ठेस पहुँचाने की गरज से यह हास्य कविता नहीं लिख रहा हूँ | सिर्फ मज़ाहिया तौर पर और हास्य व्यंग बरसाने के लिए ऐसा कर रहा हूँ | प्रस्तुत है :
सादर नमन | पिछले कुछ दिनों से ना जाने किस सोच में डूबा पड़ा था | आज सोच टूटी तो एहसास हुआ के कुछ कमी खल रही है जीवन में | वो कमी बुलेटिन के खुद से दूर होने की थी | तो आज फिर से बहुत दिनों बाद बुलेटिन लगा रहा हूँ | बीते दिनों जीवन की अस्त-व्यस्तता और उधेड़-बुन में व्यस्त रहा इसलिए अपने विचार प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा | अब जब कुछ अजीजों ने पचड़ों को निपटने में मदद की और मैं स्वतंत्र हो गया हूँ और सोचा के अब जीवन में कुछ अनाप शनाप नहीं सोचना है | तो आज फिर से नए जोश के साथ और एक अलग होश के साथ आपके सामने अपनी कुछ चुनी हुई कड़ियाँ प्रस्तुत कर रहा हूँ | साथ ही बुलेटिन का श्री गणेश एक हास्य कविता से कर रहा हूँ | आशा करता हूँ आपको पसंद आएगी |
फ़रहत शाहज़ाद साहब द्वारा लिखी उनकी कविता 'तनहा तनहा मत सोचा कर' को अपने अंदाज़ में प्रस्तुत कर रहा हूँ | क्षमा प्रार्थी हूँ, मैं उनका या उनकी नज़्म का अपमान करने या दिल को ठेस पहुँचाने की गरज से यह हास्य कविता नहीं लिख रहा हूँ | सिर्फ मज़ाहिया तौर पर और हास्य व्यंग बरसाने के लिए ऐसा कर रहा हूँ | प्रस्तुत है :
अगड़म बगड़म मत सोचा कर
निपट जाएगा मत सोचा कर
औंगे पौंगे दोस्त बनाकर
काम आयेंगे मत सोचा कर
सपने कोरे देख देख कर
तर जायेगा मत सोचा कर
दिल लगा कर बंदी से तू
सुकूं पायेगा मत सोचा कर
सच्चा साथी किस्मत की बातें
करीना, कतरीना मत सोचा कर
इश्क विश्क में जीना मरना
धोखे खाकर मत सोचा कर
वो भी तुझसे प्यार करे है
इतना ऊंचा मत सोचा कर
ख्वाब, हकीकत या अफसाना
क्या है दौलत मत सोचा कर
तेरे अपने क्या बहुत बुरे हैं
बेवकूफी ये मत सोचा कर
अपनी टांग फंसा कर तूने
पाया है क्या मत सोचा कर
शाम को लंबा हो जाता है
क्यूँ मेरा साया मत सोचा कर
मीट किलो भर भी बहुत है
बकरा भैंसा मत सोचा कर
हाय यह दारू चीज़ बुरी है
टल्ली होकर मत सोचा कर
राह कठिन और धूप कड़ी है
मांग ले छाता मत सोचा कर
बारिश में ज्यादा भीग गया तो
खटिया पकडूँगा मत सोचा कर
मूँद के ऑंखें दौड़ चला चल
नाला गड्ढा मत सोचा कर
जिसकी किस्मत में पिटना हो
वो तो पिटेगा मत सोचा कर
जो लाया है लिखवाकर खटना
वो सदा खटेगा मत सोचा कर
सब ऐहमक फुकरे साथ हैं तेरे
ख़ुद को तनहा मत सोचा कर
सोना दूभर हो जाएगा जाना
दीवाने इतना मत सोचा कर
खाया कर मेवा तू वर्ना
पछतायेगा मत सोचा कर
सोच सोच कर सोच में जीना
ऐसे मरने का मत सोचा कर
आज की कड़ियाँ
उम्मीद है आपको आज की बुलेटिन पसंद आई होगी | आगे भी समक्ष ऐसी मनोरंजक प्रस्तुतियां और कड़ियाँ पहुंचता रहूँगा | आप पोस्ट का आनंद उठायें फिलहाल के लिए विदा | आभार | धन्यवाद् | शुभ रात्रि |
बहुत बढ़िया। धन्यवाद।
जवाब देंहटाएंभैया जी मान गए आप की बात ... नहीं सोचा करेंगे ... ;)
जवाब देंहटाएंएक बात हमारी भी मान लेना ...
"उतार चड़ाव जीवन का ही एक हिस्सा
हार गया तो क्या होगा ... मत सोचा कर !!"
बढ़िया बुलेटिन !
बेहतर सोच के साथ सुन्दर रचनायों का संकलन ... अच्छा लगा.
जवाब देंहटाएंThank you so much for listing the post here! I am glad that everyone can read it now.
जवाब देंहटाएंसुनके वो शहजाद के अशआर सर धुनता रहा,
जवाब देंहटाएंथामकर हम दोनों हाथों से जिगर देखा किये!
फरहत सहजाद साहब के इस शे'र के साथ आपने जो उनकी पैरोडी बनाई है उसका भी मज़ा ले रहा हूँ!!
अच्छी बुलेटिन, बेहतरीन लिंक्स!!
मजेदार रचना ...अच्छा लगा।
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया बुलेटिन ,मेरी रचना शामिल करने पर हार्दिक धन्यवाद
जवाब देंहटाएंमत सोचा कर ,पैरोडी है लेकिन अपनेआप में अलग । रोचक भी और गंभीर भी ।
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी रचना ,अछे सूत्र
जवाब देंहटाएंमेरी रचना लगाने के लिए शुक्रिया
http://guzarish66.blogspot.in/2013/04/2.html
अच्छा प्रयास तुषार जी!
जवाब देंहटाएंबीती ताहि बिसार दे, आगे की सुधि ले ....
जवाब देंहटाएंअतीत से निकलना भले ही कितना मुश्किल क्यों न लगता हो लेकिन हर नजरिये से यही उचित माना जाता है ....
व्यावहारिकता की दृष्टि से देखें तो समय किसी के लिए नहीं रुकता, भले ही आप अतीत की यादों में कितने ही क्यों न जकडे हों ... इसके नुकसान भी आपको झेलने पड सकते हैं ...
पहला नुकसान तो यह है कि जब तक आप पिछला छोड नहीं देते, आगे बढना और भी मुश्किल हो जाता है .... दूसरा यह कि आप अतीत के साथ रहकर खुद को और पिछडा बना लेते हैं ...
लोग यूं ही नहीं कहा करते ....
शुभकामनायें ....
सोचना ही तो जड़ है..अति दुख की।
जवाब देंहटाएंसुन्दर बुलेटिन !!
जवाब देंहटाएंआभार !!
बढ़िया ब्लॉग बुलेटिन -बना बनाया ड्रामा है ये ,कल भी पिटा था मत सोचा कर
जवाब देंहटाएंमीठा तेरा आज बहुत है ,कल की बातें मत सोचा कर .
पठनीय सूत्र सुंदर बुलेटिन ,बधाई तुषार जी, आपकी सुंदर रचना के लिए ,,,
जवाब देंहटाएंRecent Post : अमन के लिए.
behatareen
जवाब देंहटाएं