प्रिय ब्लॉगर मित्रो,
प्रणाम !!
प्रणाम !!
करीने से लिखे हुए खूबसूरत अक्षर भला किसे नहीं भाते। अक्षरों को खूबसूरत अंदाज देने में पेंसिल का सबसे अहम योगदान है, लेकिन कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि लेखनी को खूबसूरत अंदाज देने वाली पेंसिल किसी समय में वैभव का प्रतीक भी मानी जाती थी।
अपने शुरुआती समय में सभी पेंसिल पीले रंग की बनाई जाती थीं। इसका कारण था इसके ग्रेफाइट का चीन से आना। चीन में इस रंग को भव्यता का रंग माना जाता था और चीन ने ग्रेफाइट देने से पहले यह शर्त रखी थी कि सभी पेंसिलों को पीले रंग से बनाया जाए। पीले रंग की यह पेंसिल उस समय इसे रखने वाले की भव्यता और शान का प्रतीक मानी जाती थी।
बच्चों के जीवन में पेंसिल की उपयोगिता के संबंध में नर्सरी की शिक्षिका राम्या ने कहा 'आजकल कई माता-पिता अपने बच्चों को पेन से लिखने के लिए प्रेरित करते हैं, लेकिन शुरु में बच्चों को पेंसिल से लिखने की ही प्रेरणा दी जानी चाहिए। पेंसिल के इस्तेमाल से सुधरी लेखनी जिंदगी भर खूबसूरत बनी रहती है। राम्या ने कहा कि बच्चों को पेंसिल से विशेष आकृतियां बनाने को कहा जाता है, जिसे पेंसिल आर्ट का नाम दिया गया है।
रोहिणी में आर्ट क्लासेज चलाने वालीं दिव्या खंडेलवाल ने बताया कि नर्सरी से कक्षा पांच तक के बच्चों को पेंसिल आर्ट सिखाने से जिंदगी भर उनकी लेखनी और कला में उत्कृष्टता बनी रहती है। दिव्या ने बताया कि पेंसिल आर्ट के तहत बच्चों को पेंसिल से शेडिंग और ड्राइंग सिखाई जाती है। अब कई प्रतियोगिताओं में भी पेंसिल आर्ट को बढ़ावा मिल रहा है, जिससे बच्चे इसका उपयोग करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।
दुनिया के कई देशों में 19 नवंबर को पेंसिल दिवस मनाया जाता है। इसी दिन अमेरिकी वैज्ञानिक हॉफमेन लिनमेन को रबर लगी हुई पेंसिल बनाने का पेटेंट मिला था। कई यूरोपीय देशों में इसे फ्री पेंसिल डे भी कहा जाता है क्योंकि इस दिन पेंसिल फ्री बांटी जाती हैं। यूरोप में वर्ष 1622 से पेंसिलों का उत्पादन हो रहा है। पुराने समय की पेंसिल आज की पेंसिलों से अलग हुआ करती थीं। पहली अमेरिकी पेंसिल का निर्माण 1812 में हुआ था।
पेंसिल के बारे में एक मजेदार तथ्य यह भी माना जाता है कि एक सामान्य पेंसिल लगभग 45,000 शब्द लिख सकती है। साथ ही एक पेंसिल से लगभग 35 मील लंबी लाइन खींची जा सकती है। पेंसिल से शून्य गुरुत्वाकर्षण में लिखना भी संभव है।
आप के पास कितनी पेंसिल है ??
सादर आपका
===============================
posted by सुमित प्रताप सिंह Sumit Pratap Singh at सादर ब्लॉगस्ते!पहले तो फ़िल्में होती थी स्वस्थ मनोरंजन | सामाजिक हित सोच लगते थे निर्माता धन || गीत सभी उन फिल्मों के मनभावन होते थे | दृश्य सभी आकर्षक ,मोहक, पावन होते थे || कलाकार वे सभी आज भी उर में बैठे हैं | अभिन...
posted by Sunil Kumar at दिल की बातेंटैक्सी ड्राईवर ने स्टेशन के सामने जाकर गाड़ी पार्क कर दी । साहब ने गाड़ी का मीटर देखा और ड्राईवर पर चिल्लाने लगे तुम लोग हेरा फेरी करे बिना नहीं मानते इतना मीटर कैसे आ सकता हैं । ड्राईवर ने मुस्करा कर कह...
posted by Navin C. Chaturvedi at ठाले बैठेहवा के साथ उड़ कर भी मिला क्या किसी तिनके से आलम सर हुआ क्या मेरे दिल में ठहरना चाहते हो दुबारा फिर कहो – तुमने कहा क्या डरा-धमका के बदलोगे ज़माना अमाँ! तुमने धतूरा खा लिया क्या उन्हें लगता है बाकी सब ग़लत...
posted by पी.सी.गोदियाल "परचेत" at अंधड़ !
posted by Anupama Tripathi at anupama's sukrity.नहीं कोई ठावँ सा .... काग़ज़ की नावँ सा ... बहता हूँ जीवन की नदिया में ... शनै: शनै: डूबता हुआ .... क्षणभंगुर जीवन ... किंकर क्षणों मे ही ... आकण्ठ डूब जाऊँगा ... अब तुम पर .. सब तुम पर है .. पार लगाओ...
posted by अनामिका की सदायें ...... at अनामिका की सदायें ...प्यार के बदले प्यार मिले ये जरुरी नहीं एक दूसरे की चाहत मिल जाए ये कम तो नहीं. मिल न पायें इक दूजे से मजबूरियों के चलते तो कोई बात नहीं.. ख्यालों में किसी के रहना भी कुछ कम तो नहीं. मुमकिन है ...
posted by नवीन प्रकाश at Hindi Tech - तकनीक हिंदी मेंअब अगर आप स्मार्ट फोन्स के आदि हो गए हैं तो आपके लिए एक और अच्छी खबर है क्यूंकि डिजिटल कैमरे भी अब *"Smart "* हो गए है . *Android – Jelly Bean, 1.4GHz quad-core processor, 4.77-inch HD Super Clear LCD*...
posted by prabhat gopal at आइये करें गपशपहमारे देश में जिस आम आदमी के लिए हमारे राजनीतिक दल संघर्ष का ऐलान करते हैं या आंदोलन करते हैं, वो आम आदमी आज कहां है, किस हालत में है, ये सोचने की फिक्र किसी को नहीं है. कल रांची में झाविमो का सचिवालय घेर...
posted by ऋता शेखर मधु at मधुर गुंजन*भूल*** बात उस समय की है जब मैं आठवीं कक्षा में पढ़ती थी| हम तीन छात्राओं के बीच एक-एक अंक को लेकर मारधाड़ मची रहती थी क्योंकि हम तीनों ही प्रथम स्थान पाने के लिए प्रयत्नशील रहते थे| फ़ाइनल परीक्षा शुर...
posted by बी एस पाबला at ज़िंदगी के मेलेपिछले वर्ष अप्रैल में जब परिकल्पना – नुक्कड़ सम्मान समारोह दिल्ली में हुआ तो रात्रिभोज में रवीन्द्र जी को कहा था कि अगली बार भी ज़रूर बुलाईएगा, भले ही कोई सम्मान -वम्मान ना दें लेकिन तारीख ज़रूर बता दें, हम...
posted by Ravishankar Shrivastava at छींटे और बौछारें[image: clip_image002] रोवेन एटकिंसन उर्फ फनी ‘मि. बीन’ ने जब मुझे समस्त हर्जे-खर्चे समेत मेलबोर्न यात्रा के दस्तावेज़ – टिकट, वीज़ा इत्यादि और साथ में सोने में सुहागा के तौर पर खर्चने के लिए हजार ऑस्ट...
===============================
अब आज्ञा दीजिये ...
जय हिन्द !!
http://indianwomanhasarrived.blogspot.in/2012/09/15-2011-14-2012.html
जवाब देंहटाएंthis link was not found here so added it in comments
बहुत सुन्दर सूत्र..
जवाब देंहटाएंबढ़िया है जी , इत्ते सारे अच्छे लिंक मिले पढने को .
जवाब देंहटाएंरचना जी, आपका आभार पर कल की बुलेटिन देखी आपने ... रेखा जी ने इस की सूचना दी थी अपनी पोस्ट मे और उस पोस्ट का लिंक बुलेटिन मे था !
जवाब देंहटाएंअगर मैं गलत नहीं तो आपके ब्लॉग पर कुछ समय पहले तक आम लोगो के प्रवेश पर रोक थी ... ऐसे मे लिंक लगाने का क्या लाभ !
अब आपने रोक हटा दी है तो आगे से ध्यान रखा जाएगा !
पावला जी की पोस्ट पसंद आई,,,,
जवाब देंहटाएंलखनऊ में आपको पहचान न सका,अफ़सोस है,,,
बहुत सुन्दर सूत्र..
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंपेंसिल के बारे में एक मजेदार तथ्य यह भी माना जाता है कि एक सामान्य पेंसिल लगभग 45,000 शब्द लिख सकती है। साथ ही एक पेंसिल से लगभग 35 मील लंबी लाइन खींची जा सकती है। पेंसिल से शून्य गुरुत्वाकर्षण में लिखना भी संभव है।
रोचक तथ्य उपयोगी प्रस्तुति घर बार के लिए बाल गोपाल के लिए .बधाई !
मंगलवार, 4 सितम्बर 2012
जीवन शैली रोग मधुमेह :बुनियादी बातें
जीवन शैली रोग मधुमेह :बुनियादी बातें
यह वही जीवन शैली रोग है जिससे दो करोड़ अठावन लाख अमरीकी ग्रस्त हैं और भारत जिसकी मान्यता प्राप्त राजधानी बना हुआ है और जिसमें आपके रक्तप्रवाह में ब्लड ग्लूकोस या ब्लड सुगर आम भाषा में कहें तो शक्कर बहुत बढ़ जाती है .इस रोगात्मक स्थिति में या तो आपका अग्नाशय पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन हारमोन ही नहीं बना पाता या उसका इस्तेमाल नहीं कर पाता है आपका शरीर .
पैन्क्रिअस या अग्नाशय उदर के पास स्थित एक शरीर अंग है यह एक ऐसा तत्व (हारमोन )उत्पन्न करता है जो रक्त में शर्करा को नियंत्रित करता है और खाए हुए आहार के पाचन में सहायक होता है .मधुमेह एक मेटाबोलिक विकार है अपचयन सम्बन्धी गडबडी है ,ऑटोइम्यून डिजीज है .
फिर दोहरा दें इंसुलिन एक हारमोन है जो शर्करा (शक्कर )और स्टार्च (आलू ,चावल ,डबल रोटी जैसे खाद्यों में पाया जाने वाला श्वेत पदार्थ )को ग्लूकोज़ में तबदील कर देता है .यही ग्लूकोज़ ईंधन हैं भोजन है हरेक कोशिका का जो संचरण के ज़रिये उस तक पहुंचता रहता है ..
बहुत अच्छी पोस्ट इस पोस्ट के लिए शिवम् मिश्रा जी को बधाई हो । मेरे ब्लॉग पर भी पधारे - http://gyaan-sansaar.blogspot.com/
जवाब देंहटाएंबढ़िया बुलेटिन...
जवाब देंहटाएंआभार शिवम् जी.
अनु
शर्मा जी ,
जवाब देंहटाएंनमस्कार !
आप से अनुरोध है आगे से कृपया पोस्ट पर पोस्ट के संबंध मे ही कमेन्ट दें आप खुद ही देखिये आपने जितना कुछ यहाँ लिखा है क्या उस का इस पोस्ट से कोई मतलब है !?
मैं समझ सकता हूँ बाकी जगहों पर आप शायद ऐसा ही करते आए हो पर हर जगह एक सा माहौल तो जाहिर है होता नहीं है !
स्नेह बनाएँ रखें!
सादर
रोचक लिंक्स
जवाब देंहटाएंवाह पेंसिल के विषय में इतनी सारी जानकारियां मेरे लिए बिल्कुल नई रहीं । बहुत ही कमाल की बात कही आपने । सहेजनीय संग्रहणीय पन्ना ।आभार शिवम भाई
जवाब देंहटाएं