Pages

शुक्रवार, 13 जुलाई 2012

प्लस ३७५ कहीं माइनस न कर दे ... सावधान - ब्लॉग बुलेटिन

प्रिय ब्लॉगर मित्रो 
प्रणाम !

आज अपनी आदत अनुसार जब नेट पर समाचार पढ़ रहा था तो इस आलेख पर निगाह गयी ... इस मे लिखा है कि जब आप +375 कोड से शुरू होने वाले नंबर से मिस कॉल प्राप्त करने पर वापस कॉल करते है तो आप अश्लील आवाजें और बातचीत सुनेंगे।
पिछले कुछ दिनों में भारत के बहुत से मोबाइल यूजर्स ने सूचित किया है कि उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय कोड +375 से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय नंबर से मिस कॉल मिला है।
मिस कॉल का जवाब देने के लिए परेशान न हो क्योंकि यह धोखेबाजों का पैसा कमाने का नया तरीका है। जब आप +375 कोड से शुरू होने वाले नंबर पर वापस कॉल करते हैं तो आपको अश्लील आवाजें तथा बातचीत सुनाई देगी तथा आपका सर्विस प्रदात्ता आपके खाते से 15 से 20 रुपये तक काट लेगा।
इस साल की जनवरी में वोडाफोन को ऐसी ही शिकायतें मिली थी तथा उसने देश में अपने ग्राहकों से ऐसी कॉल्स को नजरअंदाज करने को कहा था। वोडाफोन ने एक बयान में कहा, हम अपने ग्राहकों से गुजारिश करते है कि कृपया ऐसे कॉल्स को नजरअंदाज करें तथा उन नंबरों पर वापस कॉल न करें। ऐसे कॉल को पाने के मामले में, हम ग्राहकों से निवेदन करते है कि वे कस्टमर केयर को कॉल करें तथा हमें ऐसे नंबरों के बारे में सूचित करें।
पिछली बार जब भारत में मोबाइल यूजर्स को अंतरराष्ट्रीय नंबरों से कॉल मिले थे, ये लॉटरी की धोखाधड़ी से संबंधित थे। ऐसी भी अफवाहें है जिनमें कहा गया है कि यदि आप ऐसे नंबरों पर वापस कॉल करते हैं तब आपके फोन में स्टोर किया गया डाटा और सूचनाएं कॉपी या चुरा ली जाएंगी लेकिन यह संभव नहीं है।
इस मिस कॉल धोखाधड़ी के पीछे धोखेबाजों के द्वारा अपनाई गई रणनीति सरल है, पहले वे टेलीकॉम प्रदात्ता से प्रीमियर-दर नंबर लेते हैं तथा फिर पहले से न सोचे गए लोगों को मिस कॉल देते हैं। कॉल वापस के रूप में, वे उच्च प्रभार का भुगतान करते है तथा पैसे का एक भाग धोखेबाजों के खाते में चला जाता है, जो कि प्रीमियर नंबर लेते हैं। भारत में यह नए तरह की धोखेबाजी है लेकिन यूरोपियन तथा पश्चिमी देश इससे एक दशक से भी ज्यादा समय से भुक्तभोगी है।

अब फोन पर जवाब देने से पहले या किसी मिस कॉल का जवाब देने से पहले एक बार नंबर जरूर देख लीजिएगा ठीक से ... नहीं तो आपको भी घाटा उठाना पड़ सकता है ... फिर मत कहिएगा कि हमने बताया नहीं !

सादर आपका 
  

----------------------------------------------------------------------------

जो हुक्म 

इन के हिसाब से नहीं 

कौन ... आप और हम 

कब गाया जाये ?

कौन कौन लेगा ?

अलविदा 

अच्छा 

दो पत्तियाँ ... नाजुक नाजुक उँगलियाँ 

कम से कम यह तो हिन्दी मे लिखा होता ज्ञानी जी 

तो फिन इंसान कौन रहेगा ... बिडू 

हम हम है ... बाकी पानी कम है ... जानी ...

कहीं से भी आई ... आके क्या पाई ???

सही सलाह 

जरूर दिखाइए ... हम सब मूक दर्शक ही तो है 

कभी सोचा नहीं इस बारे मे ... सच मे 

फुदकती रहे 

 अहसान मानिए 

तो चकोर भी होगा 

हम्म 

क्या दिखाता है 

अरे वाह ... 

कैसे ?

कहाँ मिला ?

आपको कहाँ मिले ?

और हमारा क्या ?

----------------------------------------------------------------------------

अब आज्ञा दीजिये ...
 
जय हिंद !!

25 टिप्‍पणियां:

  1. हमरा ठीहा इहाँ लगाने खातिर बहुतै धन्निबाद ,शिवम् भाई !

    जवाब देंहटाएं
  2. पैसा काटने वाले नम्बर, अश्लील बातें करने वाले नम्बर - इन दोनों को ही ब्लॉक करने का प्रावधान सभी फ़ोन कम्पनियों द्वारा स्वतः ही प्रदान करना चाहिये।

    जवाब देंहटाएं
  3. बढ़िया जानकारी से शुरुआत बुलेटिन की ...और सुंदर लिंक्स भी ...
    सार्थक बुलेटिन है |और मेरे लिये खुशी की बात कि मेरी कविता यहाँ अ‍पनी उपस्थिती दर्ज करा रही है ...!!
    बहुत आभार शिवम भाई...!!

    जवाब देंहटाएं
  4. हमारे लिए किए गए आपके परिश्रम को नमन। क्‍या पढें, क्‍या न पढें - यह तय करने में सवेरे-सवेरे बडी मददकर दी आपने।

    मेरे ब्‍लॉग को शामिल करने के लिए अतिरिक्‍त धन्‍यवाद और आभार।

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत बढ़िया बुलेटिन शिवम जी.
    बेहतरीन लिंक्स..
    शुक्रिया
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  6. हम हम है ... बाकी पानी कम है ... जानी ...

    वाह वाह आनंद आ गया ... पोस्ट को शामिल करने के लिए शिवम् भाई आभार...

    जवाब देंहटाएं
  7. गजब की जानकारी जुटाते हैं जी मिसर जी । लिंक सब एकदम कमाल धमाल है , बहुत ही बढियां सजाए हैं बुलेटिन ।

    जवाब देंहटाएं
  8. अच्‍छे अच्‍छे लिंक्‍सों से सजा बुलेटिन ..
    ठग किसी भी माध्‍यम का उपयोग कर लेते हैं ..
    आम जनता सावधानी बरते भी तो कहां कहां ?

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत-बहुत आभार मिश्रा जी ...
    आपके स्नेह के लिए !
    खुश रहें!

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत खूबसूरत लिंक संयोजन्।

    जवाब देंहटाएं
  11. हम तो मिस कॉल देने वालों को लीचर समझते थे,मगर ये तो बड़े चालू निकले!

    जवाब देंहटाएं
  12. अच्छा बुलेटिन निकलते हैं मिश्रा जी
    आभार !

    जवाब देंहटाएं
  13. मेरी पोस्ट को अपनी चर्चा में शामिल करने के लिए धन्यवाद ! हम तो किसी के भी ऐसे मिस कॉल का जवाब नहीं देते है जो बस मिस कॉल हो और नंबर हमरे मोबाइल डायरी से बाहर का हो तो कभी भी नहीं :)

    जवाब देंहटाएं
  14. यहाँ तो ऐसी काल्स को ब्लाक किया जा सकता है.
    बढ़िया बुलेटिन है.

    जवाब देंहटाएं
  15. khud ko shivam jee ke site pe dekh kar khushi hotee hain... shandar links ke saath khud ko pakar kisko na achchha lage:)
    dhyan rakhunga bhai sahab... is no. ka:)

    जवाब देंहटाएं
  16. बढिया जानकारी मिली, इन पर फ़ोन कंपनियों द्वारा स्वयं प्रतिबंध लगाने की व्यवस्था की जानी चाहिये. शुभकामनाएं.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  17. बहुत ही बेहतरीन और प्रशंसनीय प्रस्तुति....


    जयपुर दर्पण
    पर भी पधारेँ।

    जवाब देंहटाएं

बुलेटिन में हम ब्लॉग जगत की तमाम गतिविधियों ,लिखा पढी , कहा सुनी , कही अनकही , बहस -विमर्श , सब लेकर आए हैं , ये एक सूत्र भर है उन पोस्टों तक आपको पहुंचाने का जो बुलेटिन लगाने वाले की नज़र में आए , यदि ये आपको कमाल की पोस्टों तक ले जाता है तो हमारा श्रम सफ़ल हुआ । आने का शुक्रिया ... एक और बात आजकल गूगल पर कुछ समस्या के चलते आप की टिप्पणीयां कभी कभी तुरंत न छप कर स्पैम मे जा रही है ... तो चिंतित न हो थोड़ी देर से सही पर आप की टिप्पणी छपेगी जरूर!