नमस्कार
साथियो,
आज
आपके सामने हाइकु कविता के साथ एक किया गया एक प्रयोग प्रस्तुत कर रहे हैं. हाइकु मूल
रूप से जापानी कविता है. यह तीन पंक्तियों में लिखी जाती है. हिन्दी हाइकु के लिए पहली
पंक्ति में 5 अक्षर, दूसरी में 7 अक्षर और तीसरी
पंक्ति में 5 अक्षर होते हैं. इस तरह कुल 17 अक्षरों की कविता का नाम हाइकु है. यह अनेक भाषाओं में लिखे जाते हैं. इनमें
वर्णों या पदों की गिनती का क्रम अलग-अलग हो सकता है किन्तु तीन पंक्तियों का नियम
सभी में अपनाया जाता है.
हिन्दी
हाइकु नियम का पालन करते हुए प्रयोग के रूप में हाइकु कविता के सम्मिलित रूप को एक
कविता की तरह बनाया है. संभवतः आपको पसंद आएगा.
++
उन दिनों की
ये बात है जबकि
दिल था नादाँ.
.
तितली बन
उड़ता रहता था
दिन औ रात.
.
परियों संग
सैर आसमान की
मज़ेदार सी.
.
नहीं थी चिंता
कल की और न था
डर आज का.
.
छोटी मगर
दुनिया थी हसीन
यार-दोस्तों की.
.
उन दिनों की
ये बात है जबकि
तुम मिले थे.
.
एहसास था
वो अपनेपन का
कुछ मीठा सा.
.
ख़ामोश लफ़्ज़
दिल से दिल तक
राह बनाते.
.
बस गए थे
मुझ में तुम ऐसे
ज्यों धड़कन.
.
नहीं था पता
बदलेगा ख़्वाब में
ये अफ़साना.
++++++++++
पसंद आया। बहुत सुन्दर।
जवाब देंहटाएंबढ़िया प्रयास राजा साहब |
जवाब देंहटाएंआनन्दित हुआ...
जवाब देंहटाएंआभार...
सादर
वाह ... बहुत खूब ...
जवाब देंहटाएंहाइकू और रचना भी साथ ... सोने पे सुहागा ... अच्छा लगा ये प्रयोग आपका ... आभार मेरी रचना को स्थान देने के लिए आज ...
सुंदर संकलन, धन्यवाद!
जवाब देंहटाएं