नमस्कार
साथियो,
गुजरात
के टोपी विवाद के बाद उत्तर प्रदेश में भी टोपी को विवाद बनाया जा रहा है. कबीरदास
की पाँच सौवीं पुण्यतिथि के अवसर पर प्रधानमंत्री के मगहर भ्रमण को लेकर होने वाली
तैयारियों एवं अन्य स्थितियों का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ वहाँ पहुँचे. मगहर में बनी कबीरदास की मजार में पहुँचने पर योगी जी को टोपी
पहनाने की कोशिश की गई. योगी जी ने टोपी पहनने से इंकार कर दिया. इसके बाद भी उस
टोपी को उनको पकड़ाने का प्रयास किया जाता रहा. मीडिया को जैसे इसी मौके की तलाश
थी. अब उसके लिए देश भर से, उत्तर प्रदेश से सारे मुद्दे समाप्त हो गए हैं. सभी
जगह एकमात्र मुद्दा योगी जी का टोपी न पहनना बना हुआ है.
मगहर
में जिन कबीरदास जी के अंतिम संस्कार को लेकर हिन्दू-मुस्लिम विवाद हुआ था और कहते
हैं कि इस विवाद के बाद कबीरदास जी के पार्थिव शव के स्थान पर फूल ही मिले,
जिन्हें हिन्दू-मुस्लिम ने आपस में बाँट कर अपने-अपने धार्मिक तरीके से उनका अंतिम
संस्कार किया. मगहर में आज भी दोनों धर्मों के प्रतीक एक स्थल पर बने हुए हैं. 27 एकड़
में फैले इस समाधि स्थल में कबीरदास की आदमकद प्रतिमा ने बरबस ध्यान आकर्षित करती
है. एक तरफ मजार कबीर साहब की इबारत लिखी इमारत थी, जो अपने आपमें स्पष्ट संकेत दे रही थी इस्लामिक मजहबी होने का. इस इमारत के
भीतर दो मजारें, एक कबीरदास की तथा दूसरी उनके बेटे की
बताई जाती है. इसी इमारत के दूसरी तरफ एक छोटी सी दीवार पार करने पर बनी इमारत के प्रवेशद्वार
पर सदगुरु कबीर समाधि का लिखा होना और भीतर कबीर की मूर्ति का
होना उसके स्वतः ही हिन्दू धर्मावलम्बियों के होने के संकेत देती है. इस विस्तृत समाधि
प्रांगण के एक तरफ पुस्तकालय, दूसरी तरफ कबीर साहित्य विक्रय
हेतु उपलब्ध है.
लेखक
ने स्वयं मगहर में इस स्थान का भ्रमण किया है. एक प्रांगण में दो धर्मों, मजहबों की इमारतों को अलग-अलग रूपों में देखने के बाद जहाँ एक तरफ ख़ुशी का
एहसास हुआ वहीं मन में एक खटका सा भी लगा कि क्या मुसलमानों ने कबीर को वर्तमान में
अपने मजहब का नहीं माना है? क्या मुसलमानों में कबीर-साहित्य
के प्रति अनुराग नहीं है? हिन्दू धर्म के साथ-साथ इस्लाम की आलोचना
करने वाले कबीर को क्या वर्तमान मुसलमानों ने विस्मृत कर दिया है? दोनों इमारतों की स्थिति, वहाँ आने वाले लोगों की स्थिति,
दोनों तरफ की व्यवस्थाओं को देखकर, दोनों इमारतों
में सेवाभाव से कार्य करने वालों को देखकर लगा कि आज के समय में कबीर भी धार्मिक विभेद
का शिकार हो गए हैं. वो और बात रही होगी जबकि उनके अंतिम संस्कार के लिए आपस में हिन्दू-मुस्लिम
में विवाद पैदा हुआ होगा किन्तु मगहर में स्थिति कुछ और ही दिखाई पड़ी. इस्लामिक इमारत
के नीचे मजार के रूप में कबीर नितांत अकेलेपन से जूझते दिखाई दिए. जहाँ बस एक इमारत,
एक सेवादार, नाममात्र को रौशनी और चंद हरे-भरे
पेड़-पौधे उनके आसपास हैं. किसी समय में तत्कालीन सामाजिक विसंगतियों पर बेख़ौफ़ होकर
बोलने वाले कबीर आज इस विभेद पर गहन ख़ामोशी ओढ़े लेटे दिखे. उस स्थल को और बेहतर
बनाने, कबीरदास की स्वीकार्यता मुस्लिमों में भी बनाने, कबीरदास के साहित्य का
प्रचार-प्रसार मुस्लिमों के बीच करने के बजाय वहाँ के सेवादार आने वाले को टोपी
पहनाने को आतुर दिखे.
++++++++++
सुन्दर कबीर बुलेटिन।
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंहिन्दू कहें मोहि राम पियारा, तुर्क कहें रहमाना,
जवाब देंहटाएंआपस में दोउ लड़ी-लड़ी मुए, मरम न कोउ जाना।
------------
तन को जोगी सब करें, मन को बिरला कोई।
सब सिद्धि सहजे पाइए, जे मन जोगी होइ।
बहुत अच्छी बुलेटिन प्रस्तुति
सादर आभार
जवाब देंहटाएंमन मथुरा दिल द्वारका, काया काशी जाति।
दसवां द्वार है देहुरा तामें जोति पिछांणि ।
कबीर तो निर्गुण निराकार को मानते थे फिर उन पर द्वंद्व क्यों? पर राजनीति में शायद सब कुछ जायज
है। उत्तम संकलन🙏🙏🙏🙏
काशी जाणि
हटाएंनमस्ते राजा कुमारेन्द्र सेंगर जी! संत कबीरजी पर चिंतनीय बुलेटिन. चैतन्यपूजा का आलेख 'नेताओं की फकीरी' को बुलेटिन में प्रस्तुत करने के लिए आपको धन्यवाद. वेबसाइट में तकनीकी बदलाव हो रहे थे इसलिए आपकी टिपण्णी को उत्तर देने में काफी देर हुई.
जवाब देंहटाएंसादर
मोहिनी पुराणिक