Pages

गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016

कहाँ से चले थे कहाँ आ गये हैं - ब्लॉग बुलेटिन

नमस्कार दोस्तो,
आज के हालात पर स्व-रचित कविता आपके समक्ष.

पड़े थे खण्डहर में पत्थर की मानिन्द 
उठाकर हमने सजाया है,
हाथ छलनी किये अपने मगर
देवता उनको बनाया है।
पत्थर के ये तराशे बुत
हम को ही आँखें दिखा रहे हैं,
कहाँ से चले थे कहाँ आ गये हैं।

बदन पर लिपटी है कालिख
सफेदी तो बस दिखावा है,
भूखे को रोटी, हर हाथ को काम
इनका ये प्रिय नारा है।
भरने को पेट अपना ये
मुँह से रोटी छिना रहे हैं,
कहाँ से चले थे कहाँ आ गये हैं।

सियासत का बाजार रहे गर्म
कोशिश में लगे रहते हैं,
राम-रहीम के नाम पर उजाड़े हैं जो
उन घरों को गिनते रहते हैं।
नौनिहालों की लाशों पर गुजर कर
ये अपनी कुर्सी बचा रहे हैं,
कहाँ से चले थे कहाँ आ गये हैं।

आइये ऐसे माहौल में आनंद उठाने की कोशिश करें, आज की बुलेटिन का.

++++++++++














4 टिप्‍पणियां:

  1. सियासत ही बहुत की रोजी रोटी है
    सटीक रचना के साथ सार्थक बुलेटिन प्रस्तुति हेतु आभार!

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर कविता और सुन्दर बुलेटिन प्रस्तुति सेंगर जी ।

    जवाब देंहटाएं
  3. कहाँ से चले थे कहाँ आ गये हैं...चिंतनशील कविता| सार्थक सूत्रों की बधाई के साथ आभार !

    जवाब देंहटाएं

बुलेटिन में हम ब्लॉग जगत की तमाम गतिविधियों ,लिखा पढी , कहा सुनी , कही अनकही , बहस -विमर्श , सब लेकर आए हैं , ये एक सूत्र भर है उन पोस्टों तक आपको पहुंचाने का जो बुलेटिन लगाने वाले की नज़र में आए , यदि ये आपको कमाल की पोस्टों तक ले जाता है तो हमारा श्रम सफ़ल हुआ । आने का शुक्रिया ... एक और बात आजकल गूगल पर कुछ समस्या के चलते आप की टिप्पणीयां कभी कभी तुरंत न छप कर स्पैम मे जा रही है ... तो चिंतित न हो थोड़ी देर से सही पर आप की टिप्पणी छपेगी जरूर!