Pages

सोमवार, 15 अगस्त 2016

ब्लॉग बुलेटिन का स्वतंत्रता दिवस विशेषांक

प्रिय ब्लॉगर मित्रों,
प्रणाम |


सब से पहले ब्लॉग बुलेटिन टीम की ओर से आप सभी को ७० वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं|

आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले पर तिरंगा फहराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. यहां से करीब पौने दो घंटे तक प्रधानमंत्री ने भाषण दिया. पीएम मोदी ने यहां से ऐलान किया कि देश आतंकवाद के सामने नहीं झुकेगा और कहा कि बलूचिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की जनता ने अपने खिलाफ हो रहे अत्याचार के मुद्दों को उठाने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है.
लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए 90 मिनट के अपने भाषण में प्रधानमंत्री कश्मीर घाटी के हालात पर कुछ नहीं बोले. उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवादियों को महिमामंडित करने और भारत में लोगों के मारे जाने की खुशी मनाने का आरोप लगाया. अपनी खास पहचान बने आधी आस्तीन के कुर्ते और राजस्थानी पगड़ी पहने मोदी ने 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने भाषण के अधिकतर हिस्से में अपनी सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश किया और खासतौर पर अर्थव्यवस्था की गति बढ़ाने में, कारोबार करना सुगम बनाने में और गरीबों तथा किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाओं में सरकार के कार्यों का ब्योरा पेश किया.

ये हैं उनके भाषण की मुख्य 15 बातें
  1. प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान पर निशाना साधा, कहा- वे हम पर हमला करने वाले आतंकवादियों का महिमामंडन करते हैं, जबकि भारत पेशावर में आतंकी हमले में बच्चों के मारे जाने पर रोया था.
  2. देश आतंकवाद और चरमपंथ को सहन नहीं कर सकता, युवा हिंसा को त्यागें और मुख्यधारा में लौटें.
  3. प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन में 20 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की.
  4. जितना प्रयास मुझसे होगा करता रहूँगा, गरीब की थाली को महँगी नहीं होने दूंगा.
  5. पहले पासपोर्ट पाने के लिए अगर सिफारिश नहीं है तो चार-छह महीने यूं ही चले जाते थे. आज हफ्ते-दो हफ्ते में पासपोर्ट पहुंचा दिया जाता है.
  6. हमने आधार को सरकारी योजनाओं से जोड़ा, बिचौलियों को बाहर किया और बचे हुए पैसे जरूरतमंद के खातों तक पहुंचाने का काम किया.
  7. पिछले 60 वर्षों में 14 करोड़ एलपीजी कनेक्शन दिए गए जबकि 60 सप्ताह में चार करोड़ नए एलपीजी कनेक्शन दिए गए.
  8. ग्रामीण सड़कों का निर्माण एक दिन में 70. 75 किलोमीटर से बढ़कर एक दिन में सौ किलोमीटर हो गया है.
  9. हमने मुद्रास्फीति दर को 6 फीसदी से उपर नहीं जाने दिया जबकि पूर्व सरकार में यह दस फीसदी तक पहुंच गयी थी.
  10. प्रधानमंत्री ने कहा कि 18,000 बिजली रहित गांवों में से 10,000 गांवों में बिजली पहुंची.
  11. गन्ना किसानों का 99.5 प्रतिशत विगत बकाया चुकाया जा चुका है, इस सत्र में बिके 95 प्रतिशत गन्ने का भुगतान किसानों को किया जा चुका है.
  12. काम का दायरा जितना बढ़ेगा, रोजगार की संभावना उतनी बढ़ेंगी. हम इसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
  13. हमारी सामाजिक एकता सर्वाधिक महत्वपूर्ण है, जाति, संप्रदाय के नाम पर विभाजन देश को नुकसान पहुंचाता है. इन सबसे उपर उठने की आवश्यकता है.
  14. चाहे जातिवाद हो या छुआछूत हो, सदियों पुरानी सामाजिक बुराइयों से निपटने के लिए सख्त एवं ‘संवेदनशील’ रूख की आवश्यकता है.
  15. सुराज्य के लिए सुशासन भी जरूरी है. अब ग्रुप सी और ग्रुप डी के 9000 पदों पर इंटरव्यू की प्रक्रिया नहीं होगी. सिफारिश की जरूरत नहीं होगी.
 
सादर आपका
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

वेश वाणी भेद तज कर हो तिरंगा सर्वदा ...

मन जाना राष्ट्रीय पर्व का

हे वीर शहीदों (देशभक्ति गीत)

~कैसी आजादी ~

आज़ादी जिम्मेदारी भी है ।

एक खयाल आजाद एक खयाल गुलाम एक गुलाम आजाद एक आजाद गुलाम

तिरंगे को सच्ची सलामी अभी बाकी है

एक शपथ-स्वतंत्रता दिवस के लिए

आज़ादी....!

७० वां स्वतंत्रता दिवस

बच सकेगी हमारी स्वतंत्रता है।

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ 
अब आज्ञा दीजिये ... 
 
जय हिन्द !!! 

11 टिप्‍पणियां:

  1. ब्लाग बुलेटिन मंडली के सभी सक्रिय सदस्यों और चिट्ठों की दुनियाँ से जुड़े चिट्ठाकारों पाठको और सभी भारतवासियों को आजादी के दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं । आज का बुलेटिन बहुत मेहनत से शिवम जी ने तैयार कर पेश किया है उसकी भी बधाई और हमेशा की तरह 'उलूक' की बकबक 'एक खयाल आजाद एक खयाल गुलाम एक गुलाम आजाद एक आजाद गुलाम' को स्थान देकर सम्मान देने के लिये शुभम जी को आभार भी ।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत आभार शिवम जी हमारी पोस्ट शामिल करने के लिए...स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएँ सभी को.. साथ ही बधाई आपको प्रधानमंत्री जी के भाषण के मुख्य अंश उद्धृत करने के लिए|

    जवाब देंहटाएं
  3. भारत की आज़ादी का जश्न सभी देश वासियों को मुबारक हो ... स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ .. आभार मेरी रचना को आज स्थान देने का ...

    जवाब देंहटाएं
  4. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाओ के साथ ढेर सारी बधाई😊
    हमारी पोस्ट को शामिल करने के लिए आभार |

    जवाब देंहटाएं
  5. सभी भारतवासियों को 70वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ। जय हिन्द। जय भारत।।
    सार्थक और बेहतरीन बुलेटिन शिवम् भईया। 😄

    जवाब देंहटाएं
  6. नमन आप को...
    आप का ब्लौग देशप्रेमियों को एक जजबा देता है...
    मेरी ओर से....
    आप सभी व
    सभी भारतवासियों को 70वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ। जय हिन्द। जय भारत।।

    जवाब देंहटाएं
  7. स्वतंत्रता दिवस विशेषांक के साथ सार्थक बुलेटिन प्रस्तुति हेतु आभार!
    जय हिन्द

    जवाब देंहटाएं
  8. सुंदर चिट्ठे सुंदर बुलेटिन। मोदी जी के भाषण का सार दे दिया धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं

बुलेटिन में हम ब्लॉग जगत की तमाम गतिविधियों ,लिखा पढी , कहा सुनी , कही अनकही , बहस -विमर्श , सब लेकर आए हैं , ये एक सूत्र भर है उन पोस्टों तक आपको पहुंचाने का जो बुलेटिन लगाने वाले की नज़र में आए , यदि ये आपको कमाल की पोस्टों तक ले जाता है तो हमारा श्रम सफ़ल हुआ । आने का शुक्रिया ... एक और बात आजकल गूगल पर कुछ समस्या के चलते आप की टिप्पणीयां कभी कभी तुरंत न छप कर स्पैम मे जा रही है ... तो चिंतित न हो थोड़ी देर से सही पर आप की टिप्पणी छपेगी जरूर!