सभी ब्लॉगर मित्रों को राम राम....
आज
भाई किंशुक की नज़र से प्रेम को देखने का प्रयास.....
बर्फ से शहर के लिए
-----------------------------
उन
शहरों पर पुरानी धुंध लौटती है
एक बर्फ है जो रोज जम रही है
सूरज उसे सख्त करता जाता है /
दिन एक ख्याल है
रात की नींद के लिए
वे पिंजरों को घर कहते हैं
कांक्रीट से लबरेज सलाखों के बीच
हर ह्रदय बर्फ का ही रियाज करता है
रात की नींद के लिए
वे पिंजरों को घर कहते हैं
कांक्रीट से लबरेज सलाखों के बीच
हर ह्रदय बर्फ का ही रियाज करता है
एक पल को कविता उठती है
और सच का आकाश
धूप सा चमकता है
इधर
शहर व्यस्त रहता है
सर्दी बिलौने में
और सच का आकाश
धूप सा चमकता है
इधर
शहर व्यस्त रहता है
सर्दी बिलौने में
जब एक स्त्री में प्रेम पक रहा था
वह बिछौने की तरह इस्तेमाल होना सीख रही थी
पिंजरों के भीतर प्रेम देह कुरेदता है
बर्फ घनीभूत होती है हर परत पर
स्त्री योनियों पर कपड़ो का पर्दा रखती है
बच्चा स्तनों से हिम चूसता है
वह बिछौने की तरह इस्तेमाल होना सीख रही थी
पिंजरों के भीतर प्रेम देह कुरेदता है
बर्फ घनीभूत होती है हर परत पर
स्त्री योनियों पर कपड़ो का पर्दा रखती है
बच्चा स्तनों से हिम चूसता है
ठीक , यह
हम है
एक पुरातन शहर में
ईश्वर से और अधिक हिमपात की प्रार्थना करते हुए /
एक पुरातन शहर में
ईश्वर से और अधिक हिमपात की प्रार्थना करते हुए /
हमारी कविताएँ देखती है हमें दूर आसमान से
देखती है पिंजरे में रमता एक सफेद हिम भालू
जिसके दाँतों में फँसी है एक जिंदा मछली
पिंजरे से गायब है दोनो
स्त्री औ प्रेम
देखती है पिंजरे में रमता एक सफेद हिम भालू
जिसके दाँतों में फँसी है एक जिंदा मछली
पिंजरे से गायब है दोनो
स्त्री औ प्रेम
**** किंशुक शिव*********
एक नज़र आज के बुलेटिन पर
कल की जिक्र कर ...
{ ३२२ } आज नहीं तो कल हो शायद
एक विश्वविद्ध्यालय यह भी तो है !
बालसमुंद एवं सिद्धेश्वर मंदिर : पलारी छत्तीसगढ़
‘तेरे-मेरे दरमियां’ .. (निज़ार कब्बानी)
आज की बुलेटिन में बस इतना ही मिलते है फिर इत्तू
से ब्रेक के बाद । तब तक के लिए शुभं।
बहुत सुन्दर प्रस्तुति ।
जवाब देंहटाएंदमदार कविता पढाई आपने। आभार।
जवाब देंहटाएंदमदार कविता पढाई आपने। आभार।
जवाब देंहटाएंबढ़िया बुलेटिन ... आभार आपका |
जवाब देंहटाएंकिशुंक की कविता सुंदर और साथ ही हमें शामिल करने हेतू आभार किरण
जवाब देंहटाएंशुक्रिया��
जवाब देंहटाएं