यादों की खरोंचें
विकृत चीखें
लाख भूलना चाहो
हथौड़े की तरह यादों का दरवाज़ा पीटती हैं
फिर भी न खोलो
तो कोई बहुत अपना खोलने की कोशिश करता है
तब तक
जब तक पूरी दिनचर्या न बिगड़ जाए !
कोई शुभचिंतक ऐसा नहीं होता
हो ही नहीं सकता
उसकी पुरज़ोर कोशिश ही यही होती है
कि सारे ज़ख्म हरे हो जाएँ
आँखें सूज जाये
नींदें हराम हो जाये …
ऐसे लोगों से एक दूरी ज़रूरी है
जख्मों को हरा रखने का यही तरीका सलीका का लगता है लोगों को.
जवाब देंहटाएंदूरी जख्म खाने वाला बनाये तो कितनी बनाये
जवाब देंहटाएंकुरेदने वालों का काम ही जख्म सूंधना होता है ।
सुंदर बुलेटिन ।
बढ़िया बुलेटिन दीदी ... आपका आभार |
जवाब देंहटाएं