पिछले डेढ महीने से दूर हूँ ब्लॉग से. फेसबुक पर तो थोड़ा बहुत घूमने का मौक़ा मिल जाता था, लेकिन ब्लॉग पर आराम से न पढने का समय मिला, न लिखने का. आप सोचते होंगे कि इसकी वज़ह क्या है. क्या बताऊँ. बस डेढ महीने क़बल वो मेरी ज़िन्दगी में आई. और मुझे ज़रा भी यकीन नहीं था कि मैं उसके चक्कर में इस क़दर मुब्तिला हो जाऊँगा कि न दिन को चैन न रातों को करार.उसके सिवा कोई भी मेरे ख़्यालों में नहीं होता था. जब इंसान इस तरह इश्क़ की गिरफ़्त में होता है तो जितना उसको छिपाने की कोशिश करता है, उतना ही उसे दुनिया को बताने की भी कोशिश करता है. सोचा फेसबुक पर लिखूँ. लिखा भी उसके बारे में. लेकिन इस बिहारी को दुनिया इस क़ाबिल समझती ही नहीं इसकी किसी बात पर कुछ कहा जा सके. बस रिश्ते निभाने के लिये “लाइक” मारकर चलते बने. वैसे भी इन मामलों में हर कोई अपने को बचाकर चलता है.
हालाँकि इसमें मैंने कभी कोई पहल नहीं की. लेकिन शादी-शुदा परिवार वाला आदमी हूँ. इसलिये हमेशा डर लगा रहता था कि कहीं इसकी ख़बर घरवालों को लग गई तो जीना मुश्किल हो जाएगा. एक प्यारी सी बिटिया और बेग़म से नज़रें मिलाते हुये डर लगता था. फ़ोन पर बात करते वक़्त आवाज़ को सम्भालना मुश्किल हो जाता था. कहीं ऐसा न हो कि उसे ख़बर लग जाए.
अपने बहुत क़रीबी दोस्तों को बताया. उन्होंने भी कहा कि जाने दो. जब तक चलता है चलने दो. बात इतनी बढ चुकी है कि बढे हुए क़दमों को लौटाना भी ठीक नहीं. लेकिन वो कहावत है ना कि इश्क़ और मुश्क छिपाए नहीं छिपते. मेरी गैरहाज़िरी, मेरी शकल पर बारह बजे की छाप, सारा भेद खोल देती है. कुछ लोगों ने मेसेज करके पूछा, कुछ ने फ़ोन करके. लेकिन मैं मुस्कुराकर जवाब देता रहा कि कोई बात नहीं. नेताओं की तरह हर इल्ज़ाम और हर सवाल का खण्डन करता रहा. फिर भी अन्दर ही अन्दर डर लगा रहता था कि किसी को पता न चल जाए!
पिछले हफ़्ते जाकर मुझे एहसास हुआ कि एक इंसान के लिये उसका परिवार ही सबकुछ है. मैंने भी उसकी आँखों में आँखें डालकर कहा कि प्लीज़, अब मेरी ज़िन्दगी से तख़्लिया हो जाओ. उसने भी लगता है मेरी ईमानदारी पहचानी और उसे भी लगा कि एक परिवार टूटकर बिखर जाए, इससे बेहतर है कि वो मेरी ज़िन्दगी से बाहर चली जाए.
वो चली गई है मेरी ज़िन्दगी से. लगता है मैं भी लौट पाऊँगा अपने परिवार के पास. बस आप लोगों से यही गुज़ारिश है कि जिस तरह मैं आपके लिये आज की यह 900वीं बुलेटिन लेकर हाज़िर हुआ हूँ उसी तरह लगातार आपकी सेवा करता रहूँ, तो इस ग़रीब के दुआ कीजिये कि कभी मेरी मुलाक़ात उस चली गई महबूबा से नहीं हो. चलते-चलते उस महबूबा का नाम तो आपको बता दूँ – उसका नाम है ‘परेशानी’ और हज़ार शक्लों में वो मेरे सामने आ जाती है. डेढ महीने का साथ ख़त्म हुआ लगता है. यारो सब दुआ करो!
- सलिल वर्मा
इस मौके पर पेश है कुछ चुनिंदा लिंक्स :-
मैं शंकर के समर्थन में
ओ मासूम ज़िन्दगी
हंगामा क्यों है बरपा
श्री मद्भागवतम
यमराज अब तुम्हारा क्या होगा
अनु को मेरे पूरे प्यारके साथ
धूल चेहरे पर थी और मैं आईना साफ़ करता रहा
लफ्ज़ों की छाँव में
हिज्र का मौसम बुरा था
और
पुनर्नवा
पूरी ब्लॉग बुलेटिन टीम की ओर से सभी पाठकों का बहुत बहुत आभार ...ऐसे ही स्नेह बनाए रखें !
बढ़िया लिंक्स व प्रस्तुति , बुलेटिन को धन्यवाद !
जवाब देंहटाएंInformation and solutions in Hindi ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ )
शानदार लिंक्स ! बधाई !
जवाब देंहटाएं900 वी बुलेटिन और सलिल जी की भी सोने पै सुहागा जैसे । बधाई शुभकामनाऐं ।
जवाब देंहटाएंअब पढ़ भी लिया परेशानी की बात की आपने मान भी लिया सलिल भाई झूठ जो क्या बोलेंगे :)
जवाब देंहटाएंरोचक अंदाज़ प्रस्तुतीकरण का ...!!ब्लॉग बुलेटिन की टीम को 900 वीं पोस्ट की हार्दिक बधाई ...!!हृदय से आभार सलिल जी आपने इस अवसर पर मेरी रचना को भी स्थान दिया ...!!पुनः अनेक शुभकामनायें ...!!
जवाब देंहटाएंआज के सूत्र बहुत अच्छे लगे। आपका बहुत आभार। इंशा-अल्लाह आपकी महबूबा आपको हमेशा भूली रहे :)
जवाब देंहटाएंभविष्य में परेशानी न आये , इसी कामना के साथ !!
जवाब देंहटाएंलिंक्स चुनने और मनोयोग से पोस्ट सँवारने में समय और श्रम तुमने लगाया ,आनन्द हम सब ने पाया ! वह सूपनखा (परेशानी )रीझ कर आई थी, खीझ कर लौट चुकी है - निश्चिंत हो जाओ !
जवाब देंहटाएंगलतफहमी मत पालो मेरे भाई .... ये इश्क है ..... पीछा नहीं छुटता .... लेकिन मेरे भाई को रब मिला है ...... मुझे कोई चिंता नहीं ......
जवाब देंहटाएं900 वी बुलेटिन की हार्दिक बधाई ...!!
900000000000000000000000000 के लिए हार्दिक शुभकामनायें
ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ की आपकी यह महबूबा आपको फिर कभी ना मिले ! बहुत सुंदर प्रस्तुति !
जवाब देंहटाएं900 वी बुलेटिन की हार्दिक बधाई … प्रस्तुतीकरण का अंदाज़ बहुत ही रोचक है। ईश्वर से प्रार्थना है "परेशानी" जल्दी न वापस आए, कभी ना आए तो नही कह सकते क्योंकि दुःख - सुख की यही धूप छाँव ही तो जीवन है … लफ़्ज़ों की छांव में... को स्थान देने के लिए शुक्रिया .... बढ़िया लिंक संयोजन
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बधाई ..... अच्छे लिंक्स मिले, आभार
जवाब देंहटाएं#परेशानियां आती-जाती रहती हैं, मित्र.
जवाब देंहटाएंएक शेर है : 'गुज़रते जा रहे हैं मौज-ए-हवादिस से, ग़र आसानियाँ हों ज़िन्दगी दुश्वार हो जाए."
सभी पाठकों और पूरी बुलेटिन टीम को ९०० वीं पोस्ट की हार्दिक बधाइयाँ |
जवाब देंहटाएंऐसे ही स्नेह बनाए रखिए |
सलिल दादा ,
प्रणाम |
बहुत बहुत बधाई भाई,
जवाब देंहटाएंयह लिंक फेसबुक पर मिला सीधे चली आयी
रोचक कहानी पढ़ते-पढ़ते सोच रही थी ये किसके के इश्क में गिरफ्त हो गए
है हमारे सलिल भाई ? अंत सोच के एकदम विपरीत तो यह महबूबा आपकी परेशानी थी :)बहुत मजेदार लगा कहने का यह अंदाज, चलिए अब आप ब्लॉग पर नियमित तो होंगे !
हमें तो पहले ही यकीन था कि आपकी वह महबूबा बेवफा है । छोड़कर जाएगी ही । अब उसे याद करने की बजाय अपने पाठकों को याद करिये जो आपकी पोस्ट का इन्तज़ार कर रहे हैं ।
जवाब देंहटाएं